Friday, September, 26,2025

10 हजार पदों के लिए 5 लाख से अधिक अभ्यर्थी देंगे एग्जाम

जयपुर: राजस्थान पुलिस कांस्टेबल के 10 हजार पदों पर भर्ती के लिए लिखित परीक्षा 13 और 14 सितंबर को होगी। इस परीक्षा में 5 लाख 24 हजार 740 अभ्यर्थी शामिल होंगे। परीक्षा में पारदर्शिता, गोपनीयता और निष्पक्षता बनाए रखने के लिए पुलिस विभाग ने सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए हैं। सभी परीक्षा केंद्रों को सीसीटीवी से कवर किया गया है, जिनकी निगरानी पुलिस मुख्यालय स्थित कंट्रोल रूम से 24 घंटे की जा रही है।

एडीजी बिपिन कुमार पाण्डेय और वीके सिंह ने पत्रकारों को बताया कि कंट्रोल रूम में प्रशिक्षित आईटी स्टाफ को नियुक्त किया गया है, जो लाइव मॉनिटरिंग कर रहे हैं। सभी परीक्षा केंद्रों पर जैमर लगाए गए हैं ताकि किसी भी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस का उपयोग न हो सके। प्रत्येक अभ्यर्थी को परीक्षा केंद्र में प्रवेश से पहले बायोमेट्रिक जांच और मैनुअल फ्रिस्किंग से गुजरना होगा। प्रवेश द्वार पर एजेंसी प्रतिनिधियों के माध्यम से एचएचएमडी डिवाइस से तलाशी ली जाएगी। किसी भी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस जैसे स्मार्ट फोन, ब्लूटूथ, घड़ी आदि पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। यहां तक कि ड्यूटी में लगे पुलिस अधिकारी और स्टाफ भी मोबाइल नहीं ले जा सकेंगे। लिखित परीक्षा 13 सितंबर को दोपहर 3 से शाम 5 बजे तक केवल द्वितीय पारी में होगी, जिसमें 9 जिलों के 280 परीक्षा केंद्रों में 1 लाख 5 हजार 846 अभ्यर्थी शामिल होंगे। जबकि 14 सितंबर को सुबह 10 से 12 बजे तक पहली पारी में 21 जिलों के 582 परीक्षा केंद्रों पर 2 लाख 9 हजार 987 अभ्यर्थी और दोपहर 3 से शाम 5 बजे तक दूसरी पारी में 21 जिलों के 580 परीक्षा केंद्रों पर 2 लाख 8 हजार 907 अभ्यर्थी शामिल होंगे।

ड्रेस कोड व पहचान पत्र अनिवार्य

अभ्यर्थियों को परीक्षा में शामिल होने के लिए निर्धारित ड्रेस कोड का पालन करना होगा, जिसकी जानकारी प्रवेश पत्र में दी गई है। ड्यूटी में लगे स्टाफ को विशेष पहचान पत्र जारी किए गए है ताकि कोई अनाधिकृत व्यक्ति - परीक्षा केंद्र में प्रवेश न कर सके। परीक्षा में नकल कराने वाले गिरोहों पर नजर रखने और संदेहास्पद गतिविधियों पर कार्रवाई के लिए जिला पुलिस अधीक्षकों को विशेष निर्देश दिए गए हैं।

परीक्षा का शेड्यूल

  • 13 सितंबरः दोपहर 3 से शाम 5 बजे तक, 9 जिलों के 280 केंद्रों पर 1,05,846 अभ्यर्थी
  • 14 सितंबर (सुबह): 10 से 12 बजे तक, 21 जिलों के 582 केंद्रों पर 2,09,987 अभ्यर्थी
  • 14 सितंबर (शाम): 3 से 5 बजे तक, 21 जिलों के 580 केंद्रों पर 2,08,907 अभ्यर्थी

नौ-स्तरीय पैकिंग में प्रश्न पत्र

परीक्षा के दौरान हर परीक्षा केंद्र में सिर्फ दो पुलिसकर्मी ही अंदर मौजूद रहेंगे, जबकि शेष फोर्स बाहर तैनात रहेगी। प्रश्न पत्रों की गोपनीयता बनाए रखने के लिए उन्हें नौ स्तर की पैकिंग में रखा गया है। इनकी सुरक्षा के लिए अस्थायी ट्रेजरी रूम बनाए गए हैं, जो सीसीटीवी से कवर हैं और वहां हथियारबंद सुरक्षाकर्मी तैनात हैं। प्रश्न पत्रों की लोडिंग और अनलोडिंग की प्रक्रिया की वीडियोग्राफी की जाएगी। इसकी ऑनलाइन निगरानी भी मुख्यालय से हो रही है।

नई महिला बटालियनों के लिए भी होगी भर्ती

इस भर्ती में हाल ही में गठित तीन महिला बटालियन अमृता देवी, कालीबाई और पदमिनी देवी के 1500 पदों को भी शामिल किया गया है।

रेलवे चलाएगा 5 विशेष ट्रेनें, रोडवेज में मुफ्त यात्रा

परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए रेलवे 5 विशेष ट्रेनों का संचालन करेगा। इनमें भगत की कोठी, नागौर, सवाई माधोपुर और सांगानेर जैसे रूट शामिल हैं। रेवाडी-सीकर रेल सेवा को अस्थायी रूप से जयपुर तक बढ़ाया गया है। ये ट्रेनें परीक्षा के एक दिन पहले या परीक्षा के दिन चलेंगी और वापसी सेवाएं उसी दिन या अगले दिन उपलब्ध रहेंगी। दूसरी ओर, राजस्थान रोडवेज की ओर से अभ्यर्थियों को परीक्षा के दोनों दिनों में निःशुल्क यात्रा की सुविधा दी जाएगी। इसके लिए प्रवेश पत्र और पहचान पत्र दिखाना अनिवार्य होगा।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery