Tuesday, August, 12,2025

राजस्थान में मूसलाधार अजमेर में 4.5 इंच बारिश

जयपुर: राजस्थान में मानसून की सक्रियता ने गुरुवार को कई जिलों में मूसलाधार बारिश के रूप में दस्तक दी, जिससे जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ। अजमेर, सीकर, धौलपुर, झुंझुनूं, भरतपुर और चूरू में मध्यम से भारी बारिश दर्ज की गई। मौसम विभाग ने अगले पांच दिनों तक भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। इस बारिश ने जहां गर्मी से राहत दी, वहीं जलभराव, यातायात बाधा और हादसों ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दीं। अजमेर में 113 मिमी (4.5 इंच) बारिश से शहर में बाढ़ जैसे हालात बन गए। सीकर के फतेहपुर में करीब 4 इंच बारिश दर्ज की गई, जिससे जलभराव के बीच स्थानीय लोगों को नाव चलानी पड़ी। मंडावा अंडरपास में पानी भरने से यातायात ठप हो गया। धौलपुर के बाड़ी में 89 मिमी, बसेड़ी में 76 मिमी और बसई नवाब में 75 मिमी बारिश हुई। झुंझुनूं और भरतपुर के कई हिस्सों में भी 3 इंच तक पानी बरसा। जयपुर में दोपहर बाद तेज बारिश हुई, जिससे सड़कों पर जलभराव हो गया और यातायात प्रभावित हुआ।

हादसों में मानवीय क्षति

सवाई माधोपुर के गंगापुर सिटी में गंभीर नदी के तेज बहाव में रमेशचंद मीणा (41) की डूबने से मौत हो गई। पांचना बांध से पानी छोड़ने के कारण नदी का जलस्तर बढ़ गया, जिससे गंगापुर सिटी-हिंडौन मार्ग बंद करना पड़ा। करौली के मंडरायल क्षेत्र में कैमकच्छ पुलिया पर बरसाती नाले में गुन्दौरी मीणा नामक महिला बह गई, जिसकी तलाश देर रात तक जारी थी। सीकर के फतेहपुर में एक बाइक और कार पानी में फंस गए, जिन्हें पुलिस ने रेस्क्यू किया।

गुड न्यूजः रामगढ़ बांध पर कृत्रिम बारिश की तैयारी

जयपुर के रामगढ़ बांध पर इस मानसून में कृत्रिम बारिश का पहला प्रयोग होगा। अमेरिकी कंपनी एक्सेल-1 अपने खर्चे पर क्लाउड सीडिंग के जरिए यह प्रयास करेगी, जिसमें ड्रोन तकनीक का उपयोग देश में पहली बार होगा। जयपुर जिला प्रशासन, आईएमडी, डीजीसीए, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड और जल संसाधन विभाग की सहमति के बाद यह परियोजना शुरू होगी। कृषि मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने कंपनी प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर योजना को अंतिम रूप दिया। आईएमडी के डेटा के आधार पर सोडियम क्लोराइड का उपयोग कर एआई संचालित ड्रोन 30-40 हजार फीट की ऊंचाई पर बादलों में रसायन डालेंगे। ताइवान से विशेष ड्रोन मंगवाए जा रहे हैं और सप्ताहभर में अमेरिका से सीनियर वैज्ञानिक जयपुर पहुंचेंगे। जिला कलेक्टर ने हाल ही में सभी विभागों की संयुक्त बैठक ली। इस माह के अंत तक पहली कृत्रिम बारिश की तैयारी है।

प्रदेश के 27 जिलों में येलो अलर्ट

मौसम विभाग ने शुक्रवार को करौली और सवाई माधोपुर में अंरिंज अलर्ट और जयपुर, अजमेर, कोटा, बीकानेर, सीकर सहित 27 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है। कोटा और भरतपुर संभाग में भारी बारिश की संभावना है, जबकि 12-13 जुलाई को जयपुर, अजमेर और उदयपुर संभाग में भारी से अति भारी बारिश हो सकती है। 12 जुलाई से पश्चिमी राजस्थान में भी बारिश की गतिविधियां बढ़ने के आसार हैं। 1 जून से 10 जुलाई तक राज्य में 197.8 मिमी बारिश दर्ज हुई, जो सामान्य से 114% अधिक है।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery