Thursday, January, 29,2026

जांच में खुलासा, मार्च 2020 से जुलाई 2022 तक चला फर्जीवाड़ा

जयपुर: राजस्थान में कोविड-19 महामारी के दौरान मिड-डे मील योजना के नाम पर हुआ कथित 2000 करोड़ रुपए का घोटाला अब पूरी तरह परत-दर-परत सामने आ रहा है। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की प्राथमिक जांच में स्पष्ट हुआ है कि यह फर्जीवाड़ा 3 मार्च, 2020 से शुरू होकर 31 जुलाई, 2022 तक लगातार चलता रहा।

इस दौरान टेंडर प्रक्रिया, एजेंसी चयन, आपूर्ति, गुणवत्ता जांच और भुगतान हर स्तर पर नियमों की अनदेखी कर चुनिंदा एजेंसियों को लाभ पहुंचाया गया। कोविड-19 के कारण 3 मार्च, 2020 के बाद राज्य के स्कूल बंद हो गए। केंद्र सरकार ने स्पष्ट निर्देश दिए कि पके हुए दोपहर के भोजन के स्थान पर बच्चों को खाद्य सुरक्षा भत्ता या डीबीटी दिया जाए। इसके बावजूद मिड-डे मील निदेशालय के तत्कालीन अधिकारियों ने न तो डीबीटी को लागू किया और ना ही चना दाल की सीधी खरीद नेफेड से करने का प्रस्ताव आगे बढ़ाया। यहीं से योजनाबद्ध देरी और दिशा भटकाने की प्रक्रिया शुरू हुई।

9 जून 2020: निर्देश, जो फाइलों में दबा दिए गए

9 जून, 2020 को तत्कालीन मुख्य सचिव की अध्यक्षता में हुई बैठक में साफ निर्देश दिए गए कि चना दाल की खरीद नेफेड से की जाए और राजस्थान ट्रांसपेरेंसी इन पब्लिक प्रोक्योरमेंट (आरटीपीपी) एक्ट का पालन हो। लेकिन एसीबी जांच में सामने आया है कि मिड-डे मील निदेशक/आयुक्त स्तर पर इन निर्देशों को फाइलों में आगे नहीं बढ़ाया गया। शासन स्तर के संयुक्त व उप सचिवों ने भी वित्त और विधि विभाग की आपत्तियों को दरकिनार करते हुए कॉम्बो पैकेट योजना को आगे बढ़ाने की अनुशंसा कर दी।

सितंबर 2020: कॉम्बो पैकेट और कॉनफेड की एंट्री

सितंबर 2020 में अचानक नीति बदली गई और नकद या डीबीटी के बजाय दाल, तेल, नमक और मसालों के कॉम्बो पैकेट वितरित करने का निर्णय लिया गया। जांच में सामने आया कि मिड-डे मील निदेशालय के वरिष्ठ अधिकारियों ने कॉनफेड को सक्षम एजेंसी बताकर प्रस्ताव तैयार किया। यह तथ्य छिपाया गया कि कॉनफेड थोक खाद्यान्न आपूर्ति के के लिए अधिकृत ही नहीं है। इसके बावजूद कॉनफेड के तत्कालीन प्रबंध निदेशक और महाप्रबंधकों ने बिना वैधानिक अधिकार के कार्यदिश स्वीकार कर लिए, जबकि उनके पास न तो भंडारण क्षमता थी और ना ही आपूर्ति तंत्र।

नेफेड को बाहर करने की रणनीति

जब कॉनफेड खुद आपूर्ति करने में असमर्थ रहा, तब औपचारिकता के तौर पर ई-निविदा निकाली गई। कॉनफेड की टेंडर समिति ने ऐसी शर्ते तय कीं, जिससे नेफेड तकनीकी रूप से बाहर हो जाए। सबसे कम दर वाली एजेंसी को अयोग्य घोषित कर दिया गया। केंद्रीय भंडार, एनसीसीएफ और नाकोफ को सीमित प्रतिस्पर्धा में पैनल में शामिल किया गया। मिड-डे मील विभाग के नोडल अधिकारियों ने इन शर्तों पर कोई आपत्ति नहीं की और तकनीकी खामियों को नजरअंदाज कर सहमति दे दी।

गुणवत्ता नियंत्रण कागजों तक सीमित

टेंडर शर्तों में उप ठेका प्रतिबंधित होने के बावजूद कॉनफेड अधिकारियों ने निजी फर्मों को कार्य आगे देने की अनुमति दी। जिला और राज्य स्तर के अधिकारियों ने जानकारी होने के बावजूद भुगतान नहीं रोका। गुणवत्ता नियंत्रण केवल कागजों तक सीमित रहा। एगमार्क, पोषण मानक और प्रयोगशाला जांच की औपचारिकता पूरी की गई, जबकि कई मामलों में एक ही गोदाम से अलग-अलग फर्मों की आपूर्ति दर्शाई गई। बिना भौतिक सत्यापन के भुगतान स्वीकृत होते रहे और देरी पर कोई पेनल्टी नहीं लगाई गई। हालांकि केंद्र सरकार ने दिसंबर 2021 में दोबारा डीबीटी लागू करने के निर्देश दिए, इसके बावजूद 31 जुलाई, 2022 तक कॉम्बो पैकेट की खरीद और भुगतान जारी रहे। इससे स्पष्ट होता है कि योजना को जानबूझकर खींचा गया। गौरतलब है कि मिड-डे मील योजना में 2 हजार करोड़ रुपए के मामले में एसीबी ने पूर्व मंत्री राजेन्द्र यादव के दो बेटों सहित 21 लोगों के खिलाफ भ्रष्टाचार के संबंध में एफआईआर दर्ज की है।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery