Thursday, January, 29,2026

स्कूल शिक्षा में सुपरविजन को 41 जिलों में नियुक्त होंगे अफसर

जयपुर: मुख्य सचिव वी. श्रीनिवास ने शिक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए कदम उठाया है। उन्होंने शिक्षा संकुल में सोमवार को शिक्षा विभाग के अधिकारियों को एक महत्वपूर्ण बैठक ली। यह बैठक दिल्ली में हुए मुख्य सचिवों के सम्मेलन के बाद की गई है, जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शिक्षा पर निर्देश दिए थे। बैठक में पीएम श्री विद्यालयों को आदर्श बनाने, निगरानी बढ़ाने और अन्य सुधारों पर चर्चा हुई। मुख्य सचिव ने अधिकारियों को साफ निर्देश दिए कि शिक्षा को परिणाम आधारित बनाएं, ताकि बच्चों का भविष्य उज्ज्वल हो। मुख्य सचिव ने पीएम श्री विद्यालयों को प्रदेश का मॉडल बनाने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि इन स्कूलों के पढ़ाई, प्रशासन और सुविधाओं को इतना अच्छा बनाएं कि दूसरे सरकारी स्कूल भी इन्हें अपनाएं। स्कूल परिसर में उपलब्ध जगह और संसाधनों का पूरा इस्तेमाल करने के निर्देश दिए गए।

स्कूल में रात को रुकेंगे अधिकारी

प्रदेश के 41 जिलों में निगरानी को मजबूत करने के लिए संयुक्त सचिव स्तर के अधिकारियों को तैनात किया जाएगा। ये अधिकारी हर जिले के दो-दो पीएमश्री विद्यालयों का गहन निरीक्षण करेंगे। निरीक्षण के दौरान वे स्कूल में रात रुकेंगे और शिक्षकों, छात्रों तथा अभिभावकों से बात करेंगे। इससे स्कूलों की असली स्थिति पता चलेगी। यह काम अगले 15 दिनों में पूरा करना है, उसके बाद समीक्षा बैठक होगी। मुख्य सचिव ने कहा कि पीएम श्री स्कूलों को नजीर बनाकर पूरे प्रदेश में लागू करें। बैठक में पीएम श्री स्कूलों की रैंकिंग, मुख्यमंत्री शिक्षित राजस्थान अभियान, मिशन स्टार्ट, मिड-डे मील, जिला रैंकिंग, प्रबल कार्यक्रम और विद्या समीक्षा केंद्र पर प्रस्तुतियां दी गई। शासन सचिव स्कूल शिक्षा कृष्ण कुणाल ने विभाग के नए कामों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि संयुक्त सचिव स्तर के अधिकारी जिलों में निरीक्षण कर रिपोर्ट देंगे।

छोटी कक्षाओं में मातृभाषा से पढ़ाई कराएं

बैठक में बच्चों की पढ़ाई की गुणवत्ता पर खास ध्यान दिया गया। मुख्य सचिव ने निर्देश दिए कि छोटी कक्षाओं में मातृभाषा से पढ़ाई कराएं, ताकि बच्चे आसानी से समझ सकें। इससे उनकी सीखने की क्षमता मजबूत होगी। अभिभावकों को शिक्षा में जोड़ने पर भी फोकस रहा। अभिभावक शिक्षक बैठकों में पिताओं की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने को कहा गया। अक्सर सिर्फ मां आती हैं, लेकिन पिता की भूमिका से बच्चे की पढ़ाई में सुधार आएगा। बालिकाओं की सुरक्षा के लिए सभी स्कूलों में सुरक्षित शौचालय बनाने के निर्देश दिए गए। यह काम 8 मार्च, 2026 तक पूरा करना है।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery