Friday, September, 26,2025

आफतः दौसा-जयपुर में बांध टूटे, डूबे कई गांव

जयपुर: प्रदेश में इस साल मानसून ने भारी तबाही मचाई है। लगातार हो रही बारिश के चलते दौसा, जयपुर, भीलवाड़ा, झालावाड़ और सवाई माधोपुर जैसे जिलों में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। दौसा और जयपुर ग्रामीण में बांध टूटने से कई गांव जलमग्न हो गए हैं और हालात बाढ़ जैसे बन गए हैं। पिछले 24 घंटे में दौसा में 177 मिमी और लालसोट में 125 मिमी बारिश दर्ज की गई। जयपुर के कोटखावदा में 166 मिमी और तुंगा में 120 मिमी वर्षा ने हालात और बिगाड़ दिए। भीलवाड़ा के बागोर में 98 मिमी, मेजा डैम में 94 मिमी और झालावाड़ के मनोहर थाना में 93 मिमी बारिश हुई। डीडवाना कुचामन के परबतसर में 92 मिमी और जयपुर शहर में 88.2 मिमी वर्षा दर्ज की गई।

घरों से लेकर खेत तक डूबे

दौसा जिले के लालसोट में नालावास का कच्चा बांध टूटने से झापदा कला, ठीकरिया गुजरान, ठीकरिया मीणान, इंद्रपुरी और हरिपुरा जैसे गांवों में पानी भर गया। जयपुर के कोटखावदा और चाकसू तहसील के पांच से अधिक गांवों का सड़क संपर्क टूट गया। धौलपुर जिले में नदियां, तालाब और बांध लबालब होने से खेत-खलिहान जलमग्न हो गए और कई गांवों में फसलें बर्बाद हो गईं। सैपऊ और बसेड़ी उपखंडों के चहलपुरा, बाला का नगला और रजौरा कला जैसे गांवों में भी बाढ़ जैसी स्थिति है।

हादसों में कई लोगों की जान गई

प्रतापगढ़ के नरवाली में माही नदी पर शिक्षक राजकुमार लबाना बाइक फिसलने से नदी में गिर गए, उनकी तलाश जारी है। सवाई माधोपुर के ढील बांध पर स्टंट करते हुए एक युवक बह गया, जिसका पता नहीं चला। सिरोही के आबूरोड में गणपति विसर्जन के दौरान डूबे युवक पिंटू राणा का शव 36 घंटे बाद मिला। जालोर के आहोर में खैरवा नाले में तीन बाइक सवार बह गए, जिनमें से एक की तलाश अब भी जारी है। पाली के गुड़ा बछराज में तालाब में डूबने से 20 वर्षीय हेमंत की मौत हो गई। जोधपुर के तिंवरी में मकान ढहने से नुकसान हुआ, जबकि पाली के सोजत-बिलाड़ा हाईवे पर लीलड़ी नदी में ट्रक फंस गया, जिसे रेस्क्यू कर निकाला गया।

राजस्थान में 73 प्रतिशत अधिक बारिश

राजस्थान में इस साल अब तक औसत से 73 प्रतिशत अधिक बारिश दर्ज की गई है, जिससे बाढ़ जैसे हालात और नुकसान की आशंका और बढ़ गई है। मौसम विभाग ने अगले एक सप्ताह तक मानसून सक्रिय रहने की संभावना जताई है। 3 से 5 सितंबर तक कोटा, उदयपुर, अजमेर और भरतपुर संभाग में भारी से अति भारी बारिश की चेतावनी है। वहीं, 5 से 7 सितंबर तक जोधपुर और बीकानेर संभाग में बारिश की गतिविधियां बढ़ेगी। पूर्वी और दक्षिण-पूर्वी राजस्थान में वर्षा का दौर और तेज होने का अनुमान है।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery