Thursday, January, 29,2026

वार्ड वार बनेगी मतदाता सूची, एक बूथ पर होंगे 1100 मतदाता

जयपुर: पंचायत एवं नगरपालिका आम चुनाव-2026 को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग ने तैयारियां तेज कर दी हैं। आयोग ने पंचायत चुनावों में मतदान केंद्रों की स्थापना और निकाय चुनावों में रिटर्निंग अधिकारियों की नियुक्ति को लेकर महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश जारी किए हैं।

पंचायत चुनावों में अब ग्राम पंचायतों की निर्वाचक नामावली वार्ड वार तैयार की जाएगी। आयोग के निर्देशों के अनुसार सामान्य रूप से एक मतदान बूथ पर 1100 से अधिक मतदाता नहीं होंगे। साथ ही ईवीएम, मतपेटी और मानव संसाधनों के कुशल एवं मितव्ययी उपयोग को ध्यान में रखते हुए यह तय किया गया है कि यथासंभव न्यूनतम लगभग 900 और अधिकतम लगभग 1200 मतदाताओं पर ही एक मतदान बूथ का गठन किया जाए।

ग्राम पंचायत एक से अधिक निर्वाचन क्षेत्रों में बंटी तो अलग से बूथ

मतदान केंद्रों के निर्धारण को लेकर आयोग ने स्पष्ट किया है कि यदि कोई ग्राम पंचायत एक से अधिक पंचायत समिति निर्वाचन क्षेत्रों में विभाजित होती है तो ऐसे मामलों में विभाजित वार्ड या वार्डों के लिए पंचायत मुख्यालय पर पृथक मतदान बूथ स्थापित किया जाएगा, चाहे उस वार्ड में मतदाताओं की संख्या कम ही क्यों न हो। उदाहरण के तौर पर यदि किसी ग्राम पंचायत के कुल 9 वार्डों में से 8 एक पंचायत समिति क्षेत्र में और एक वार्ड दूसरे पंचायत समिति क्षेत्र में आता है तो उस एक वार्ड के लिए अलग से मतदान बूथ बनाया जाएगा।

नगरपालिका चुनावों में तहसीलदार भी बन सकेंगे आरओ

नगरपालिका आम चुनाव-2026 की तैयारियों के तहत राज्य निर्वाचन आयोग ने रिटर्निंग अधिकारी (आरओ) एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारी की नियुक्ति से जुड़े नियमों में आंशिक शिथिलता दी है। पहले नगरपालिका मंडल एवं नगर परिषदों में केवल आरएएस अधिकारियों को ही आरओ नियुक्त करने का प्रावधान था। अब संशोधित निर्देशों के अनुसार, यदि पर्याप्त संख्या में आरएएस अधिकारी उपलब्ध नहीं हों तो राज्य निर्वाचन आयोग की पूर्व अनुमति से राजस्थान तहसीलदार सेवा के अधिकारियों यानी तहसीलदारों को भी रिटर्निंग अधिकारी नियुक्त किया जा सकेगा।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery