Thursday, January, 29,2026

IFMS 3.0 से वेतन, बजट, पेंशन सहित अन्य व्यवस्थाएं होंगी पारदर्शी

जयपुर: राज्य सरकार ने राजस्व संग्रहण की व्यवस्था को और बेहतर, पारदर्शी व सरल बनाने के लिए बड़ा कदम उठाया है। अब पुराने ई-ग्रास सिस्टम की जगह इंटीग्रेटेड फाइनेंस मैनेजमेंट सिस्टम 3.0 के तहत नया रेवेन्यू मैनेजमेंट सिस्टम (आरएमएस) लागू किया जा रहा है। इससे राजस्व संग्रहण आसान, तेज और भ्रष्टाचार मुक्त बनेगा। वित्त विभाग ने इस संबंध में परिपत्र जारी किया है, जिसके अनुसार रेवेन्यू मैनेजमेंट सिस्टम का पहला चरण 21 जनवरी से लागू किया जाएगा।

परिपत्र के अनुसार राज्य सरकार में पहले से ही IFMS 3.0 के तहत वेतन भुगतान, बजट प्रबंधन, पेंशन, SNA-स्पर्श, वर्क्स मॉनिटरिंग, वेंडर रजिस्ट्रेशन और बैंक डिस्बर्समेंट इंजन जैसी कई महत्वपूर्ण प्रक्रियाएं संचालित की जा रही हैं। अब इसी प्रणाली के माध्यम से राजस्व संग्रहण को भी जोड़ा जा रहा है।

पहले चरण में इनमें लागू होगा आरएसएम

पहले चरण में फैक्ट्री एंड बॉयलर्स विभाग, श्रम विभाग और राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग के राजस्व मदों में आरएसएम के माध्यम से राजस्व संग्रहण किया जाएगा। इन विभागों से संबंधित चालान जेनरेशन, विभागाध्यक्ष व अन्य अधिकारियों को सेवाएं और रिपोर्ट्स अब ई-ग्रास पोर्टल पर उपलब्ध नहीं रहेंगी। संबंधित समस्त डेटा ई-ग्रास पोर्टल से आरएसएम पर स्थानांतरित किया जाएगा। 21 जनवरी से पहले के जीआरएन से जुड़ी सेवाएं और रिपोर्ट्स भी आरएसएम पर ही उपलब्ध होंगी। आरएसएम के तहत नागरिकों को एसएसओ आईडी के माध्यम से ऑनलाइन और मैन्युअल चालान बनाने की सुविधा मिलेगी। वहीं विभागाध्यक्ष, कार्यालयाध्यक्ष और ई-कोषाधिकारी को रेगुलर चालान क्रिएशन, चालान व्यू, बजट व कार्यालयवार राजस्व रिपोर्ट, टीओ वेरिफिकेशन और डिफेस चालान जैसी सुविधाएं मिलेंगी।

भविष्य में ई-ग्रास पोर्टल होगा बंद

जब आरएसएम सभी विभागों और बजट मदों के साथ पूरी तरह लागू हो जाएगा, तब ई-ग्रास पर राजस्व संग्रहण सेवाएं बंद कर दी जाएंगी। आरएसएम का यूजर मैन्युअल IFMS 3.0 पोर्टल पर उपलब्ध रहेगा। इससे राज्य की राजस्व व्यवस्था अधिक मजबूत, तकनीकी रूप से सक्षम और पारदर्शी बनेगी।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery