Tuesday, August, 12,2025

प्रदेश में आज से तेज बारिश का दौर... 11 जिलों में येलो अलर्ट

जयपुर: प्रदेश में मानसून ने एक बार फिर जोर पकड़ लिया है। उत्तरी बंगाल की खाड़ी में बना वेल मार्क लो प्रेशर के चलते प्रदेश के पूर्वी और दक्षिणी पूर्वी क्षेत्र में बारिश का दौर शुरू हुआ है, जिसके चलते शुक्रवार को धौलपुर जिले में सबसे ज्यादा 70 मिमी बारिश हुई। इसके अलावा, धौलपुर के राजाखेड़ा में 49 मिमी, झालावाड़ के खानपुर में 38, बकानी में 34, मनोहर थाना में 29 और झालरापाटन में 26 मिमी बारिश हुई। बारां जिले के छबड़ा में 31 मिमी, जयपुर के चाकसू में 25 मिमी, कोटा के रामगंजमंडीऔर श्रीगंगानगर के हिंदूमलकोट में 21-21 मिमी बारिश दर्ज की गई। बारिश के चलते कई इलाकों में जलभराव की शिकायतें सामने आई है। बारिश के कारण नदी नाले उफान पर चल रहे हैं।

बीसलपुर बांध की डाउन स्ट्रीम बनास नदी में गुरुवार शाम से पानी की निकासी का सिलसिला जारी है। बांध प्रबंधन के मुताबिक फिलहाल डैम से 6010 क्यूसेक पानी की निकासी की जा रही है। बांध के गेज को इन फ्लो और आउट फ्लो के अनुसार स्थिर किया गया है। वहीं, कोटा बैराज से पानी की निकासी के कारण धौलपुर में चंबल नदी का जलस्तर बढ़ गया है। करौली के पांचना बांध का जलस्तर 258.05 मीटर तक पहुंचा और राणा प्रताप सागर व कोटा बैराज 95% से अधिक भरे हुए हैं, जिसके कारण नियंत्रित जल निकासी की जा रही है।

रील बनाने के चक्कर में नदी में गिरा

बारिश के कारण कई हादसे भी सामने आए हैं। सवाई माधोपुर में लालसोट-कोटा हाईवे पर बनास नदी की पुलिया की रेलिंग पर रील बनाने के चक्कर में 19 वर्षीय चंदू, पुत्र रामस्वरूप खटीक, करीब 80 फीट नीचे नदी में गिर गया। एसडीआरएफ की टीम ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया, लेकिन युवक का अभी तक पता नहीं चल पाया है। उधर, धौलपुर में शेरगढ़ किले की दीवार बारिश से ढह गई, जो प्राचीन हनुमान मंदिर के रास्ते पर थी।

31 जुलाई तक चलेगा भारी बारिश का दौर

मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा के अनुसार, बंगाल की खाड़ी में बना कम दबाव का क्षेत्र अब एक अवदाब (डिप्रेशन) में बदल चुका है और यह अगले 24 घंटों में पश्चिम-उत्तर-पश्चिम दिशा में गंगीय पश्चिम बंगाल, उत्तर ओडिशा और झारखंड की ओर बढ़ेगा। इसके प्रभाव से 26 से 30 जुलाई तक राजस्थान में भारी बारिश का दौर चलेगा। 27 और 28 जुलाई को दक्षिण-पूर्वी जिलों जैसे बूंदी, कोटा, बारां, झालावाड़, प्रतापगढ़, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, भरतपुर, करौली और सवाई माधोपुर में भारी से अति भारी बारिश की संभावना है। कुछ स्थानों पर अत्यंत भारी बारिश का अनुमान है। मौसम विभाग ने आज श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, अलवर, भरतपुर, धौलपुर, करौली, दौसा, सवाई माधोपुर, कोटा, बारां, और झालावाड़ के लिए येलो अलर्ट जारी किया है, जबकि 27 और 28 जुलाई के लिए अंरिंज अलर्ट जारी किया गया है। 31 जुलाई तक पूर्वी राजस्थान में भारी बारिश का दौर जारी रहेगा और पश्चिमी राजस्थान में भी मध्यम से भारी बारिश हो सकती है। एक अगस्त से मानसून की गतिविधियां धीमी पड़ने की संभावना है।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery