Wednesday, April, 09,2025

3 इंजीनियर दोस्तों ने मिलकर रची थी पेपर लीक की साजिश

जयपुर: जेल प्रहरी भर्ती परीक्षा-2018 का पेपर टीसीएस कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर द्वारा लीक किए जाने के बाद अब कंपनी की कार्यशैली संदेह के घेरे में आ गई है। एसओजी इस जांच में जुटी है कि मैनेजर जगजीत ने कंपनी में किसके इशारे पर पेपर लीक किया था। टीसीएस देश की नामी कंपनी है और देशभर में कई प्रतियोगी परीक्षाएं आयोजित करवाती है।

जेल प्रहरी का पेपर मैनेजर जगजीत ने स्कूल और कॉलेज के साथी के साथ मिलकर लीक किया था। पेपर का सौदा सोनीपत, हरियाणा निवासी संदीप कादियान से 60 लाख रुपए में किया गया था। 6 मार्च को एसओजी ने कादियान को पकड़ा तो पूरा राज खुला। पूछताछ में सामने आया कि लीक पेपर जमशेदपुर निवासी करण से 60 लाख रुपए में खरीदा गया था। एडवांस में 10 लाख रुपए लिए गए थे, लेकिन पेपर निरस्त हो जाने पर बाकी 50 लाख रुपए का लेन-देन पूरा नहीं हो पाया। कादियान से पूछताछ में करण का नाम सामने आने के बाद एसओजी टीम ने इसके बारे में जानकारी जुटाना शुरू की। तकनीकी आधार पर टीम ने इसके नंबर खंगाले तो इसकी लोकेशन देहरादून में मिली।

इस पर एसओजी टीम ने इसे देहरादून से पकड़ लिया। पूछताछ में प्रोजेक्ट मैनेजर जगजीत और हरियाणा निवासी देवव्रत का नाम सामने आया। इस पर एसओजी की अलग-अलग टीमों ने नोएडा और चेन्नई से दोनों को पकड़ लिया। जानकारी में सामने आया कि ये तीनों इंजीनियर हैं और जांच के अनुसार इन्होंने ही पेपर लीक किया था।

अभ्यर्थियों के मोबाइल में मिला था लीक पेपर

एसओजी के एडीजी वीके सिंह ने बताया कि जेल प्रहरी ऑनलाइन परीक्षा अक्टूबर-2018 में प्रदेशभर में आयोजित हुई थी। 28 अक्टूबर को मुखबिर की सूचना पर एसओजी टीम ने आर्या कॉलेज, कूकस, जयपुर के बाहर परीक्षा देकर निकले अभ्यर्थियों के फोन चेक किए। तब परीक्षा से पहले रात में ही अभ्यर्थी ओमवीर व राधेश्याम के मोबाइल फोन में इस परीक्षा के पेपर की उत्तर कुंजी प्राप्त हुई। इसके बाद एसओजी थाने में मामला दर्ज किया। इसकी जांच इंस्पेक्टर नेमीचंद चौधरी कर रहे हैं। अब तक इस मामले में सरगना, दलाल और जेल प्रहरियों सहित 20 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। यह परीक्षा 20, 21, 27 और 28 अक्टूबर को तीन-तीन पारियों में हुई थी, जिसमें प्रदेशभर से करीब 8 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था।

स्कूल और कॉलेज में साथ पढ़े हैं तीनों आरोपी

एडीजी वीके सिंह ने बताया कि पकड़े गए तीनों इंजीनियर स्कूल और कॉलेज में साथ पढ़े हैं। जगजीत और करण स्कूल में साथ पढ़े थे। 2021 तक दोनों टीसीएस कपनी में एक साथ काम कर रहे थे। बाद में करण ने खुद का काम शुरू कर दिया। देवव्रत और जगजीत पुणे स्थित इंजीनियरिंग कॉलेज में एक साथ पढ़े हैं। देवव्रत पूर्व में एक प्राइवेट कंपनी में काम कर चुका है। वह चेन्नई में सॉफ्टवेयर कंपनी में काम की तलाश में गया था, जहां से एसओजी टीम ने उसे दबोच लिया।

22 अभ्यर्थियों को 3-3 लाख रुपए लेकर पढ़वाया था पेपर

एसओजी की जांच में सामने आया है कि गैंग के सरगना संदीप कादियान ने लीक पेपर 22 कैंडिडेटों को पढ़वाया था। इसके बदले में 3-3 लाख रुपए लिए गए थे। इसने अभ्यर्थी ओमवीर व राधेश्याम को पेपर दिया था। जयपुर के आर्या कॉलेज में पेपर देकर बाहर निकलते समय एसओजी ने दोनों को पकड़कर पूछताछ की तो लीक पेपर कादियान द्वारा दिया जाना सामने आया। वहीं, एसओजी ने मामले में चयनित हरेंद्र सिंह को गिरफ्तार किया। उसने हरियाणा निवासी धर्मेंद्र सैनी व दान सिंह से 6.50 लाख रुपए में लीक पेपर प्राप्त किया था। इसके बाद 29 जनवरी, 2025 को दान सिंह को गिरफ्तार किया गया था। दान सिंह ने भी संदीप कादियान से जेल प्रहरी का लीक पेपर खरीदा था।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery