Tuesday, November, 25,2025

इच्छा, ज्ञान और कर्म एक साथ हों तभी सफलताः पालीवाल

जयपुर: राजस्थान पुलिस अकादमी (आरपीए) में शुक्रवार को उत्कृष्टता के साथ पुलिसिंगः आगे की राह थीम पर राज्य स्तरीय पुलिस सम्मेलन-2025 का आयोजन हुआ। ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों माध्यमों से चले इस सम्मेलन का उद्घाटन पुलिस प्रशिक्षण एवं यातायात डीजी अनिल पालीवाल ने किया। उन्होंने भगवद्गीता के इच्छति-जानति-करोति का महत्व बताया। यानी सफलता तभी मिलती है जब इच्छा, ज्ञान और कर्म एक साथ हों। गृह रक्षा डीजी मालिनी अग्रवाल ने अपराधियों के नई तकनीकों में पारंगत होने का जिक्र करते हुए क्षेत्रीय चुनौतियों से निपटने के लिए अलग-अलग जोनल कॉन्फ्रेंस आयोजित करने की जरूरत बताई। नवीन कानूनों से न्याय प्रक्रिया में क्रांति पहले सत्र में इंटेलिजेंस आईजी प्रफुल्ल कुमार ने नए आपराधिक कानूनों की विस्तार से जानकारी दी। जीरो एफआईआर का प्रावधान लागू हो चुका है, जिसके तहत पुलिस स्वतः संज्ञान लेकर भी केस दर्ज कर सकती है। पूछताछ के लिए बुजुर्गों की आयु सीमा 65 से घटाकर 60 वर्ष की गई है। गंभीर व आदतन अपराधियों को हथकड़ी लगाने की अनुमति दी गई है। अपराध से अर्जित संपत्ति अपने नाम करने पर तीन वर्ष कारावास का प्रावधान जोड़ा गया है।

AI और इंटरनेट ऑफ थिंग्स चुनौती भी, अवसर भी

दूसरे सत्र में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, चैट जीपीटी, डीप फेक और इंटरनेट ऑफ थिंग्स पर चर्चा हुई। एससीआरबी आईजी अजयपाल लाम्बा ने बताया कि दिल्ली पुलिस ने एआई की मदद से 3000 से अधिक गुमशुदा बच्चों को तलाशा है। साइबर अपराध डीआईजी विकास शर्मा ने चेतावनी दी कि अगले दो-तीन वर्ष में एआई का ज्ञान न रखने वाले पुलिसकर्मी पीछे रह जाएंगे। उन्होंने वीआईपी मूवमेंट डेटा चोरी जैसी चुनौतियों से निपटने के लिए एआई प्रशिक्षण को जरूरी बताया।

बच्चों व कमजोर वर्गों की सुरक्षा में नवाचार

तीसरे सत्र में सिविल राइट्स एडीजी लता मनोज कुमार और जयपुर ग्रामीण एसपी राशि डोगरा ने महिलाओं, बच्चों व कमजोर वर्गों के खिलाफ अपराधों पर त्वरित प्रतिक्रिया तंत्र मजबूत करने की रणनीति पर चर्चा की। नए कानून में इन अपराधों के लिए अलग चैप्टर-5 जोड़ा गया है। पोक्सो, ई-बॉक्स जैसे ऑनलाइन टूल, महिला मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में बयान और वूमेन सेफ्टी एम्बेसडर योजना पर जोर दिया गया। चूरू में दलित दूल्हे की बिंदौरी में एसपी व जिला कलेक्टर की उपस्थिति को सामुदायिक पुलिसिंग की अनूठी मिसाल बताया गया।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery