Tuesday, August, 12,2025

अब मुख्य सचिव की अध्यक्षता में गवर्निंग बोर्ड के हाथों होगी कमान

जयपुर: राजधानी जयपुर स्थित राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर (आरआईसी) के संचालन और प्रबंधन को लेकर राज्य सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। अब तक अंतरिम कार्यकारी समिति के जरिए संचालित हो रहे इस सेंटर की कमान मुख्य सचिव की अध्यक्षता में गठित नए गवर्निंग बोर्ड को सौंप दी जाएगी। नगरीय विकास विभाग ने इस नई व्यवस्था को लागू करने के आदेश जारी कर दिए हैं। राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर, जयपुर सोसायटी नामक पूर्णतः स्वायत्तशासी संस्था के माध्यम से अब इसका संचालन होगा। इस सोसायटी का संचालन 15 सदस्यीय गवर्निंग बोर्ड करेगा, जिसकी अध्यक्षता मुख्य सचिव सुधांश पंत करेंगे।

नगरीय विकास विभाग के प्रमुख सचिव उपाध्यक्ष होंगे, जबकि कला एवं संस्कृति विभाग के सचिव, जेडीए आयुक्त, जयपुर कलेक्टर और ग्रेटर नगर निगम आयुक्त इसके सदस्य होंगे। राज्य सरकार की ओर से छह विशेषज्ञ सदस्यों को भी बोर्ड में नामित किया जाएगा, जिनमें कला-संस्कृति, पर्यटन, विधि, प्रशासन, उद्योग क्षेत्र के विशेषज्ञ और एक चार्टर्ड अकाउंटेंट शामिल होंगे। इनका कार्यकाल दो वर्ष का होगा। साथ ही सेंटर निदेशक, जिसे सरकार नियुक्त करेगी, वह भी बोर्ड का सदस्य रहेगा।
गवर्निंग बोर्ड सेंटर की नीतियां तय करेगा और संचालन की निगरानी करेगा। इसके अधीन पांच सदस्यीय कार्यकारी समिति बनाई जाएगी, जो रोजमर्रा के संचालन, प्रोक्योरमेंट, किराया निर्धारण और सुविधाओं को लीज पर देने जैसे कार्यों की जिम्मेदारी संभालेगी।

नई टाउनशिप नीति लागू, योजनाओं में 15% भूमि आरक्षित करना जरूरी

जयपुर नगरीय विकास विभाग ने प्रदेश में नई टाउनशिप नीति लागू कर दी है। यह नीति वर्ष 2010 में लागू पुरानी नीति का स्थान लेगी। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की अध्यक्षता में हुई राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में मंजूरी के बाद यह अधिसूचना जारी की गई। नई नीति से शहरी विकास को सुनियोजित बनाने, नागरिक सुविधाओं को मजबूत करने और पारदर्शी व्यवस्था लागू करने की दिशा में इसे बड़ा कदम माना जा रहा है। नई नीति के तहत अब सभी आकार की योजनाओं में 15% भूमि पार्क, खेल मैदान और जनसुविधाओं के लिए आरक्षित करना अनिवार्य होगा। इसमें से 7% भूमि पार्क और खेल मैदान (2 हेक्टेयर से बड़ी योजनाओं में 3% केवल खेल मैदान) के लिए और 8% जनसुविधाओं के लिए होगी। साथ ही, सभी योजनाओं में रेन वाटर हार्वेस्टिंग और वेस्ट
वाटर रिसाइकल सिस्टम अनिवार्य होगा। टाउनशिप के संचालन और निगरानी के लिए राज्य स्तरीय इंप्लीमेंटेशन एंड मॉनिटरिंग कमेटी गठित की जाएगी, जिसमें विभागीय सचिवों के अलावा डेवलपर्स के प्रतिनिधि भी शामिल होंगे।

एक ऑनलाइन पोर्टल भी बनाया जाएगा, जहां डेवलपर्स योजनाओं की पूरी जानकारी अपलोड करेंगे। नई नीति के तहत विकासकर्ता को सभी विकास कार्यों का रखरखाव 5 वर्षों तक या आरडब्ल्यूए को हस्तांतरित होने तक करना होगा। इसके लिए नगर निकाय 2.5% भूखंड अपने पास रहन रखेंगे और निर्धारित शर्ते पूरी होने पर ही मुक्त करेंगे। EWS और LIG के भूखंडों का आवंटन अब स्थानीय निकाय के माध्यम से होगा, जिससे आवास योजनाओं में पारदर्शिता और संतुलन सुनिश्चित हो सकेगा।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery