Monday, April, 07,2025

राजस्थान पुलिस की पहली कार्रवाई भूमाफिया जानशेर खान की 12 करोड़ की अवैध संपत्ति जब्त

जयपुर: राजस्थान पुलिस ने बेनामी संपत्ति लेनदेन निषेध अधिनियम 1988 की धारा 24 (3) के तहत अपनी पहली कार्रवाई करते हुए प्रतापगढ़ जिले के आदतन अपराधी जानशेर खान की 12 करोड़ रुपए मूल्य की अवैध संपत्ति को आयकर विभाग की मदद से जब्त कर लिया है। यह संपत्ति 6.74 हेक्टेयर कृषि भूमि के विभिन्न खसरा नंबरों पर स्थित है। आयकर विभाग ने इस मामले में प्रतापगढ़ तहसीलदार और सब-रजिस्ट्रार को निर्देशित किया है कि इन संपत्तियों का ट्रांसफर किसी भी हालत में न हो सके। इनकी संपत्तियों को बेनामी संपत्ति लेनदेन निषेध अधिनियम 1988 की धारा 24 (3) के तहत फ्रीज किया गया है। जानशेर खान ने कई निर्दोष लोगों के साथ धोखाधड़ी करके करोड़ों की संपत्तियां अर्जित की थीं और इन संपत्तियों को अन्य लोगों के नाम पर ट्रांसफर किया था।

मुस्तफा बोहरा को जानशेर और उसके साथियों ने लगातार धमकाकर परेशान किया। आरोप है कि उन्होंने बोहरा से जमीनों की रजिस्ट्री करवा ली थी लेकिन भुगतान नहीं किया और उनका शोषण किया। मुस्तफा बोहरा ने इन परेशानियों से तंग आकर 30 अगस्त 2023 को आत्महत्या करने की कोशिश की। उसके सुसाइड नोट और मृत्यु पूर्व बयान में जानशेर खान का नाम लिया गया था। पुलिस ने 31 अगस्त 2023 को जानशेर और उसके साथियों को गिरफ्तार किया था।

निवर्तमान एसपी ने तैयार किया प्रॉपर्टी का लेखा-जोखा

निवर्तमान एसपी और वर्तमान डीसीपी वेस्ट जयपुर अमित कुमार ने जानशेर की 10 बेनामी प्रॉपर्टियों का लेखा जोखा तैयार किया। 28 दिसंबर 2023 को अमित कुमार ने साक्ष्यों के साथ जॉइंट कमिश्नर आयकर विभाग (बेनामी निषेध) को एक इस्तगासा भेजा था। इस इस्तगासे में यह खुलासा हुआ कि जानशेर ने अपने सहयोगियों बसंती लाल मीणा, राधेश्याम मीणा, सरमथ मीणा और भग्गाराम के नाम पर करीब 12 करोड़ रुपए मूल्य की कृषि भूमि खरीदी थी। यह भूमि खसरा नंबर 466, 501 और 509 के तहत स्थित है और वर्तमान में इन पर जानशेर खान का कब्जा है।

इनकम टैक्स विभाग ने चार लोगों को भेजा नोटिस

इनकम टैक्स द्वारा इन संपत्तियों के संबंध में चार उन लोगों के नाम नोटिस भेजा है, जिनके नाम जानशेर ने संपत्ति दर्ज करवाई थी। इसके तहत बसन्ती लाल मीणा निवासी वार्ड नम्बर 2 अखेपुर, राधेश्याम मीणा पुत्र शंकर लाल निवासी मीनो का मोहल्ला अखेपुर, भग्गाराम मीणा पुत्र वक्ताराम निवासी 35 छोटा थामनिया तहसील अरनोद एवं सरमथ लाल मीणा पुत्र मोहन लाल निवासी सानोती कुल थाना प्रतापगढ़ को नोटिस भिजवाया है।

 

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery