Friday, September, 26,2025

महुआ, अलवर, टिब्बी में भारी बारिश से बिगड़े हालात

जयपुर: प्रदेश में मानसून का कहर लगातार जारी है। शनिवार रात से शुरू हुई तेज बारिश ने रविवार को भी कई जिलों में जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया। एक ओर दौसा, अलवर और हनुमानगढ़ में भारी बारिश से हालात बिगड़ गए तो दूसरी ओर सवाई माधोपुर और करौली में बाढ़ जैसी स्थिति बन गई। वर्तमान में एक परिसंचरण तंत्र उत्तर-पश्चिमी राजस्थान के ऊपर सक्रिय है और मानसून ट्रफ लाइन सामान्य स्थिति से होकर गुजर रही है। इसी कारण तेज बारिश हो रही है।

सड़कें बनीं दरिया

रविवार को दौसा के महुआ में 8 इंच, अलवर में 7 इंच और हनुमानगढ़ के टिब्बी - में 6 इंच बारिश दर्ज की गई। झालावाड़ के रायपुर में 140 मिमी, भुसावर में 136 मिमी, नगर में 136 मिमी, बांदीकुई में 133 मिमी, उच्चैन और जालोर में 126 मिमी, हिंदूमलकोट में 115 मिमी, सीकर में 113 मिमी और जयपुर में 81 मिमी बारिश हुई। भारी वर्षा के कारण जयपुर, हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर, भरतपुर, करौली, सीकर और कोटा समेत कई जिलों में जलभराव हो गया। दौसा में जयपुर-आगरा हाईवे की सर्विस लेन पर गाड़ियां डूब गईं। श्रीगंगानगर की सड़कों ने नदी का रूप ले लिया।

नदियों और बांधों का जलस्तर बढ़ाः हनुमानगढ़ में बारिश से घग्गर नदी का जलस्तर

बढ़ गया है। प्रशासन ने निचले इलाकों में अलर्ट जारी कर कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द कर दी हैं। जालोर की खारी नदी उफान पर है, बावजूद इसके श्रद्धालु रामदेव मंदिर पहुंचने के लिए नदी पार करते दिखे। दौसा में राणोली नदी और माधोसागर बांध से जुड़े नाले तेज बहाव में हैं।

बिजली गिरने से बच्ची की मौत, सात झुलसेः सवाई माधोपुर के लाडपुरा गांव में

बिजली गिरने से एक बच्ची की मौत हो गई और सात लोग झुलस गए। हनुमानगढ़ में तीन दिन में 10 मकानों की छतें और दीवारें ढह गई। बिलोचावाली गांव में दीवार गिरने से एक व्यक्ति की मौत हुई। भरतपुर और डीग में मकानों को नुकसान पहुंचा। चित्तौड़गढ़ के बेगूं में रुपारेल नदी में बहने से लापता मां-बेटी के शव तीन दिन बाद मिले। जालोर के बागोड़ा में बिजली गिरने से 16 बकरियों की मौत हो गई। दौसा के लालसोट में पपलाज माता मेले में स्टंटबाजी के दौरान एक युवक पानी के तेज बहाव में बह गया, हालांकि उसे सुरक्षित निकाल लिया गया।

आगामी तीन से चार दिन रहेगा बारिश का दौरः मौसम विभाग ने अगले पांच दिन

तक पूर्वी राजस्थान और दो से तीन दिन तक पश्चिमी राजस्थान में भारी से अति भारी बारिश की चेतावनी दी है। जयपुर, बीकानेर, उदयपुर, भरतपुर, शेखावाटी और जोधपुर संभाग में मानसून सक्रिय रहेगा। झुंझुनूं और कोटपूतली-बहरोड़ जिले में सोमवार को स्कूलों में छुट्टी रहेगी।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery