Tuesday, November, 25,2025

देवउठनी एकादशी पर VDO परीक्षा... अभ्यर्थियों के लिए चुनौती

जयपुर: राजस्थान में नवंबर माह भर्ती परीक्षाओं से भरपूर रहने वाला है। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड और लोक सेवा आयोग की कई परीक्षाएं इसी महीने होने जा रही हैं। इस दौरान लाखों अभ्यर्थियों के लिए यह महीना बेहद महत्वपूर्ण रहेगा। ग्राम विकास अधिकारी (VDO) भर्ती परीक्षा का आयोजन 2 नवंबर को किया जाएगा। परीक्षा एक ही पारी में सुबह 11 से दोपहर 2 बजे तक होगी और लगभग 5 लाख अभ्यर्थी इसमें शामिल होंगे। गुरुवार से प्रवेश पत्र जारी किए जाएंगे। हालांकि, उसी दिन देवउठनी एकादशी का शुभ मुहूर्त भी है, जिसे पूरे साल का सबसे बड़ा विवाह दिवस माना जाता है।

ऐसे में हजारों परिवारों में शादी समारोह और यात्रा के कारण ट्रैफिक, आवास और परिवहन की समस्या अभ्यर्थियों को परेशान कर सकती है। जयपुर, जोधपुर, अजमेर और उदयपुर जैसे शहरों में परीक्षा केंद्रों के आसपास भारी भीड़ और जाम की संभावना जताई जा रही है। VDO परीक्षा के बाद 8 नवंबर को संविदा आयुष अधिकारी भर्ती परीक्षा होगी। इस परीक्षा के माध्यम से 1,535 पदों पर भर्ती की जाएगी। यह परीक्षा स्वास्थ्य विभाग के लिए है, जिसमें अभ्यर्थियों के पास आयुर्वेद, यूनानी, सिद्ध या होम्योपैथी में डिग्री होना आवश्यक है। परीक्षा का आयोजन राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा किया जा रहा है।

9 नवंबर को उप निरीक्षक (दूरसंचार) परीक्षा

इसके बाद 9 नवंबर को राजस्थान लोक सेवा आयोग की उप निरीक्षक (दूरसंचार) परीक्षा होगी। यह परीक्षा राजस्थान पुलिस दूरसंचार विभाग के लिए है, जिसमें 98 पदों पर भर्ती की जाएगी। परीक्षा लिखित होगी और इसके बाद साक्षात्कार होंगे। आयोग ने अभ्यर्थियों को सलाह दी है कि वे अपनी पात्रता शर्तें दोबारा जांच लें, क्योंकि किसी भी प्रकार की गलत जानकारी पाए जाने पर अभ्यर्थी को अयोग्य घोषित किया जा सकता है।

22-23 नवंबर को रोडवेज ड्राइवर कंडक्टर परीक्षा

महीने के अंत में 22 और 23 नवंबर को राजस्थान रोडवेज विभाग की ड्राइवर और कंडक्टर भर्ती परीक्षा होगी। इसमें 2,756 पदों के लिए अभ्यर्थी अपनी योग्यता आजमाएंगे। परीक्षा ऑफलाइन या सीबीटी मोड में आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा की मेरिट सूची 3 से 6 महीने के भीतर जारी की जाएगी। परिवहन विभाग ने यह भी स्पष्ट किया है कि केवल फिटनेस और दस्तावेजों की जांच पूरी करने वाले उम्मीदवारों को ही चयन सूची में शामिल किया जाएगा।

भर्ती परीक्षाओं में संशोधन और अयोग्यता की जानकारी जारी की

सहायक आचार्य (कॉलेज शिक्षा विभाग) परीक्षा-2025 में गुरुवार से 5 नवंबर तक ऑनलाइन आवेदन संशोधन का अवसर दिया गया है। अभ्यर्थी 500 रुपए शुल्क देकर आवेदन में बदलाव कर सकते हैं। परीक्षा 1 से 24 दिसंबर तक प्रस्तावित है। प्राध्यापक व कोच (स्कूल शिक्षा) प्रतियोगी परीक्षा-2024 के तहत इतिहास विषय की विचारित सूची जारी की गई है। इसमें 279 अभ्यर्थियों को दस्तावेज सत्यापन के लिए अस्थाई रूप से शामिल किया गया है। आयोग ने 4 से 10 नवंबर तक विस्तृत आवेदन पत्र भरने का लिंक खोला है। इस परीक्षा में 294 अभ्यर्थियों को अयोग्य घोषित किया गया है, जिन्होंने प्रश्न पत्र में आवश्यक विकल्प नहीं भरे थे।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery