Tuesday, August, 12,2025

जयपुर में बादलों की दस्तक के बाद बूंदों से मिली राहत

जयपुर: प्रदेश में इस बार मानसून ने समय से पहले ही पूरे राज्य को अपने आगोश में ले लिया है। रविवार को मानसून ने पूरे राजस्थान को कवर कर लिया, जो सामान्य रूप से 8 जुलाई तक होता है।

इस दौरान अलवर, भरतपुर, दौसा, करौली, धौलपुर, डूंगरपुर, प्रतापगढ़, सिरोही समेत कई जिलों में तेज वारिश हुई। इससे कई इलाकों में जनजीवन भी प्रभावित हुआ। जयपुर में दिन भर बादलों की आवाजाही से उमस के बाद देर शाम हल्की बूंदाबांदी ने लोगों को राहत दी। बारिश कम होने के चलते नाहरगढ़ और जल महल जैसे पर्यटन स्थलों पर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। बारिश के दौरान कोटपूतली की फौजा वाली ढाणी में आकाशीय बिजली गिरने से एक युवक की मौत हो गई, वहीं सिरोही में भी आकाशीय बिजली गिरने से एक बच्चे की जान चली गई। टोंक जिले में दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने गया जयपुर के कालाडेरा निवासी एक युवक की बनास नदी में डूबने से मौत हो गई।

जिलों में बारिश का कहर और राहत

सिरोही में रविवार सुबह 3:30 बजे से चार घंटे तक तेज बारिश हुई। इसके बाद रुक-रुक कर 11 बजे तक बारिश का सिलसिला जारी रहा। इस दौरान सिरोही के पश्चिमी बनास क्षेत्र में 125 मिमी और अंगोरे में 65 मिमी बारिश दर्ज की गई। उदयपुर के कोटड़ा क्षेत्र में भी 94.0 मिमी और जालौर के सायला में 72.0 मिमी वर्षा हुई। इससे नदी नाले उफान पर आ गए। कालिंद्री थाना क्षेत्र के बावली गांव में एक कार पानी के बहाव में बह गई, लेकिन ग्रामीणों ने रस्सी की मदद से ड्राइवर को बचा लिया। पाली जिले में बरसाती नदियां उफान पर आ गई, जिससे कई जगह जलभराव की स्थिति बन गई। अलवर के बानसूर, बहरोड़, और नीमराणा में सड़कों पर एक से डेढ़ फीट तक पानी भर गया।

रणकपुर बांध का जलस्तर 45 फीट तक पहुंचा

देसूरी और बाली क्षेत्र में अरावली पर्वतमाला में रविवार को तेज बारिश के चलते मघाई नदी उफान पर आ गई है। सुबह 8 बजे तक नदी का जलस्तर सूर्य मंदिर पुल के बराबर पहुंच गया। इससे रणकपुर बांध का जल स्तर बढ़‌कर 45 फीट तक पहुंच चुका है। बांध की अधिकतम भराव क्षमता 62.70 फीट है। मौसम विभाग के अनुसार, 15 जून से अब तक बाली में 67 एमएम और देसूरी में 224 एमएम बारिश दर्ज की गई है।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery