Tuesday, August, 12,2025

जोधपुर कमिश्नर, सात रेंज IG और 31 जिलों के एसपी बदले

जयपुर:राज्य सरकार ने शनिवार को प्रदेश में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए 91 आईपीएस, 142 आरएएस और 12 आईएएस अधिकारियों के तबादले कर दिए। सरकार ने जोधपुर पुलिस कमिश्नर के साथ ही सातों पुलिस रेंज के आईजी (महानिरीक्षक) को बदल दिया है। जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट की कमान अब ओमप्रकाश प्रथम को सौंपी गई है, जबकि जयपुर रेंज के आईजी की जिम्मेदारी राहुल प्रकाश को दी गई है। जयपुर कमिश्नरेट के चारों जिलों उत्तर, दक्षिण, पूर्व और पश्चिम के डीसीपी (उपायुक्त पुलिस) को भी बदलकर नए अधिकारियों को जिम्मेदारी दी गई है। वहीं, जयपुर जिला ग्रामीण एसपी सहित राज्य के 31 जिलों में नए एसपी (पुलिस अधीक्षक) नियुक्त किए गए हैं। गौरव श्रीवास्तव, जो मुख्यमंत्री भजनलाल की सुराक्षा में तैनात थे, उन्हें उदयपुर रेंज का आईजी बनाया गया है। वहीं, जेडीए में डीआईजी के पद पर तैनात कैलाश विश्नोई को भरतपुर रेंज का आईजी और राहुल कोटोको को डीआईजी, जेडीए की जिम्मेदारी सौंपी गई है। डीआईजी स्तर के अधिकारी राजेन्द्रप्रसाद गोयल को कोटा रेंज का प्रभारी बनाया गया है। बीकानेर रेंज में हेमंत कुमार शर्मा, जोधपुर रेंज में राजेश मीणा  और अजमेर रेंज में राजेन्द्र सिंह को आईजी लगाया गया। 

आईपीएस तबादलों की एक और सूची जल्द ! डीजी-एडीजी के नाम नहीं

प्रदेश में आईपीएस अधिकारियों की इस तबादला सूची के बाद भी उच्च स्तर पर कई पद खाली रह गए हैं। खासतौर पर डीजी स्तर के अधिकारियों की पोस्टिंग अब तक नहीं की गई है। ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि पुलिस मुख्यालय में जल्द ही बड़े फेरबदल के साथ एक और तबादला सूची जारी की जाएगी। हाल ही में डीजी पद पर प्रमोट किए गए अधिकारियों को भी अभी तक कोई नई जिम्मेदारी नहीं दी गई है। वहीं, भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) में भी किसी डीजी की नियुक्ति नहीं की गई है। इस तबादला सूची में किसी भी एडीजी स्तर के अधिकारी का तबादला नहीं किया गया है। जयपुर कमिश्रर बीजू जॉर्ज जोसफ, जो एडीजी रैंक के हैं, को यथावत रखा गया है।

जयपुर कमिश्नरेट में इन्हें लगाया

  • मनीष अग्रवाल द्वितीय एडि.कमि.प्रथम
  • अभिजीत सिंह, डीसीपी, क्राइम
  • संजीव नैन, डीसीपी, पूर्व
  • करण शर्मा, डीसीपी, उत्तर
  • हनुमान प्रसाद मीणा, डीसीपी, पश्चिम
  • राजेश कुमार कांवट, डीसीपी हेडक्वार्टर
  • राजर्षि राज वर्मा, डीसीपी, दक्षिण
  • सुमित मेहरड़ा, डीसीपी, यातायात

'सच बेधड़क' एक बार फिर सबसे आगे

'सच बेधडक' अखबार ने 17 जुलाई के अंक में 'आईएएस, आईपीएस और आरएएस की तबादला सूचियों का इंतजार अब होगा खत्म' शीर्षक से खबर प्रकाशित की थी कि इन सेवाओं की तबादला सूची इसी सप्ताह जारी होगी। शनिवार को विभाग ने 91 आईपीएस, 142 आरएएस और 12 आईएएस अधिकारियों की तबादला सूची जारी कर दी, जिससे 'सच बेधड़क' की खबर एक बार फिर सही साबित हुई।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery