Tuesday, August, 12,2025

मेडिकल डेस्टिनेशन के रूप में बनेगी राजस्थान की पहचान

जयपुर: देश-विदेश में अपने किलों और हवेलियों के लिए मशहूर राजस्थान में अब पर्यटकों को सुलभ, किफायती और विश्वस्तरीय चिकित्सा सुविधाएं भी मिलेंगी। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राज्य सरकार प्रदेश को विश्वस्तरीय स्वास्थ्य सेवाओं और बुनियादी ढांचे के साथ प्रमुख मेडिकल टूरिज्म हब बनाने की दिशा में कार्य कर रही है।

इसी उद्देश्य से मंत्रिमंडल बैठक में मेडिकल वैल्यू ट्रेवल पॉलिसी (हील इन राजस्थान नीति-2025) के प्रारूप का अनुमोदन किया गया है। सीएम शर्मा का मानना है कि राजस्थान में मेडिकल सेक्टर में अपार संभावनाएं हैं। किफायती एवं विश्वस्तरीय चिकित्सा सेवाओं के साथ ही कुशल मानव संसाधन की उपलब्धता के कारण यह सेक्टर देशी-विदेशी पर्यटकों को आकर्षित करने में सक्षम है। आठ हजार से अधिक अस्पतालों, 40 से अधिक मेडिकल कॉलेजों और विश्वस्तरीय निजी अस्पतालों के साथ प्रदेश में एक मजबूत स्वास्थ्य तंत्र विकसित है। इसे और अधिक सुदृढ़ करने के लिए सरकार ने पहले ही बजट में स्वास्थ्य के लिए 27,660 करोड़ रुपए का प्रावधान किया था, जो कि बजट का 8.26 प्रतिशत है। इसी मंशा के साथ मेडिकल वैल्यू ट्रेवल पॉलिसी (हील इन राजस्थान नीति-2025) का प्रारूप तैयार किया गया है।

भरोसेमंद मुख्यमंत्री की पहल पर अनुमोदित इस नीति से राजस्थान की सुलभ, किफायती लागत और मेडिकल वैल्यू ट्रेवल (एमवीटी) डेस्टिनेशन के रूप में नई पहचान बनेगी। प्रदेश में आने वाले घरेलू तथा विदेशी पर्यटकों को मल्टी स्पेशियलिटी अस्पतालों में अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप चिकित्सा सुविधाएं मिलेंगी। इसके साथ ही, पारंपरिक चिकित्सा पद्धतियों जैसे आयुर्वेद, योग, यूनानी और सिद्ध को अपनाकर वे स्वस्थ जीवनशैली की ओर आगे बढ़ सकेंगे।

आर्थिक विकास और रोजगार के अवसर

मेडिकल वैल्यू ट्रेवल पॉलिसी-2025 स्वास्थ्य और पर्यटन क्षेत्रों को एकीकृत करके आर्थिक विकास, रोजगार सृजन और वैश्विक ब्रांडिंग को बढ़ावा देगी। इसके लागू होने के बाद जहां एक ओर मेडिकल क्षेत्र में निवेश बढ़ने से प्रदेश की अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी, वहीं युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर भी सृजित होंगे। राज्य सरकार इस निवेश नीति के तहत निवेशकों को राजस्थान संवर्धन योजना (RIPS), राजस्थान औद्योगिक विकास नीति और पर्यटन नीति के तहत प्रोत्साहित करेगी तथा पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप और वायबिलिटी गैप फंडिंग का भी उपयोग किया जाएगा।

एमवीटी सेल, सिंगल विंडो पोर्टल और बहुभाषी हेल्पलाइन होगी शुरू

नवीन पॉलिसी के तहत एक सेल की स्थापना की जाएगी। इसके माध्यम से एमवीटी सुविधा प्रदाता और सेवा प्रदाताओं को प्रमाणित किया जाएगा। साथ ही, एमवीटी पोर्टल और मोबाइल एप विकसित किया जाएगा। इसमें पर्यटको को अद्यतन तकनीक के साथ चिकित्सा सुविधाओं की जानकारी मिलेगी। इनके माध्यम से पर्यटक टेली-कंसल्टेशन, टेलीमेडिसिन, बायोटेक्नोलॉजी और एप-आधारित डायग्नोस्टिक्स जैसी सुविधाओं का लाभ उठा सकेंगे। विदेशी और विभिन्न क्षेत्रीय सैलानियों को होने वाली भाषा संबंधी समस्याओं के समाधान के लिए बहुभाषी हेल्पलाइन सेवाएं भी स्थापित होंगी।

मुख्य सचिव की अध्यक्षता में बनेगी कार्यकारी समिति

इस नीति के कार्यान्वयन के लिए मुख्य सचिव की अध्यक्षता में एक कार्यकारी समिति और मेडिकल शिक्षा सचिव की अध्यक्षता में एक तकनीकी समिति गठित की जाएगी। इसके तहत एमवीटी सेल और सिंगल विंडो पोर्टल की स्थापना के लिए राज्य सरकार द्वारा राशि आवंटित की जाएगी एवं राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मेलों में भागीदारी, मार्केटिंग और ब्रांडिंग के लिए अतिरिक्त धनराशि उपलब्ध करवाई जाएगी। इस पॉलिसी के लागू होने के बाद पर्यटक के लिए राजस्थान भ्रमण एक पंथ दो काज जैसा साबित होगा। वे यहां की ऐतिहासिक धरोहरों और विश्व प्रसिद्ध दर्शनीय स्थलों की सैर के साथ ही अपने स्वास्थ्य को भी बेहतर बनाने के लिए चिकित्सा सेवाओं का लाभ ले सकेंगे। यह पॉलिसी राजस्थान को मेडिकल टूरिज्म के वैश्विक मानचित्र पर एक अग्रणी गंतव्य बनाने की दिशा में एक दूरदर्शी कदम साबित होगी।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery