Tuesday, August, 12,2025

मेजर मिनरल ब्लॉक्स की नीलामी में सिरमौर बना राजस्थान

जयपुर: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के कुशल नेतृत्व में खान विभाग ने मेजर मिनरल ब्लॉक्स की नीलामी में नया कीर्तिमान स्थापित किया है। राजस्थान पूरे देश में मेजर मिनरल ब्लॉक्स की नीलामी में पहले पायदान पर पहुंच गया है। केंद्र सरकार द्वारा वर्ष 2016 में अधिसूचित किए गए प्रावधानों से अब तक पूरे देश में प्रधान खनिज के 500 ब्लॉक आवंटित हुए हैं, इनमें से राजस्थान में ही देश के 20 प्रतिशत से अधिक यानी 103 ब्लॉक आवंटित हुए हैं। वहीं, राज्य सरकार के गत 18 माह के अल्प कार्यकाल में ही 64 ब्लॉकों का ऑक्शन हो चुका है। इस उपलब्धि के बाद राज्य सरकार सभी ब्लॉक्स के शीघ्र परिचालन के लिए तत्परता से कार्य कर रही है ताकि प्रदेश में निवेश और राजस्व की वृद्धि अधिक से अधिक हो सके। मेजर मिनरल ब्लॉक्स की नीलामी में राजस्थान की उपलब्धि का कारण पारदर्शी और प्रभावी ऑक्शन प्रक्रिया है, जिसकी सराहना केन्द्र सरकार ने भी की है। खान मंत्रालय ने जनवरी में ओडिशा में आयोजित राज्य खनन मंत्रियों के तीसरे सम्मेलन में राजस्थान को प्रथम पुरस्कार से सम्मानित किया था।

जीरो टॉलरेंस की नीति

राज्य सरकार ने जीरो टॉलरेंस नीति अपनाकर अवैध खनन के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की मंशा के अनुरूप खान विभाग ने खनिज ब्लॉकों की खोज, सीमांकन, निर्माण और पारदर्शी नीलामी पर तेजी से कार्य किया। मार्च 2024 तक 15 मेजर मिनरल ब्लॉकों की नीलामी की गई, जबकि वर्ष 2024-25 में 34 ब्लॉकों की नीलामी कर नया कीर्तिमान बनाया गया। वर्ष 2025-26 में अब तक 15 ब्लॉक नीलाम हो चुके हैं और 12 की प्रक्रिया जारी है। वहीं, रॉयल्टी राजस्व 9,228 करोड़ रुपए पहुंच गया है।

पोस्ट-ऑक्शन फेसिलिटेशन सेल का किया गठन

राज्य की भजनलाल सरकार नीलाम किए गए खनिज ब्लॉकों को शीघ्र परिचालन में लाने के लिए तेजी से कार्य कर रही है, ताकि निवेश, रोजगार और राजस्व में वृद्धि हो सके। खान विभाग ने जुलाई माह में राजस्व, वन, पर्यावरण विभाग, भारतीय खान ब्यूरो और सिया सहित सभी संबंधित विभागों और स्टेक होल्डर्स को एक मंच पर लाकर परिचालन प्रक्रिया में गति लाने की पहल की है। विभाग ने नवंबर-दिसंबर तक 10 नई खानों को शुरू करने की रणनीति तैयार की है। साथ ही, अनुमतियों के शीघ्र निस्तारण के लिए पोस्ट-ऑक्शन फेसिलिटेशन सेल का गठन भी किया गया है, जो विभिन्न विभागों व स्टेकहोल्डर्स के बीच समन्वय स्थापित कर रहा है।

अम्बेडकर पंचतीर्थ यात्रा कराएगी सरकार

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राजस्थान सरकार ने अनुसूचित जाति वर्ग के लिए बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर से जुड़े पंचतीर्थ स्थलों की निशुल्क यात्रा योजना शुरू की है। यह योजना वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना की तर्ज पर संचालित होगी। यात्रियों को बाबा साहेब की जन्मभूमि महू (मध्यप्रदेश), दीक्षा भूमि नागपुर, महापरिनिर्वाण भूमि दिल्ली/अलीपुर, चैत्य भूमि और इंदू मिल (मुंबई) के दर्शन कराए जाएंगे। यात्रा, आवास और 'भोजन की पूरी व्यवस्था सरकार द्वारा की जाएगी। मुख्यमंत्री शर्मा ने कहा कि यह योजना सामाजिक न्याय और आत्मसम्मान को सशक्त करेगी। पात्रता में राजस्थान का मूल निवासी, अनुसूचित जाति वर्ग से होना, आयकर दाता न होना और गंभीर रोग से ग्रसित ना होना जरूरी है। आवेदन ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों माध्यम से किए जा सकते हैं। चयन जिला स्तरीय समिति द्वारा किया जाएगा और अधिक आवेदन होने पर कंप्यूटराइज्ड लॉटरी से चयन होगा। चयन सूची विभागीय वेबसाइट व सूचना पोर्टल पर जारी की जाएगी।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery