Friday, September, 26,2025

कांस्टेबल भर्ती परीक्षा से पहले राजस्थान पुलिस अलर्ट मोड में

जयपुर: राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा से पहले पुलिस प्रशासन पूरी तरह सतर्क नजर आ रहा है। 13 और 14 सितंबर को होने वाली इस लिखित परीक्षा को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। अभ्यर्थियों को सख्त जांच के बाद ही परीक्षा केंद्र में प्रवेश मिलेगा और उन्हें जांच की सघन प्रक्रिया से गुजरना होगा।

परीक्षा को लेकर जयपुर में भी तैयारियां अंतिम चरण में हैं। जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने मंगलवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सभी थानाधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में डमी अभ्यर्थियों की पहचान, स्ट्रॉन्ग रूम की सुरक्षा, बायोमेट्रिक और रेटिना स्कैनिंग जैसी कड़ी व्यवस्थाओं को लागू करने के निर्देश दिए गए। पुलिस कमिश्नर ने साफ किया कि इस बार परीक्षा में पेपर लीक या किसी भी तरह की गड़बड़ी की कोई संभावना नहीं छोड़ी जाएगी। स्ट्रॉन्ग रूम पर चौकसी बढ़ाई गई है और हर एग्जाम सेंटर पर बायोमेट्रिक व रेटिना स्कैनिंग से ही परीक्षार्थियों की पहचान की जाएगी। वहीं सभी थानाधिकारियों को परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता करने को लेकर दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को भी नियमों का पालन अनिवार्य रूप से करना होगा।

टैबलेट्स पर होंगे एग्जाम, IIT के सहयोग से तैयारी

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड भर्ती परीक्षाओं को अधिक सुरक्षित और पारदर्शी बनाने के लिए अब इन्हें टैबलेट आधारित प्रणाली से कराने की योजना पर तेजी से काम कर रहा है। बोर्ड अध्यक्ष आलोक राज ने बीकानेर कलेक्ट्रेट में 19 से 21 सितंबर तक होने वाली ग्रेड-4 परीक्षा की तैयारियों की समीक्षा के दौरान यह जानकारी दी। भर्ती परीक्षाओं में टैबलेट के प्रयोग के लिए ॥ कानपुर और IIT मद्रास के साथ मिलकर परीक्षण किया जा रहा है। प्रारंभिक चरण में 5 से 10 हजार अभ्यर्थियों की परीक्षा टैबलेट्स पर कराई जाएगी। हालांकि राज्य में ऑनलाइन परीक्षाएं आयोजित करने के लिए लाखों कम्प्यूटरों की आवश्यकता है, लेकिन वर्तमान में केवल 20 हजार कम्प्यूटर ही उपलब्ध हैं, जो मुख्यतः निजी कॉलेजों और स्कूलों में हैं। ऐसे में शुरुआत में 10 से 15 हजार टैबलेट्स की व्यवस्था की जा रही है, जिसे आगे चलकर और बढ़ाया जाएगा।

2163 तकनीशियन पदों के लिए आज से आवेदन

राज्य सरकार ने युवाओं को रोजगार देने की दिशा में कदम उठाते हुए विद्युत निगमों में तकनीशियन-III, ऑपरेटर-II और प्लांट अटेंडेंट-III के 2163 पदों पर सीधी भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया बुधवार से शुरू होगी और 25 सितंबर शाम 5 बजे तक चलेगी। ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने बताया कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में यह निर्णय लिया गया है। राजस्थान राज्य विद्युत उत्पादन निगम में 150 पद, जयपुर विद्युत वितरण निगम में 603 पद, अजमेर विद्युत वितरण निगम में 498 पद और जोधपुर विद्युत वितरण निगम में 912 पद शामिल हैं।

 

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery