Tuesday, August, 12,2025

आफत बनी बारिश

जयपुर: राजस्थान में मानसून की मूसलाधार बारिश ने जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है। सवाई माधोपुर, धौलपुर, टोंक, बूंदी, करौली और बारां जिलों में भारी वर्षा के कारण नदियों और बांधों में उफान आ गया है। दर्जनों गांव टापू में तब्दील हो गए और कई इलाकों में सड़क संपर्क पूरी तरह टूट गया। कई जगहों पर कच्चे मकान ढह गए हैं। प्रशासन और आपदा प्रबंधन की टीमें राहत और बचाव कार्यों में जुटी हैं। 

चंबल नदी में उफान, खतरे की सीमा पार

धौलपुर के बाड़ी क्षेत्र में चंबल नदी का जलस्तर 140.40 मीटर तक पहुंच गया, जबकि खतरे का निशान 130.79 मीटर है। नदी में से 10 लाख क्यूसेक से अधिक पानी छोड़ा गया, जिससे निचले इलाके जलमग्न हो गए हैं। नेशनल घड़ियाल सेंचुरी, पालीघाट में चंबल का स्तर 197.650 मीटर तक पहुंच गया, जो खतरे के निशान 198 मीटर के बेहद करीब है। मगरमच्छों और घड़ियालों के सैकड़ों अंडे बह गए हैं। वन विभाग ने हाई अलर्ट जारी किया है।

नदियों का रौद्र रूप, गांवों का टूटा संपर्क

सवाई माधोपुर जिले के मलारना डूंगर क्षेत्र में तेज बारिश के कारण मोरेल, निगोह और बनास नदियों का जलस्तर खतरे के स्तर तक पहुंच गया। मोरेल पुलिया पर पानी की चादर चलने से गंगापुर सिटी से संपर्क कट गया। मायापुर, टापरी गुजरान और भाई भाई की ढाणी जैसे गांव जिला मुख्यालय से पूरी तरह अलग हो गए। फलसावटा, मानोली और शेषा गांव टापू बन चुके हैं। मानोली गांव में तीन कच्चे मकान गिर गए हैं। आपदा राहत मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर राहत कार्यों की समीक्षा की।

104.1 वनस्थली में सर्वाधिक मिमी बारिश दर्ज

30 जुलाई को वनस्थली में सर्वाधिक 104.1 मिमी बारिश दर्ज की गई। दौसा, प्रतापगढ़, कोटा, अलवर में भी बारिश हुई। 15 जून से 30 जुलाई तक बारिश जनित हादसों में 80 लोगों की मौत हुई है। इनमें 17 की मौत बिजली गिरने, 40 की बहाव में बहने और 23 की मकान गिरने से हुई। कई लोग घायल हुए हैं और सैकड़ों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है।

रेस्क्यू ऑपरेशन में प्रशासन मुस्तैद

टोंक जिले के निवाई क्षेत्र में 175 मिमी बारिश के कारण जलभराव की स्थिति बन गई। चैनपुरा रेलवे फाटक पर एक लोक परिवहन बस पानी में फंस गई, जिसमें 40-50 यात्रियों को जेसीबी की मदद से सुरक्षित बाहर निकाला गया। जीवली गांव में डील नदी के उफान के कारण 20 लोग फंस गए थे, जिन्हें एसडीआरएफ और सिविल डिफेंस की टीमों ने रेस्क्यू कर सुरक्षित निकाला। वहीं, बूंदी जिले के लाखेरी क्षेत्र में चाकण नदी की पुलिया पर छह फीट पानी बहने से कोटा-लालसोट मेगा हाईवे 10 घंटे तक बंद रहा। करौली जिले में चंबल नदी का जलस्तर 167.40 मीटर तक पहुंच गया है, जो खतरे के निशान 165 मीटर से ऊपर है।

ग्राउंड पर उतरे सीएम भजनलाल त्वरित राहत के दिए निर्देश

जयपुर में बुधवार को हुई 41.6 मिमी बारिश के बाद मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा खुद ग्राउंड पर उतरे और शहर के विभिन्न क्षेत्रों का करीब ढाई घंटे निरीक्षण किया। उन्होंने बी-टू बाईपास रोड, सांगानेर, सुमेर नगर, सूरजमल सर्किल, मुहाना मंडी और चौरड़िया पेट्रोल पंप का दौरा कर जलभराव, क्षतिग्रस्त सड़कों और ड्रेनेज सिस्टम की स्थिति का आयजा लिया। मुख्यमंत्री ने द्रव्यवती नदी क्षेत्र में पेड़ों की छंटाई और नालों की मरम्मत के निर्देश दिए। सांगानेर कैम्प कार्यालय में स्थानीय लोगों से बातचीत कर उन्होंने जल निकासी और पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा। मुहाना मंडी चौराहे से मालपुरा गेट तक एलिवेटेड रोड निर्माण की प्रगति की समीक्षा कर तेजी लाने को कहा।

 

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery