Tuesday, August, 12,2025

जमकर बरसे बदरा

जयपुर:प्रदेश में मानसून का असर लगातार तेज होता जा रहा है। मंगलवार को अजमेर के विजयनगर में सबसे अधिक 103 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई।
वहीं श्रीगंगानगर के राजियासर स्टेशन में 75 मिमी और भीलवाड़ा के कोटड़ी में 69 मिमी वर्षा दर्ज की गई। भीलवाड़ा, श्रीगंगानगर, सवाई माधोपुर, दौसा, कोटा, बारां और जयपुर सहित कई जिलों में झमाझम बारिश से मौसम सुहावना हो गया। जयपुर शहर में दिनभर उमस से लोग परेशान रहे, लेकिन दोपहर बाद मौसम बदला और राजापार्क, नारायण सिंह सर्किल व एमडी रोड जैसे इलाकों में तेज बारिश हुई, जिससे कई स्थानों पर जलभराव की स्थिति बन गई और वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ा।

उधर, मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर ने बुधवार के लिए 25 जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। 10 जुलाई से पूर्वी राजस्थान में और 12 जुलाई से पश्चिमी राजस्थान में भारी बारिश की संभावना जताई गई है। कोटा, भरतपुर, जयपुर, अजमेर और उदयपुर संभाग में 11-12 जुलाई को कहीं-कहीं अति भारी बारिश हो सकती है। पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर संभाग में अगले 3-4 दिन मौसम शुष्क रहेगा, जबकि बीकानेर में हल्की बारिश की संभावना है।

छलकने लगे बांध

लगातार बारिश से बांधों में पानी की आवक बढ़ी है। सेई टनल के गेट खोलने के बाद जवाई बांध में पानी आना शुरू हो गया है। राणा प्रताप सागर 93.23%, कोटा बैराज 97.25% और जवाहर सागर 85% जैसे बड़े बांधों में अच्छा भराव है। बीसलपुर में लगातार पानी की आवक बनी हुई है। मंगलवार शाम तक बीसलपुर 70.95% भर गया। इस दौरान बीसलपुर बांध में तीन सेंटीमीटर पानी की आवक हुई, इसके बाद बीसलपुर का गेज बढ़कर 313.88 आरएल मीटर हो गया। वहीं माही बजाज सागर में अब तक 63.94% पानी आ चुका है।

सड़कें बनीं दरिया, शहर में लगा लंबा जाम

जयपुर में मंगलवार दोपहर बाद मौसम ने अचानक करवट ली और शहर के कई इलाकों में तेज बारिश हुई। टोंक रोड, आगरा रोड, ट्रांसपोर्ट नगर, परकोटा, एमआई रोड, जेएलएन मार्ग जैसे प्रमुख क्षेत्रों में झमाझम बारिश से सड़कों पर एक से दो फीट तक पानी भर गया। बारिश के कारण जेएलएन मार्ग, चांदपोल, नगर निगम ग्रेटर के बाहर, स्टैच्यू सर्किल, पांच बत्ती और आस-पास के इलाकों में जलभराव के चलते ट्रैफिक जाम की स्थिति बन गई। खासकर टोंक रोड और जेएलएन मार्ग पर दो-दो किलोमीटर तक लंबा जाम लगा रहा।

अब तक सामान्य से 126 फीसदी अधिक वर्षा

1 जून से 7 जुलाई तक की मानसून अवधि में राजस्थान के सभी जिलों में सामान्य से अधिक बारिश हुई है। अब तक प्रदेश में औसतन 183.5 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई है, जो सामान्य से 126% अधिक है। इस दौरान करौली में सामान्य से 258% और भीलवाड़ा में 247% अधिक वर्षा दर्ज की गई। बारां में 215%, टोंक में 224% और दौसा में 232% अधिक बारिश हुई है।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery