Tuesday, August, 12,2025

विधायकों-मंत्रियों के लाखों के बिजली बिल बकाया

जयपुर: राजस्थान में बिजली बिल बकाया को लेकर सियासी घमासान तेज हो गया है। नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल के घर का बिजली कनेक्शन काटे जाने के बाद प्रदेश के कई विधायकों और मंत्रियों के लाखों रुपए के बकाया बिजली बिल सामने आए हैं। हैरानी की बात यह है कि बीजेपी, कांग्रेस, भारत आदिवासी पार्टी और निर्दलीय विधायक भी बड़े बकायेदारों में शामिल हैं, लेकिन किसी का बिजली कनेक्शन नहीं काटा गया। प्रदेश के कुल 29 विधायकों का बिजली बिल बकाया है। इनमें 16 विधायक बीजेपी से, 9 कांग्रेस से और 2-2 विधायक भारत आदिवासी पार्टी व निर्दलीय हैं। बकाया बिल लाखों में है, फिर भी किसी विधायक को
डिस्कॉम ने न नोटिस भेजा और ना ही कनेक्शन काटा। लिस्ट में सबसे ऊपर ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर का नाम है, जिन पर 1.50 लाख रुपए से ज्यादा का बिजली बिल बकाया है। उन्होंने हाल ही में बिल जमा कराया है, लेकिन उससे पहले तक 14 महीने से बिल जमा नहीं किया गया था। वहीं, संगरिया विधायक अभिमन्यु पूनिया और कांग्रेस विधायक इंदिरा मीणा भी एक-एक लाख से ज्यादा के बकायेदार हैं।

इन निर्वाचित जनप्रतिनिधियों पर बकाया हैं बिजली के बिल

लक्ष्मण राम (मेड़ता), सुभाष मील (खंडेला), संदीप शर्मा (कोटा दक्षिण), सुरेंद्र सिंह राठौड़ (कुंभलगढ़), उदयलाल डांगी (वल्लभनगर), कैलाश चंद मीणा (गढ़ी), ललित मीणा (किशनगंज), ताराचंद जैन (उदयपुर शहर), डॉ. लालाराम बैरवा (शाहपुरा), अर्जुनलाल जीनगर (कपासन), शत्रुघ्न गौतम (केकड़ी), उदयलाल भड़ाना (मांडल), भैराराम चौधरी (ओसियां), हंसराज मीणा (सपोटरा), विक्रम बंशीवाल (सिकराय), इंदिरा मीणा (बामनवास), मुकेश भाकर (लाडनूं), श्रवण कुमार (सूरजगढ़), मनीष यादव (शाहपुरा), जाकिर हुसैन (मकराना), भगवान राम सैनी (उदयपुरवाटी), सी.एल. प्रेमी (केशोरायपाटन), चेतन पटेल (पीपल्दा), अभिमन्यु पूनिया (संगरिया), अनिल कुमार कटारा (चौरासी), जयकृष्ण पटेल (बागीदौरा), अशोक कोठारी (भीलवाड़ा) और जीवाराम चौधरी (सांचौर) शामिल हैं। हालांकि इनमें से कुछ विधायकों ने हाल ही में बिल जमा कराए हैं, लेकिन लंबी अवधि तक उन्होंने भुगतान नहीं किया था।

डिस्कॉम के नियमों का दोहरा मापदंड

डिस्कॉम नियम कहता है कि अगर 10 हजार से ज्यादा का बिल 15 दिन में जमा नहीं होता तो कनेक्शन काटा जा सकता है। फिर भी किसी विधायक का कनेक्शन नहीं काटा गया। ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने कहा है कि सभी विधायकों को सूचना दी गई है कि वे समय पर बिल जमा करें।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery