Tuesday, August, 12,2025

RUHS को दिल्ली एम्स की तर्ज पर रिम्स में कन्वर्ट करेगी सरकार

जयपुर: प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं को नई ऊंचाइयों तक ले जाने की दिशा में बड़ा कदम उठाते हुए दिल्ली एम्स की तर्ज पर राजस्थान में रिम्स (राजस्थान इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज) बनाने की प्रक्रिया को गति दी गई है। राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े ने राजस्थान स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय (आरयूएचएम) एक्ट में महत्वपूर्ण संशोधन को मंजूरी देते हुए अध्यादेश जारी कर दिया है। संशोधन के बाद विधानसभा में विधेयक पारित होने पर राज्य सरकार अब आरयूएचएस के अधीन संचालित मेडिकल कॉलेज, अस्पताल और संस्थाओं को अपने अधीन ले सकेगी। इसके साथ ही आरयूएचएस की फैकल्टी को भी स्क्रीनिंग प्रक्रिया के जरिए राजकीय सेवा में शामिल करने का प्रावधान जोड़ा गया है। सरकार जल्द ही 'राजस्थान इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज एक्ट' विधानसभा में प्रस्तुत करेगी, जिसके बाद जयपुर स्थित आरयूएचएस मेडिकल कॉलेज को दिल्ली एम्स की तर्ज पर उच्चस्तरीय संस्थान के रूप में विकसित किया जाएगा।

आरयूएचएस की संपत्तियां होंगी सरकार के अधीन

संशोधित प्रावधानों के तहत राज्य सरकार अब आरयूएचएस के अधीन कॉलेजों की भूमि, भवन, प्रयोगशालाएं, उपकरण, पुस्तकें और अन्य संपत्तियां अपने अधिकार में ले सकेगी। साथ ही इन कॉलेजों के अधिकारी, अध्यापक और कर्मचारी यदि स्क्रीनिंग समिति द्वारा उपयुक्त पाए जाते हैं और अधिसूचित नियमों की पूर्ति करते हैं, तो वे राज्य सरकार की सेवा में सम्मिलित माने जाएंगे। इधर, आरयूएचएस फैकल्टी की ओर से मांग की जा रही है कि उन्हें स्क्रीनिंग के बिना सीधे रिम्स में समायोजित किया जाए। फैकल्टी का कहना है कि वे वर्षों से चिकित्सा शिक्षा और सेवाओं में योगदान दे रहे हैं, ऐसे में उनके अनुभव और सेवाओं को नजरअंदाज नहीं किया जाना चाहिए।

रिम्सः यूनिवर्सिटी-कम-कॉलेज का मिलेगा दर्जा

संशोधन के बाद राज्य सरकार जल्द ही राजस्थान इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज विधेयक लाने की तैयारी में है। इस विधेयक के तहत आरयूएचएस मेडिकल कॉलेज को एम्स दिल्ली की तर्ज पर विकसित किया जाएगा। कॉलेज को रिम्स के रूप में डेवलप करने के लिए इसे यूनिवर्सिटी-कम-कॉलेज का दर्जा दिया जाएगा, जिससे राजस्थान में चिकित्सा शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं को विश्वस्तरीय बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम होगा। रिम्स के लिए एक समिति का गठन किया गया है, जो दिल्ली और जोधपुर स्थित एम्स का अध्ययन कर रही है, ताकि वहां की संरचना और मॉडल को अपनाया जा सके।

  Share on

Related News

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery