Friday, July, 04,2025

कोटा, चित्तौड़गढ़, अजमेर और झालावाड़ में बाढ़ जैसे हालात

जयपुर: प्रदेश में मानसून ने समय से पहले दस्तक देकर कई जिलों में भारी तबाही मचाई है। बीते दो दिनों से कोटा, झालावाड़, चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा, अजमेर, पाली, बूंदी, बारां और टोंक जिलों में भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है।

त्रिवेणी, चंबल, कालीसिंध, बनास, बेड़च, मैनाली, गूंजली और पलकी जैसी नदियां उफान पर हैं, जिससे कई गांवों में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। 60 से अधिक बांधों में पानी की जबरदस्त आवक हुई है। चित्तौड़गढ़ के बांसी में सर्वाधिक 320 मिमी, भीलवाड़ा के हमीरगढ़ में 230 मिमी, झालावाड़ के परवन बांध पर 225 मिमी, टोंक के लांबाहरिसिंह पर 235 मिमी और कोटा के जवाहर सागर बांध पर 165 मिमी बारिश दर्ज की गई।

ग्रामीण क्षेत्र टापू में तब्दील

कोटा, चित्तौड़गढ़, झालावाड़ और बूंदी जिलों में कई गांवों का संपर्क टूट गया है। कोटा के मोड़क में मंदिर, स्कूल और घरों में 4 फीट तक पानी भर गया। चित्तौड़गढ़ के रावतभाटा में गूंजली नदी की पुलिया डूबने से 5 पंचायतें अलग-थलग हो गई।

जनहानि और बचाव कार्य

अजमेर में भारी बारिश से कचहरी रोड पर वाहन बह गए और एसबीआई परिसर की दीवार गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। झालावाड़ में एसडीआरएफ ने एक गर्भवती महिला को नाव से अस्पताल पहुंचाया। पाली के सोजत में कई लोग नदियों के बीच फंस गए, जिन्हें रेस्क्यू किया गया।

त्रिवेणी का जलस्तर रिकॉर्ड ऊंचाई पर

त्रिवेणी नदी इस मानसून में पहली बार रिकॉर्ड 8 मीटर की ऊंचाई पर बह रही है। बीसलपुर बांध का जलस्तर 312.68 आरएल मीटर तक पहुंच गया है। बनास, बेड़च व मैनाली नदियों से मिलकर जलप्रवाह और तेज हो गया है। राज्य के बांधों में कुल भराव क्षमता का 52.10% पानी दर्ज हुआ है, जो पिछले साल की तुलना में 20% अधिक है। कोटा संभाग के बांधों में 81% और भरतपुर संभाग में 48% भराव हुआ है। राणा प्रताप सागर और जवाहर सागर बांधों के गेट खोलकर 35,000 से 72,000 क्यूसेक तक पानी छोड़ा जा रहा है। 120 सूखे बांधों में से 32 अब पूरी तरह भर चुके हैं। गुरुवार को भी दक्षिण-पूर्वी और दक्षिणी राजस्थान में भारी बारिश की चेतावनी है।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery