Friday, September, 26,2025

AI से धरा 'मुन्नाभाई', भतीजे के नाम पर दे रहा था परीक्षा

जयपुर: राजस्थान पुलिस में 10 हजार पदों के लिए आयोजित कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2025 रविवार को पूर्ण हो गई। दो दिन तक चली इस परीक्षा में कुल 5,24,740 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था, जिनमें से 3,76,902 परीक्षार्थी ही परीक्षा में शामिल हुए। इस प्रकार करीब 72% उपस्थिति दर्ज की गई। परीक्षा 13 सितंबर को 9 जिलों के 280 परीक्षा केंद्रों पर और 14 सितंबर को दो पारियों में 582 केंद्रों पर आयोजित की गई।

परीक्षा के दौरान प्रदेश भर के सभी परीक्षा केंद्रों की सीसीटीवी और एआई तकनीक से निगरानी की गई। पुलिस मुख्यालय में वरिष्ठ अधिकारी पूरी परीक्षा की लाइव मॉनिटरिंग करते रहे। एआई आधारित निगरानी प्रणाली और बायोमेट्रिक सत्यापन के चलते जयपुर सहित कई जिलों में 13 फर्जी परीक्षार्थियों को पकड़ा गया। ये सभी किसी अन्य के नाम पर परीक्षा देने पहुंचे थे।

डीसीपी वेस्ट हनुमान प्रसाद मीणा ने बताया कि परीक्षा के दौरान मुरलीपुरा इलाके में परीक्षा देने आया एक मुन्नाभाई एआई तकनीक से पकड़ा गया। पुलिस ने परीक्षा देने के बाद आरोपी युवक को पकड़कर पूछताछ की और बाद में गिरफ्तार कर लिया। आरोपी भूपेंद्र गुर्जर धौलपुर के नादनपुर का रहने वाला है, जो महेश नगर इलाके में रहकर बीएसटीसी के साथ-साथ प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा था। आरोपी भूपेंद्र ने जून माह में भतीजे की जगह बैठकर डीएलएड (बीएसटीसी) की परीक्षा दी थी। उसमें पास भी हो गया और भतीजा धर्मवीर बीएसटीसी कर रहा है। पुलिस ने भतीजे धर्मवीर को भी हिरासत में ले लिया। उससे परीक्षा के संबंध में पूछताछ की जा रही है। भूपेंद्र की जैसे ही बायोमेट्रिक जांच और फोटो का रिकॉर्ड लिया गया, तो सामने आया कि यह परीक्षार्थी पहले जून माह में धर्मवीर बनकर परीक्षा दे चुका है। धर्मवीर बिना परीक्षा दिए ही सवाईमाधोपुर के बौंली स्थित केबीएम टीचर ट्रेनिंग कॉलेज से बीएसटीसी कर रहा है।

सख्त सुरक्षा व्यवस्था

  • सभी परीक्षा केंद्र, स्ट्रॉन्ग रूम और पेपर लाने-ले जाने वाले वाहनों को सीसीटीवी निगरानी में रखा गया।
  • परीक्षा ड्यूटी में लगे स्टाफ को भी मोबाइल फोन से वंचित रखा गया।
  • कोटा में अभ्यर्थियों को कपड़ों के बटन तक काटकर सेंटर में प्रवेश दिया गया।
  • महिला अभ्यर्थियों के झुमके, चूड़ियां, हाथ के धागे और बालों तक की जांच की गई।
  • अलवर में बालों और कानों की तलाशी ली और अजमेर में हाथ के धागे उतरवाए गए।
  • एक मिनट की भी देरी पर कई अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्रों में प्रवेश नहीं दिया गया, जिससे कई परीक्षार्थी गेट से ही लौटने को मजबूर हुए।
  • परीक्षा के बाद रेलवे स्टेशन और बस स्टैंडों पर अभ्यर्थियों की भारी भीड़ देखने को मिली। कई छात्र बसों की खिड़कियों से चढ़ते हुए नजर आए।

श्रीगंगानगर और उदयपुर में तकनीकी चूक, समय रहते किया सुधार

परीक्षा के दौरान रविवार को श्रीगंगानगर और उदयपुर के कुछ केंद्रों पर तकनीकी कारणों से गलत पेपर पहुंच गए, लेकिन समय रहते सही पेपर भेज दिए गए और प्रभावित अभ्यर्थियों को अतिरिक्त समय दिया गया।

 

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery