Sunday, April, 06,2025

पुलिसकर्मियों की मांगों पर गंभीर हुए मुख्यमंत्री मैस भत्ता बढ़ाने पर विचार कर सकती है सरकार !

जयपुर: पुलिसकर्मियों की विभिन्न मांगों को लेकर सरकार ने गंभीरता दिखाई है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सोमवार को गृह विभाग की उच्चस्तरीय बैठक बुलाई, जिसमें पुलिसकर्मियों की लंबित मांगों पर चर्चा की गई। इस बैठक में मुख्य सचिव, एसीएस होम आनंद कुमार, एसीएस वित्त, डीजीपी और शासन सचिव कार्मिक विभाग उपस्थित रहे।

एसीएस होम आनंद कुमार ने बताया कि राजस्थान पुलिस के जवानों और अधिकारियों की ओर से 15 मार्च को होली का बहिष्कार करने की जानकारी मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के संज्ञान में आने के बाद उन्होंने तुरंत इस विषय पर संबंधित अधिकारियों से विचार-विमर्श किया।

सीएम ने निर्देश दिया कि पुलिसकर्मियों की मांगों पर गंभीरता से विचार कर आवश्यक कार्रवाई की जाए। बैठक में अधिकारियों ने बताया कि पुलिसकर्मियों की सेवा संबंधी कई मांगें पिछले 5-6 वर्षों से लंबित हैं। इनमें पदोन्नति, वेतनमान, अवकाश संबंधी मुद्दे शामिल हैं। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने इन सभी बिंदुओं को गंभीरता से सुना और पुलिसकर्मियों की समस्याओं का स्थाई समाधान करने के निर्देश दिए। जिसके बाद पुलिसकर्मियों से संबंधित इन सभी बातों का विभाग स्तर पर परीक्षण करवाकर, एक नवीन परिप्रेक्ष्य में कई परिवर्तन लागू किए जाएंगे। माना जा रहा है कि सरकार जल्द ही मैस भत्ता बढ़ाने और सेवा संबंधी नियमों को लेकर महत्वपूर्ण निर्णय ले सकती है।

कुछ रिटायर्ड पुलिस अधिकारी फैला रहे अनुशासनहीनता

पुलिसकर्मियों की ओर से होली के बहिष्कार से जुड़े मामले में पुलिस मुख्यालय को चौंकाने वाली जानकारी मिली है। डीजीपी यूआर साहू ने आईजी और जिला एसपी को जारी पत्र में कहा कि कुछ रिटायर्ड पुलिस अधिकारी राजस्थान पुलिस में अनुशासनहीनता फैलाने की कोशिश कर रहे हैं। डीजीपी ने बताया कि कुछ असंतुष्ट पुलिस अधिकारी भी इस साजिश में शामिल हो सकते हैं। उन्होंने कहा कि पुलिस होली के बहिष्कार में भी इनकी भूमिका संदिग्ध रही है और मैस बहिष्कार के लिए भी ये लोग पुलिसकर्मियों को उकसा रहे हैं। उन्होंने सभी पुलिस अधिकारियों को सतर्क रहने और इस तरह की अनुशासनहीनता रोकने के निर्देश दिए।

टीकाराम जूली ने डीजीपी के आदेश को बताया अनुचित

नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने पुलिसकर्मियों के बहिष्कार के खिलाफ सरकार की कार्रवाई पर नाराजगी जाहिर की है। उन्होंने कहा कि पुलिसकर्मियों की जायज मांगों को अनदेखा करने के कारण उन्हें होली जैसे महापर्व का बहिष्कार करना पड़ा। लेकिन, सरकार ने डीजीपी के माध्यम से आदेश जारी कर पुलिसकर्मियों को ऐसा करने से रोका। सरकार की हठधर्मिता और कर्मचारियों के हितों की अनदेखी करना उनके संवैधानिक अधिकारों का हनन है।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery