Sunday, April, 06,2025

अरसे से एक जगह टिके कार्मिकों पर नजर... किए जाएंगे इधर-उधर

जयपुर: प्रदेशभर की जेलों से बंदियों द्वारा धमकी देने के मामले सामने आने के बाद जेल प्रशासन पूरी तरह से सख्त होकर नियमों में बदलाव के मोड में आ गया है। अब जेलों में भी ट्रांसफर पॉलिसी लागू होगी और कार्मिकों का कंफर्ट जोन खत्म होगा। अब लंबे समय से जेलों एक ही स्थान पर तैनात जेल कार्मिकों पर प्रशासन ने निगाहें टिका ली हैं और उनकी सूची बनानी शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि यह सूची तैयार होते ही सैकड़ों कार्मिकों का ट्रांसफर कर उन्हें इधर-उधर किया जाएगा।

दरअसल, ऐसे कार्मिकों के ट्रांसफर किए जाएंगे, जो तीन साल से अधिक समय से तैनात हैं। बता दें, गत दिनों जेल से फोन कंट्रोल रूम को फोन कर बदमाशों ने सीएम भजनलाल शर्मा और डिप्टी सीएम डॉ. प्रेमचंद बैरवा तक को जान से मारने की धमकी दे दी। इसके बाद जेल प्रशासन ने कार्मिकों की ड्यूटी में बदलाव को लेकर कमर कस ली है।

डीजी जेल ने वीसी से दिए निर्देश

डीजी जेल गोविंद गुप्ता ने जेलों से लगातार धमकियों के मामले सामने आने के बाद प्रदेश के सभी कारागृह प्रभारियों की वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से बैठक ली और एक ही जगह लंबे समय से जमे कार्मिकों की सूची बनाने के निर्देश दिए। माना जा रहा है कि जेल में मिलीभगत लगातार ऐसे कार्मिकों के कारण हो रही है और लंबे समय तक जेलों में तैनात कार्मिक बंदियों से मिलीभगत कर उन्हें अंदर तक मोबाइल फोन से लेकर कई अन्य सामग्री उपलब्ध करवा रहे हैं। हाल ही में जेल विभाग की तरफ से की गई उच्च स्तरीय जांच में भी इस तरह के तथ्य सामने आ चुके हैं। उसके बाद विभाग ने करीब डेढ दर्जन कार्मिकों को निलंबित और बर्खास्त किया है।

नीति के अनुसार, होंगे तबादले

प्रदेश की जेलों में तीन साल से अधिक समय से पदस्थापित कार्मिकों की सूची तैयार करने के लिए सभी कारागृह प्रभारियों को निर्देश दिए गए हैं। सूची तैयार होने के बाद सरकार की नीति के अनुसार तबादले किए जाएंगे।

संदिग्ध कार्मिक भी रडार पर

जेलों में आए दिन मोबाइल सहित नुकीली व हथियार जैसी सामग्री मिलने की घटनाओं के बाद विभाग ने अपना रुख सख्त किया है। बंदियों से मिलीभगत कर जेल के अंदर मोबाइल सहित अन्य सामग्री पहुंचाने वाले कार्मिकों की सूची भी तैयार हो रही है। इसके लिए विभाग ने ऐसे कार्मिकों के विरुद्ध सबूतों के साथ प्रस्ताव तैयार कर सभी कारागृह प्रभारियों को मुख्यालय भिजवाने के निर्देश दिए हैं।

अति महत्वपूर्ण सूचना पर होगा प्रमोशन

जेलों में सुधार को लेकर जेल प्रशासन ने नवाचार कर रहा है। जेलों पर तैनात कार्मिक अगर अवैध गतिविधियों की सूचना देंगे, तो ऐसे कार्मिकों को जेल प्रशासन उचित इनाम भी देगा। इसके साथ ही अति महत्वपूर्ण सूचना देने वाले कार्मिको को गेलेंट्री प्रमोशन दिया जाएगा। हालांकि, पूर्व में प्रहरी, मुख्य प्रहरी के पास ऐसे सूचनाएं होती थी लेकिन विभिन्न कारणों की वजह से इन सूचनाओं पर कार्रवाई नहीं हो पाती थी। अब जेल कार्मिक ऐसी सूचनाएं सीधे डीजी जेल कार्यायल पर व्यक्तिगत आकर या अन्य प्रकार से उपलब्ध करा सकते हैं।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery