Monday, April, 21,2025

बिल नहीं चुकाने पर RTO ऑफिस की काटी बिजली

जयपुर: परिवहन एवं सड़क सुरक्षा विभाग ने मोटर वाहन अधिनियम, 1988 के तहत प्रदेश में तीन नए परिवहन कार्यालय खोलने का निर्णय लिया है। वहीं दूसरी ओर, विद्याधर नगर स्थित जयपुर आरटीओ द्वितीय कार्यालय का बिजली बिल बकाया होने के चलते बिजली कनेक्शन काट दिया गया।

जयपुर डिस्कॉम ने समय पर बिजली बिल का भुगतान नहीं करने पर यह कार्रवाई की। इससे कार्यालय का कामकाज लगभग तीन घंटे तक ठप रहा। गर्मी के कारण कर्मचारियों और आमजन को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। जानकारी के अनुसार, 15 दिन पहले जयपुर डिस्कॉम ने आरटीओ द्वितीय कार्यालय को बकाया राशि जमा कराने के लिए नोटिस भेजा था। आरटीओ कार्यालय में तय लोड से अधिक बिजली की खपत की जा रही थी, जिसको लेकर पूर्व में भी बिजली विभाग ने नोटिस जारी किया था। इसके बावजूद विभाग ने इसे गंभीरता से नहीं लिया। नतीजतन, गुरुवार को डिस्कॉम ने बिजली कनेक्शन काट दिया। हालांकि विभाग ने आनन-फानन में जनरेटर के माध्यम से बिजली व्यवस्था बहाल करने की कोशिश की, लेकिन जनरेटर की मरम्मत न होने के कारण वह भी चालू नहीं हो सका।

नगर निगम की लापरवाही

परिवहन निरीक्षक राजेश चौधरी ने बताया कि कार्यालय की बिजली कटने के पीछे नगर निगम की लापरवाही है। आरटीओ ने यह कार्यालय किराए पर लिया हुआ है और पानी, बिजली तथा अन्य रखरखाव की जिम्मेदारी नगर निगम की है। आरटीओ कार्यालय हर माह निगम को किराया देता है। 15 दिन पहले कार्यालय को बिजली बिल बकाया होने का नोटिस मिला था। इसके बाद नगर निगम से संपर्क किया गया, लेकिन पूरी प्रक्रिया में समय लग गया। ऐसे में बिजली विभाग ने बिना कोई अंतिम नोटिस जारी किए कनेक्शन काट दिया। बिजली गुल होते ही कार्यालय में जनरेटर चालू करने की कोशिश की गई, लेकिन उसकी मेंटेनेंस न होने से वह भी चालू नहीं हो सका।

प्रदेश में खुलेंगे 3 नए परिवहन कार्यालय

परिवहन एवं सड़क सुरक्षा विभाग प्रदेश के तीन नवगठित जिलों में नए जिला परिवहन कार्यालय खोलेगा। ये कार्यालय अनूपगढ़ (श्रीगंगानगर), डीग (भरतपुर) और खैरथल-तिजारा में स्थापित किए जाएंगे। जिला परिवहन कार्यालय अनूपगढ़ जिला परिवहन कार्यालय का पंजीयन कोड RI62 होगा, जबकि डीग का पंजीयन कोड RJ63 और खैरथल तिजारा का कोड RJ64 निर्धारित किया गया है।

बाल वाहिनियों के विरुद्ध विशेष अभियान आज से

स्कूली बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए आरटीओ प्रथम शुक्रवार से बिना परमिट के चल रही बाल वाहिनियों के विरुद्ध विशेष अभियान शुरू करेगा। वर्तमान में कई वाहन ऐसे हैं जो बिना वैध परमिट के बच्चों को स्कूल लाने-ले जाने का कार्य कर रहे हैं, जबकि आरटीओ प्रथम ने इनके पंजीकरण के लिए विशेष कैंप भी लगाए थे। इसके बावजूद अधिकतर वाहन मालिकों ने परमिट नहीं लिया। अब बच्चों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए ऐसे वाहनों को सीज किया जाएगा।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery