Tuesday, November, 25,2025

MSP पर होगी 4 फसलों की ऐतिहासिक खरीद

जयपुर: केंद्र सरकार ने खरीफ विपणन सत्र 2025-26 के लिए राजस्थान के मूल्य समर्थन योजना और बाजार हस्तक्षेप योजना प्रस्तावों को मंजूरी दे दी है। इसके तहत मूंग, उड़द, मूंगफली और सोयाबीन की कुल 12 लाख 94 हजार 250 मीट्रिक टन फसलों की खरीद न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर होगी। इसका कुल मूल्य लगभग 9,436 करोड़ रुपए है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान का आभार जताते हुए इसे प्रदेश के किसानों के लिए ऐतिहासिक निर्णय बताया। उन्होंने कहा कि यह देश की सबसे बड़ी खरीद पहलों में से एक है, जो किसानों को बाजार जोखिम से बचाएगी और पारदर्शी DBT के जरिए सीधे भुगतान सुनिश्चित करेगी। डबल इंजन सरकार की यह पहल किसानों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने की दिशा में मील का पत्थर साबित होगी।

 मुख्यमंत्री ने बताया कि किसानों को दिन में बिजली देने का काम शुरू हो गया है। अभी 22 जिलों में यह सुविधा शुरू की जा चुकी है और 2027 तक पूरे प्रदेश में दिन में बिजली उपलब्ध कराई जाएगी। पीएम कुसुम योजना से करीब 2 लाख किसानों को सोलर कनेक्शन दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि हर ग्राम पंचायत में सहकारी समिति स्थापित करने का काम चल रहा है। पैक्स कम्प्यूटराइजेशन तेजी से हो रहा है। अब तक 5,735 पैक्स गो-लाइव हो चुके हैं। 77 लाख से अधिक किसानों को 43 हजार करोड़ रुपए से अधिक का अल्पकालीन ब्याज मुक्त फसली ऋण बांटा जा चुका है।

कुसुम योजना और फसल बीमा में राजस्थान देश में अव्वलः किरोड़ी

कार्यक्रम में कृषि मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि आजादी के बाद किसानों के लिए सबसे ज्यादा काम यदि किसी ने किया है तो वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने किया है। राजस्थान ने पीएम फसल बीमा योजना में दो साल में 6,200 करोड़ रुपए वितरित किए। कुसुम योजना में सबसे ज्यादा सोलर कनेक्शन भी राजस्थान ने दिए। उन्होंने कहा कि अतिवृष्टि प्रभावितों को मुआवजा दिया जा रहा है, इस पर राजनीति नहीं होनी चाहिए। सहकारिता राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गौतम कुमार दक ने कहा कि राजस्थान ने नया कोऑपरेटिव कोड लागू कर देश में नजीर पेश की है। राज्य स्तरीय सीएम किसान सम्मान निधि से 70 लाख किसान लाभान्वित हो रहे हैं। कार्यक्रम में सहकारिता से संबंधित लघु फिल्म का भी प्रदर्शन किया गया। इस अवसर पर संसदीय कार्य मंत्री जोगाराम पटेल, शासन सचिव कृषि राजन विशाल सहित विभागीय अधिकारी और बड़ी संख्या में किसान उपस्थित रहे। किसानों के चेहरों पर 21वीं किस्त और राज्य सरकार की अतिरिक्त सहायता राशि से खुशी साफ दिखाई दे रही थी।

राजस्थान के किसानों को मिले करीब 1400 करोड़ रुपए

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को तमिलनाडु के कोयम्बटूर में आयोजित कार्यक्रम से देशभर के किसानों के खातों में पीएम किसान सम्मान निधि की 21वीं किस्त हस्तांतरित की। इस अवसर पर राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े और प्रधानमंत्री के संबोधन को सुना। राज्य स्तरीय कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विजन देश के किसान, मजदूर, युवा और महिला के विकास से जुड़ा हुआ है। पंडित दीनदयाल उपाध्याय और बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के विचारों के अनुरूप अंतिम छोर तक खड़े व्यक्ति तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने का काम हमारी सरकार कर रही है। उन्होंने बताया कि 21वीं किस्त के तहत राजस्थान के लगभग 70 लाख से अधिक किसानों के खातों में करीब 1400 करोड़ रुपए हस्तांतरित किए गए हैं। अब तक योजना की 20 किस्तों के माध्यम से राज्य के किसानों को 25 हजार करोड़ रुपए से अधिक की राशि मिल चुकी है।

पिछली सरकार से कई गुना ज्यादा काम

मुख्यमंत्री ने तुलनात्मक आंकड़े देते हुए बताया कि पिछली सरकार के 5 साल में जहां 29,430 फार्म पॉन्ड बने थे, वहीं वर्तमान सरकार के मात्र 21 महीनों में 35,368 फार्म पॉन्ड बनाए गए। तारबंदी में भी पिछली सरकार के पूरे कार्यकाल के 113 लाख मीटर की तुलना में 280 लाख मीटर की तारबंदी की गई है।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery