Thursday, January, 29,2026

JJM घोटाले में ठेकेदार-अधिकारी गठजोड़ बेनकाब, पांच गिरफ्तार

जयपुर: राजस्थान में जल जीवन मिशन के तहत हुए बहुचर्चित करोड़ों रुपए के घोटाले में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने बुधवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए पांच फरार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इन आरोपियों में ठेकेदार, उनके परिजन और जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग (पीएचईडी) का एक पूर्व अधिकारी शामिल है। एसीबी ने आरोपियों की आपसी टेलीफोनिक बातचीत रिकॉर्ड कर मिलीभगत के ठोस सबूत जुटाए हैं।

एसीबी की विशेष जांच टीम (एसआईटी) ने जयपुर के अलग-अलग इलाकों में दबिश देकर पांचों आरोपियों को पकड़ा। गिरफ्तार आरोपियों में महेश कुमार मित्तल (प्रोप्राइटर, गणपति ट्यूबवेल कंपनी), हेमंत मित्तल उर्फ गोलू (महेश मित्तल का पुत्र), पीयूष जैन (प्रोप्राइटर, श्याम ट्यूबवेल कंपनी एवं पदमचंद जैन का पुत्र), उमेश कुमार शर्मा (मैनेजर /लायजनिंग ऑफिसर, श्याम ट्यूबवेल कंपनी) तथा गोपाल कुमावत (तत्कालीन लेखाधिकारी, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग-पीएचईडी) शामिल हैं।

एसीबी के महानिदेशक गोविंद गुप्ता ने बताया कि सभी फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक महावीर सिंह राणावत की अध्यक्षता में एसआईटी का गठन किया गया था। तकनीकी साक्ष्यों, एफएसएल रिपोर्ट और रिकॉर्डेड टेलीफोनिक बातचीत के आधार पर आरोपियों की लोकेशन ट्रेस कर उन्हें गिरफ्तार किया गया। पहले चरण में छह अन्य आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट पेश की जा चुकी है।

अन्य भी रडार पर

एसीबी की अतिरिक्त महानिदेशक स्मिता श्रीवास्तव के सुपरविजन में गिरफ्तार आरोपियों से गहन पूछताछ की जा रही है। जल जीवन मिशन से जुड़े कई अन्य लोग भी एसीबी के रडार पर हैं। कई संदिग्धों से पूछताछ की जा चुकी है, जबकि शेष फरार आरोपियों की तलाश जारी है। जल्द ही सभी को कोर्ट में चालान पेश किया जाएगा। यह मामला भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत दर्ज है और अग्रिम अनुसंधान तेजी से चल रहा है। इस घोटाले की जांच वर्ष 2023 में एसीबी में एफआईआर दर्ज होने के बाद शुरू हुई थी। जांच के दौरान सामने आया कि जल जीवन मिशन की परियोजनाओं में बड़े स्तर पर अनियमितताएं की गई।

ACB पहले छह लोगों के खिलाफ कर चुकी कार्रवाई

पहले चरण में एसीबी ने छह लोगों के खिलाफ कार्रवाई की थी, जिनमें श्याम ट्यूबवेल कंपनी के मुख्य प्रोप्राइटर पदमचंद जैन, पीएचईडी की तत्कालीन अधिशासी अभियंता बहरोड़ माया लाल सैनी, सहायक अभियंता नीमराना राकेश चौधरी और कनिष्ठ अभियंता प्रदीप कुमार शामिल थे। इनके ठिकानों पर औचक निरीक्षण कर सबूत जुटाए गए थे और विस्तृत जांच के बाद इनके खिलाफ कोर्ट में चालान पेश किया जा चुका है। ये सभी आरोपी टेंडर प्रक्रिया में मिलीभगत और घटिया कार्य कराने के आरोपों में फंसे हुए हैं।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery