Tuesday, August, 12,2025

प्रदेश में बरसात का कहर... पांच लोगों की मौत, तीन घायल

जयपुर: राजस्थान में इस बार मानसून समय से पहले सक्रिय हो गया था। औसत बारिश का कोटा पूरा होने के बाद प्रदेश में कई जगह अच्छी बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने आगामी दिनों में भारी बारिश की संभावना भी जताई है। एक ओर झमाझम बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिली है तो वहीं, दूसरी ओर बिजली गिरने और अन्य हादसों में पांच लोगों की मौत हो गई और तीन लोग घायल हो गए हैं। मौसम विभाग के अनुसार राज्य के अधिकांश भागों में 4 से 10 जुलाई तक सामान्य से अधिक बारिश होगी। वहीं, इस सप्ताह के दौरान पूर्वी राजस्थान में अधिकतम तापमान सामान्य से 2 से 3 डिग्री कम रहने की संभावना है। जयपुर में गुरुवार शाम हुई बरसात के दौरान कई जगह सड़कों पर पानी भर गया और तेज हवा से पेड़ टूट गए।

सड़क में धंसा सीवर जेटिंग मशीन का पहिया

जयपुर के लालकोठी इलाके में नगर निगम कार्यालय के पास सड़क का एक हिस्सा धंस गया। इस दौरान वहां से गुजर रही नगर निगम की सीवर जेटिंग मशीन का पहिया उसमें फंस गया। हांलाकि इसमें कोई बड़ी दुर्घटना नहीं हुई।

झालावाड़ में बिजली गिरने से एक महिला समेत तीन लोगों की मौत

झालावाड़ जिले में बिजली गिरने से तीन लोगों की मौत हो गई, जिनमें एक महिला भी शामिल है। इसके अलावा एक महिला झुलस गई, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अकलेरा क्षेत्र के पोलाव गांव में प्रेमचंद मीणा और कोटड़ी गांव में कैलाश तंवर की मौत हुई। भवानी मंडी थाना क्षेत्र के राजपुरा गांव में संतोष बाई (35) पत्नी बाबूलाल की मौत हो गई। असनावर थाना क्षेत्र के गांव बाड़ीया रातादेवी में कजोड़ीलाल पुत्र भैरूलाल भील की मृत्यु हुई। उनकी बहू ममता बाई झुलस गई, जिन्हें असनावर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं, बूंदी जिले के तालेड़ा थाना क्षेत्र में आकाशीय बिजली गिरने से एक महिला की मौत और दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जानकारी के अनुसार गुरुवार को सीकर, जैसलमेर, नागौर, राजसमंद, और दौसा में बारिश हुई। वहीं, भीलवाड़ा में दोपहर में तेज बारिश हुई। राजधानी जयपुर में भी शाम को बारिश हुई। मौसम विभाग के अनुसार डूंगरपुर, प्रतापगढ़, कोटा, टोंक, बूंदी, उदयपुर, भीलवाड़ा और अजमेर जिलों में भी अच्छी बारिश दर्ज की गई है।

इन जिलों में अलर्ट

मौसम विभाग ने आगामी 24 से 48 घंटों में कई जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई है। बांसवाड़ा और डूंगरपुर जिलों में अॅरिंज अलर्ट, जबकि अजमेर, अलवर, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, दौसा, जयपुर, झालावाड़, करौली, कोटा, प्रतापगढ़, राजसमंद, सवाई माधोपुर, सीकर, सिरोही, टोंक और उदयपुर जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है।

जून में बारिश ने तोड़े सारे रिकॉर्ड 

प्रदेश में 1 से 26 जून तक रिकॉर्ड तोड़ बारिश हुई, जो औसत से 144 प्रतिशत अधिक दर्ज की गई है। राजस्थान में अब तक करीब 98.7 एमएम बारिश हुई है, जबकि पिछले वर्षों में करीब 40.4 एमएम बारिश जून में होती थी। पूर्वी राजस्थान में सामान्य से 210 प्रतिशत ज्यादा 163.5 एमएम बारिश हुई, जबकि पूर्वी राजस्थान में जून के महीने में करीब 52.8 एमएम बारिश होती थी। पश्चिमी राजस्थान में अब तक 54 प्रतिशत ज्यादा 47 एमएम बारिश हुई है, जबकि पश्चिमी राजस्थान में पिछले सालों में अब तक करीब 30.6 एमएम बारिश होती थी।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery