Friday, April, 18,2025

खेल मंत्री ने किया स्पष्ट... जयपुर में खेल परिषद ही कराएगी IPL

जयपुर: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के मुकाबलों के आयोजन को लेकर राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन (उसरम्बीए) एडहॉक कमेटी के कन्वीनर जयदीप बिहाणी ने रविवार को बैठक कर स्पष्ट किया कि खेल मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने यह साफ कर दिया है कि इस बार राजस्थान में आईपीएल का आयोजन स्पोटर्स काउंसिल (खेल परिषद) ही कराएगी। राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन भी मंत्री के अधीन ही आती है। हम उनके निर्णय का स्वागत करते हैं, जहां मदद की जरूरत पड़ेगी, एसोसिएशन साथ खड़ी रोगी। आरसीए एडहॉक कमेटी को जो भी जिम्मेदारी दी जाएगी, वह उसे पूरी करेगा।

मुख्यमंत्री से मुलाकात करेंगे बिहाणी

जयदीप बिहाणी ने कहा कि उन्होंने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से मुलाकात के लिए समय मांगा था, लेकिन अब तक उन्हें मिलने का समय नहीं मिला है। जल्द ही मुख्यमंत्री से मुलाकात कर राजस्थान में चल रही क्रिकेट गतिविधियों के बारे में उन्हें अवगत कराएगे। इसके साथ ही राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन किस प्रकार इंडियन प्रीमियर लीग के मुकाबलों में अपनी सहभागिता निभा सकता है, इस मुद्दे पर भी चर्चा करेंगे।

बैठक में नहीं पहुंचे सदस्य धनंजय सिंह

इस बैठक में एडहॉक कमेटी के सदस्य और चिकित्सा मंत्री के सुपुत्र धनंजय सिंह खींवसर शामिल नहीं हुए। इस पर जयदीप बिहाणी ने बताया कि धनंजय सिंह वायरल बुखार से पीड़ित थे। बिहाणी ने माना कि आरसीए आईपीएल का आयोजन कराना चाहता था, जबकि यनंजय सिंह चाहते थे कि खेल परिषद इसे आयोजित करें। इसी कारण गतिरोध बना था, लेकिन अब सभी की सामूहिक राय यही है कि आईपीएल का आयोजन खेल परिषद ही कराएगी। उन्होंने यह भी बताया कि आज भी स्टेडियम और विकेट की संपूर्ण मेंटेनेंस आरसीए के कर्मचारी ही संभाल रहे है।

आरसीए के पास नहीं था फंड, एमओयू के लिए थी एक करोड़ रुपए की जरूरत

आरसीए एडहॉक कमेटी के कन्वीनर जयदीप बिहाणी ने कहा कि पिछली बार राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन में काफी विवाद चल रहा था। उस समय एडहॉक कमेटी का गठन होते ही आईपीएल मुकाबलों के आयोजन की प्रक्रिया शुरू करनी थी, लेकिन कागजी कार्रवाई में ही उलझे रह गए। सवाई मानसिंह स्टेडियम का एमओयू उस वक्त समाप्त हो गया था, जिसे हमने नवीनीकृत नहीं कराया। एमओयू के लिए लगभग एक करोड़ रुपए की जरूरत थी। आरसीए के पास इतना फंड नहीं था। बीसीसीआई से मिलने वाले अनुदान पर ही हमारा सारा काम चल रहा है। इसे हमारी अज्ञानता माने या फिर पैसे बचाने की समझदारी, लेकिन हमने एमओयू नहीं कराया। अगर आरसीए एमओयू कराता तो आईपीएल के आयोजन की जिम्मेदारी राजस्थान क्रिकेट
एसोसिएशन को ही मिलती।

  Share on

Related News

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery