Saturday, April, 05,2025

'आधुनिक तकनीक से अवैध खनन पर अंकुश लगाएं'

जयपुर: प्रदेश में अवैध खनन को पूरी तरह रोकने के लिए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि अवैध खनन पर रोक लगाने के लिए ड्रोन या अन्य आधुनिक तकनीक की मदद ली जाए, ताकि इस पर पूरी तरह अंकुश लगाया जा सके। दरअसल, बीते कई दिनों से प्रदेश में अवैध खनन के मामले सामने आ रहे हैं। इसे लेकर मुख्यमंत्री ने बुधवार को सीएमआर में अवैध खनन गतिविधियों पर नियंत्रण के लिए की गई कार्रवाई की समीक्षा बैठक ली। बैठक में सीएम ने अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देश दिया कि वे अपनी जिम्मेदारी को समर्पण भाव से निभाते हुए राज्यहित में प्राथमिकता के साथ कार्य पूर्ण करें। उन्होंने अधिकारियों को लक्ष्य निर्धारित कर काम करने के निर्देश दिए। साथ ही, सभी विभागों और जिला कलेक्टरों को समन्वय की भावना से कार्य करते हुए खनन माफियाओं पर सख्त कार्रवाई करने के लिए कहा। मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि जब सख्ती से कानून की पालना सुनिश्चित होगी, तभी अवैध खनन करने वालों में भय पैदा होगा।

बैठक में पुलिस महानिदेशक यू. आर. साहू, अतिरिक्त मुख्य सचिव (वन एवं पर्यावरण) अपर्णा अरोड़ा, अतिरिक्त मुख्य सचिव (मुख्यमंत्री) शिखर अग्रवाल, अतिरिक्त मुख्य सचिव (गृह) आनंद कुमार, अतिरिक्त मुख्य सचिव (सार्वजनिक निर्माण) प्रवीण गुप्ता, प्रमुख शासन सचिव (राजस्व) दिनेश कुमार, प्रधान मुख्य वन संरक्षक अरिजीत बनर्जी सहित संबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी जिला कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक एवं जिला स्तरीय अधिकारी बैठक में शामिल हुए।

एम-सेंड को दिया जाए प्रोत्साहनः मुख्यमंत्री

मुख्यमंत्री ने कहा कि एम-सेंड नीति के तहत बजरी के विकल्प के रूप में एम-सेंड को प्रोत्साहित किया जाए। प्रदेश में एम-सेंड इकाइयों की स्थापना को बढ़ावा दिया जाए और बजरी के सस्ते विकल्प के रूप में एम-सेंड के उपयोग को बढ़ाने के प्रयास किए जाएं, जिससे बजरी के दोहन में कमी आए। खान विभाग के रिक्त पदों पर शीघ्र भर्ती की जाएगी। सीएम ने टोंक, नागौर, भीलवाड़ा, सवाई माधोपुर, डीग, कोटपूतली, राजसमंद और चित्तौडगढ़ के कलेक्टरों से जिलों में चल रही अवैध खनन गतिविधियों पर जानकारी ली। उन्होंने निर्देश दिए कि ड्रोन सर्वे के माध्यम से पूरे क्षेत्र की फोटोग्राफी व वीडियोग्राफी कराई जाए और अवैध खनन पर सख्ती से रोक लगाई जाए।

आकस्मिक संयुक्त अभियान से होगी अवैध खनन पर रोकथाम

बैठक के बाद मुख्यमंत्री भजनलाल ने कहा कि राज्य सरकार अवैध खनन सख्त एवं प्रभावी कार्रवाई के लिए आकस्मिक संयुक्त अभियान चलाएगी, जिससे खनन माफियाओं पर पूरी तरह लगाम लग सके। उन्होंने कहा कि राजस्थान में खनिज संसाधनों की अपार संभावनाएं हैं और खनन क्षेत्र लाखों लोगों को रोजगार देने के साथ-साथ राज्य की अर्थव्यवस्था में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। सरकार की प्राथमिकता है कि खनिज संपदा का समुचित दोहन किया जाए और राजस्व में बढ़ोतरी हो। इसके लिए सभी को मिलकर सामूहिक प्रयास करने होंगे। उन्होंने निर्देश दिया कि अवैध खनन को रोकने के लिए पुलिस, जिला प्रशासन, वन विभाग, परिवहन विभाग और खनन विभाग आपसी समन्वय के साथ कार्य करें। सीएम ने खनन से संबंधित लंबित प्रकरणों का शीघ्र निस्तारण करने के भी निर्देश दिए।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery