Tuesday, November, 25,2025

दो नए और युवा RAS अफसरों के खिलाफ मंत्रियों ने खोला मोर्चा

जयपुर: जिलों से आई एक ही तरह की दो अलग-अलग घटनाओं की खबरें असामान्य और चौंकाने वाली हैं। दोनों ही मामलों में सरकार के दो मंत्रियों ने एसडीएम की पोस्ट पर काबिज दो नए और युवा आरएएस अधिकारियों के खिलाफ मोर्चा खोला है। दोनों ही मंत्री मुख्यमंत्री से शिकायत करके इन अधिकारियों को हटाने पर आमादा हैं। दो जूनियर आरएएस अधिकारी हैं- भरतपुर के उच्चैन की एसडीएम सुश्री धारा (2024 बैच) और कोटा के इटावा के एसडीएम हेमंत कुमार घनघोर (2024 बैच)। मंत्री हैं- सुरेश रावत और डॉ. किरोड़ी लाल मीणा।

महत्वपूर्ण बात यह है कि 2024 बैच के ये दोनों जूनियर आरएएस अधिकारी अपने सर्विस कॅरिअर की पहली पोस्टिंग में ही एसडीएम बने हैं। सुश्री धारा ने तो अभी 24 सितंबर को ही और हेमंत ने 21 जुलाई को ही जिम्मेदारी संभाली है और इतनी जल्दी ही इन्हें मंत्रियों का कोपभाजन बनना पड़ रहा है।
उच्चैन के मामले में शुक्रवार को भरतपुर पहुंचे मंत्री सुरेश रावत को वहां के भाजपा कार्यकर्ताओं ने घेर लिया। स्थिति यहां तक बिगड़ गई कि कलेक्टर कमर चौधरी को आगे आना पड़ा। कलेक्टर ने बमुश्किल भीड़ से निकालकर मंत्री को उनकी गाड़ी तक पहुंचाया। बाद में मंत्री ने बयान दिया कि मैंने ऊपर तक बात की है, इस तरह के अधिकारी (एसडीएम) के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए।

उच्चैन का मामला यह है कि 4 नवंबर की रात्रि चौपाल में महिलाओं ने स्थानीय समस्याओं को लेकर एसडीएम सुश्री धारा से शिकायत की थी। शिकायत सुनने के बाद एसडीएम जाने लगी तो कुछ महिलाओं ने पंचायत समिति सदस्य दिनेश भातरा के साथ मिलकर उनकी गाड़ी को जाने नहीं दिया। बाद में पुलिस ने आकर एसडीएम को भीड़ से बाहर निकाला। अगले दिन एसडीएम धारा ने दिनेश भातरा के खिलाफ राजकार्य में बाधा डालने की पुलिस में एफआईआर दर्ज करवा दी। तब स्थानीय विधायक जगतसिंह भी पिक्चर में आ गए और उन्होंने सीएम को पत्र लिखकर एसडीएम को हटाने की मांग कर डाली।

इसी क्रम में जब मंत्री सुरेश रावत 7 नवंबर को भरतपुर पहुंचे तो आक्रोशित भाजपा कार्यकर्ताओं ने अपने ही मंत्री का घेराव कर डाला। मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीणा से जुड़ा इटावा का मामला गुरुवार का है। कोटा में मंत्री ने एक जनसभा में एसडीएम हेमंत के खिलाफ गर्जना की "मैंने मुख्य सचिव से कह दिया है कि ऐसा एसडीएम किस काम का जो स्थिति को बिगाड़े। ऐसे नहीं चल सकता। मैं इस एसडीएम का मुख्यमंत्री से कह कर इलाज कराऊंगा।"

इटावा का यह मामला इस प्रकार है- स्थानीय कांग्रेस विधायक चेतन पटेल 30 अक्टूबर को एसडीएम हेमंत को ज्ञापन देने गए थे। इसमें फसल खराबे के लिए किसानों को सरकार से मुआवजा देने की मांग थी। एसडीएम ज्ञापन लेने ऑफिस से बाहर नहीं आए, तो नाराज विधायक उनके खिलाफ दल-बल सहित धरने पर बैठ गए। इसके बाद एसडीएम 5 नवंबर को धरना स्थल पर पहुंचे तब धरना खत्म हुआ।

मंत्री 6 नवंबर को कोटा पहुंचे, तो उन्होंने कहा कि विधायक चाहे कांग्रेस का हो, लेकिन बात किसानों के हित की है। ऐसे में मुझे एसडीएम के खिलाफ आगे आना पड़ा है। लोकतंत्र में यह जरूरी है। इसमें कांग्रेस या भाजपा का विचार नहीं हो सकता है। प्रशासनिक जानकारों का कहना है कि दोनों ही घटनाएं मंत्रियों के दखल से गंभीर और असामान्य बन गई हैं। देखना यह है कि एसआईआर के प्रतिबंध के बावजूद क्या दोनों ही एसडीएम हटाए जाएंगे।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery