Sunday, April, 06,2025

CM ने सदन में विपक्ष के नेता की तरह भाषण दियाः गहलोत

जयपुर : फोन टैपिंग पर सियासत थमने की बजाय बढ़ती जा रही है। हालांकि कैबिनेट मंत्री डॉ. किरोड़ीलाल मीणा ने पार्टी के सामने गलती स्वीकार कर ली, फिर भी विपक्ष मामले को लेकर सरकार पर हमलावर है। विधानसभा में अब कांग्रेस ने सरकार पर विपक्ष के विधायकों को धमकाने का आरोप लगाया है।

पीसीसी अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि जिन विधायकों ने सदन में सरकार के खिलाफ बोला उन्हें जांच एजेंसियों के जरिए धमकाया जा रहा है। वहीं, पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मामले को लेकर सीएम की चुप्पी और सदन में जवाब नहीं देने की बात करते हुए कहा कि कांग्रेस के समय लगे आरोपों पर सदन में स्वयं ने जवाब दिया था, भजनलाल सदन के नेता हैं, मुख्यमंत्री हैं, गृह मंत्री भी हैं, उनको मेरी तरह बात कहने का भाव क्यों नहीं आया? अगर सीएम स्पष्ट कर देते तो यह हंगामा नहीं होता। वहीं, गहलोत ने सदन में मुख्यमंत्री के राज्यपाल अभिभाषण पर बहस के जवाब को लेकर कहा कि सीएम नेता प्रतिपक्ष की तरह बोले। हमारी सरकार के समय नेता प्रतिपक्ष कटारिया बोलते थे, भजनलाल ने उससे भी आगे बढ़कर भाषण दिया।

विपक्ष को धमकाकर भ्रष्टाचार करना चाहते हैं

डोटासरा ने किशनगढ़ विधायक विकास चौधरी का नाम लेते हुए कहा कि उनके मित्र के घर जाकर जीएसटी के अधिकारीयों की टीम ने धमकी दी। यह सरकार का नया ट्रेंड चला है कि सदन में जो विधायक सरकार की आलोचना करता है, उसे इनकम टैक्स, जीएसटी और ईडी के जरिए धमकाया जा रहा है। ऐसा तो अंग्रेजों के राज में भी नहीं हुआ। डोटासरा ने दावे के साथ सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि प्रतिपक्ष को धमकाकर भ्रष्टाचार करना चाहते हो तो यह चलने नहीं देंगे। उन्होंने किरोड़ी को पार्टी की ओर से दिए नोटिस पर सरकार को घेरते हुए कहा कि किरोड़ीलाल के बयान से पार्टी की छवि को नुकसान हुआ है तो सदन में जवाब दो। सत्ता पक्ष कभी भी सदन को डिस्टर्ब नहीं करता है, लेकिन सत्ता पक्ष ने सदन को डिस्टर्व किया है।

राजस्थान में फोन टैपिंग की परंपरा नहीं

गहलोत ने फोन टैपिंग पर सरकार और सीएम से जवाब की मांग करते हुए कहा कि टेलीफोन टैप की परंपरा राजस्थान में नहीं है। कोई भी अधिकारी टेलीफोन टैप नहीं कर सकता, जब तक कोई ऐटी सोशल एलिमेंट पर शक बना हुआ है या वह राजद्रोह का काम कर रहा है। उस प्रोसेस में होम मिनिस्ट्री से परमिशन लेनी पड़ती है। गहलोत ने किरोड़ी के आरोपों की लेकर कहा कि अगर आउट ऑफ द वे जाकर टेलीफोन टैप किया गया है, तो सरकार ने क्राइम किया है। इसको स्पष्ट कौन करेगा? विधानसभा के बाहर आकर गृह राज्य मंत्री बेढ़म बोल रहे हैं, वो सदन के अंदर क्यों नहीं बोले?

कोर्ट में दिया ओएसडी का बयान भूल रहे गहलोत

गहलोत के आरोपों पर पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने पलटवार करते हुए कहा कि टेलीफोन टैप कैसे होते हैं, सरकार क्या षड्यंत्र रचती है, यह गहलोत से बेहतर कोई नहीं जानता। राठौड़ ने गहलोत और उनके पूर्व ओएसडी के बीच फोन पर हुई बातचीत के ऑडियो की बात करते हुए कहा कि उस ऑडियो में वे इंस्टमेंट नष्ट करने की बात कह रहे हैं। राठौड़ ने कहा कि गहलोत का पूर्व ओएसडी कोर्ट में इकबालिया बयान देता है कि आपके निर्देश पर कई नेताओं के टेलीफोन टैप हुए। सारी बात जनता समझती है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के लोग विधानसभा में सदन के नेता के बोलने पर विरोध कर रहे थे, सदन की गरिमा गिरा रहे थे। आधे से ज्यादा कांग्रेसी विधायक इस हंगामे के पक्ष में नहीं थे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस टुकड़ों-टुकड़ों में बंटी है। यह पार्टी पांच सितारा होटलों में कैद रही, आज इनके पास मुद्दा नहीं है। यह चाय के प्याले में तूफान खड़ा करने की कोशिश कर रहे हैं।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery