Thursday, January, 29,2026

कड़ी पहरेदारी, लंबी कतारें और 90% से ज्यादा हाजिरी

जयपुर: तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा के तहत रविवार को लेवल-2 की परीक्षाएं शुरू हुई। अपर प्राइमरी स्कूल शिक्षक (संस्कृत शिक्षा) भर्ती-2025 के अंतर्गत कक्षा 6 से 8 तक के लिए आयोजित इन परीक्षाओं में अभ्यर्थियों की अच्छी खासी उपस्थिति देखने को मिली।

रविवार को विज्ञान-गणित और सामाजिक अध्ययन विषय की परीक्षाओं में बड़ी संख्या में अभ्यर्थी परीक्षा केंद्रों पर पहुंचे। सुबह 10 से दोपहर 12:30 बजे तक आयोजित विज्ञान-गणित विषय की परीक्षा में कुल 2 लाख 25 हजार 712 अभ्यर्थी पंजीकृत थे। इनमें से 2 लाख 4 हजार 340 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए, जबकि 21 हजार 372 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। इस तरह पहली पारी में कुल उपस्थिति 90.53% दर्ज की गई। जिलेवार आंकड़ों के अनुसार बांसवाड़ा में सर्वाधिक 97.86% उपस्थिति रही। इसके बाद बारों में 96.61%, बाड़मेर में 95.16% और भीलवाड़ा में 95.14% उपस्थिति रही। अजमेर में सबसे कम 82.30% उपस्थिति रही। राजधानी जयपुर में 53,520 में से 48,555 अभ्यर्थी परीक्षा में बैठे व उपस्थिति 90.72% रही।

सामाजिक अध्ययन में 88.08% उपस्थिति

रविवार दोपहर 3 से शाम 5:30 बजे तक आयोजित सामाजिक अध्ययन विषय की परीक्षा में कुल 2 लाख 32 हजार 867 अभ्यर्थी पंजीकृत थे। इनमें से 2 लाख 5 हजार 114 अभ्यर्थी परीक्षा देने पहुंचे, जबकि 27 हजार 753 परीक्षा को निष्पक्ष और पारदर्शी बनाने के लिए कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से कड़े इंतजाम किए गए। परीक्षा केंद्रों पर अभ्यर्थियों को फेस स्कैनिंग, बायोमेट्रिक सत्यापन और मेटल डिटेक्टर से जांच के बाद ही प्रवेश दिया गया। परीक्षा कक्ष में बैठने से पहले हैंडराइटिंग का अनुपस्थित रहे। दूसरी पारी में कुल उपस्थिति 88.08% रही। इस परीक्षा में भी बांसवाड़ा में 94.54% उपस्थिति दर्ज की गई। जयपुर में 49,608 में से 42,560 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए और उपस्थिति 85.79% रही।

परीक्षा केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा और त्रिस्तरीय जांच

परीक्षा को निष्पक्ष और पारदर्शी बनाने के लिए कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से कड़े इंतजाम किए गए। परीक्षा केंद्रों पर अभ्यर्थियों को फेस स्कैनिंग, बायोमेट्रिक सत्यापन और मेटल डिटेक्टर से जांच के बाद ही प्रवेश दिया गया। परीक्षा कक्ष में बैठने से पहले हैंडराइटिंग का नमूना भी लिया गया। ड्रेस कोड को लेकर जयपुर, जोथपुर, कोटा और अलवर सहित कई केंद्रों पर कुछ देर तक भ्रम की स्थिति बनी रही। जैकेट, स्वेटर, मेटल बटन और हाथ में बंधे कलावे को लेकर कुछ स्थानों पर अभ्यर्थियों और स्टाफ के बीच बहस भी हुई।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery