Friday, September, 26,2025

धौलपुर व उदयपुर में पकड़े डमी कैंडिडेट्स, व्यवस्थाओं पर सवाल

जयपुर: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से राज्य में रविवार को पटवारी भर्ती परीक्षा-2025 कड़ी सुरक्षा और प्रशासनिक सतर्कता के साथ हुई। इसके बावजूद धौलपुर और उदयपुर में डमी कैंडिडेट के दो मामले सामने आए, जिससे एक बार फिर परीक्षा की व्यवस्थाओं को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं। राज्य के 38 जिलों में बनाए गए 1,030 परीक्षा केंद्रों पर कुल 3,705 पदों के लिए दो पारियों में परीक्षा हुई। परीक्षा में कुल मिलाकर 88.88% उपस्थिति रही, जिसमें पहली पारी में 88.24% और दूसरी पारी में 89.52% अभ्यर्थी उपस्थित रहे। बोर्ड अध्यक्ष मेजर जनरल आलोक राज ने बताया कि परीक्षा के दौरान धौलपुर और उदयपुर में डमी कैंडिडेट के दो मामले सामने आए हैं। यह संदेह जताया जा रहा है कि इन अभ्यर्थियों ने पूर्व में भी किसी और की जगह परीक्षा दी थी। इसके बाद जांच एजेंसियों को तुरंत मामले की सूचना भेजकर इन पर शिकंजा कसने की तैयारी है।

ड्रेस कोड का सख्ती से पालन, जींस पहनने पर भरवाया एफिडेविट

परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा और अनुशासन के लिए कड़े नियम लागू किए गए थे। अभ्यर्थियों को परीक्षा समय से एक घंटे पहले ही बायोमेट्रिक अटेंडेंस और फेस स्कैनिंग के बाद एंट्री दी गई थी। अजमेर और बीकानेर में जींस पहनकर आए परीक्षार्थियों से शपथ पत्र भरवाया गया। वहीं, दौसा और उदयपुर में देरी से पहुंचे कई अभ्यर्थियों को प्रवेश नहीं दिया गया, बावजूद इसके कि वे हाथ जोड़कर मिन्नतें करते रहे। परीक्षा के बाद अभ्यर्थियों को प्रश्न पत्र ले जाने की अनुमति पहली पारी में नहीं दी गई, हालांकि दूसरी पारी के बाद उन्हें प्रश्न पत्र दिया गया।

परीक्षा केंद्र जाते समय सड़क हादसे में पति की मौत, पत्नी घायल

जयपुर में दिल्ली रोड पर बिलीची गांव के पास बाइक और ट्रक की टक्कर में रघुनाथ गुर्जर की मौत हो गई, जबकि उनकी पत्नी मिटू गुर्जर घायल हो गई। वह विद्याधर नगर के नया खेड़ा स्थित परीक्षा केंद्र पर परीक्षा देने जा रही थीं। इसके अलावा बाड़मेर में एक छात्रा ने सीकर से आते समय एक्सीडेंट का हवाला देते हुए परीक्षा में प्रवेश की अपील की, लेकिन नियमों के अनुसार उसे भी अंदर नहीं जाने दिया गया। वहीं, झालावाड़ के ओल्ड ब्लॉक स्कूल में एक अभ्यर्थी की अचानक तबीयत बिगड़ गई। सूचना मिलते ही 10 मिनट में मेडिकल टीम पहुंच गई और समय पर इलाज कर उसको राहत दी।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery