Monday, December, 15,2025

केंद्रीय सहायता वाले चिकित्सा क्षेत्र के दो महत्वपूर्ण कार्यक्रमों में IAS की पोस्टिंग जरूरी

जयपुर: भारत सरकार की वित्तीय सहायता से चलने वाले चिकित्सा क्षेत्र के दो महत्वपूर्ण कार्यक्रम सूचना, शिक्षा और संचार (आईईसी) और एड्स कंट्रोल प्रोग्राम (एसीएस) भगवान भरोसे छोड़ दिए गए हैं। आईएएस की नई तबादला सूची में इन कार्यक्रमों को संचालित करने वाले मुखिया को हटा तो दिया गया है, लेकिन उनकी जगह किसी नए आईएएस की पोस्टिंग नहीं की गई है। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य निदेशालय के तहत विभिन्न स्वास्थ्य योजनाओं और कार्यक्रमों के प्रचार-प्रसार के लिए अलग से एक पूर्णरूपेण निदेशालय कार्यरत है। इसे ही आईईसी नाम दिया गया है। इसके तहत होने वाली गतिविधियों के लिए केंद्र सरकार 50 प्रतिशत तक वित्तीय सहायता देती है। मुख्य फोकस होता है-आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (एबी-पीएम-जेएवाई) और नेशनल रूरल हेल्थ मिशन (एनआरएचएम) पर। आईईसी का अलग से एक पूर्णकालिक निदेशक होता है, जो आईएएस कॉडर का होता है। वर्ष 2011 तक यह व्यवस्था चली। लेकिन उसके बाद से इस पोस्ट को एडिशनल चार्ज के भरोसे छोड़ दिया गया है। इसके बाद कुल 6 निदेशकों ने एडिशनल चार्ज में ही काम किया है।

जून 2025 में लंबे अंतराल के बाद सौम्या झा (2017 बैच आईएएस) को पूर्णकालिक निदेशक लगाया गया था, लेकिन अगस्त में वे 6 महीने की लंबी छुट्टी पर चली गई थी और पोस्ट का एडिशनल चार्ज आईएएस शाहीन अली को सौंपा गया। शाहीन अली तब राजस्थान स्टेट एड्स कंट्रोल सोसायटी के प्रोजेक्ट डायरेक्टर थे। रोचक व महत्वपूर्ण बात यह है कि पिछली आईएएस तबादला सूची में शाहीन अली को इस पद से हटाकर एचसीएम-रीपा में भेज दिया गया है। उनकी जगह किसी अन्य आईएएस को नहीं लगाया गया। परिणामतः प्रोजेक्ट डायरेक्टर एड्स कंट्रोल सोसायटी और डायरेक्टर आईईसी की दोनों पोस्ट अब खाली पड़ी हैं।

गौरतलब है कि केंद्र सरकार का 'एचआईवी और एड्स कंट्रोल' का महत्वाकांक्षी कार्यक्रम है, जो वर्ष 1998 से चल रहा है। इस कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन के लिए ही राजस्थान में भी दिसंबर 1998 में अलग से स्टेट एड्स कंट्रोल सोसायटी गठित की गई थी। चिकित्सा सचिव इसका चेयरमैन और एक पूर्णकालिक आईएएस इसका प्रोजेक्ट डायरेक्टर होता है। केंद्र सरकार इस प्रोजेक्ट के लिए शत-प्रतिशत वित्तीय सहायता देती है। शाहीन अली अब तक इसके पूर्णकालिक प्रोजेक्ट डायरेक्टर थे। वे सितंबर 2024 से यहां काबिज थे। राज-काज के जानकारों का कहना है कि केंद्र सरकार द्वारा वित्तीय सहायता प्राप्त इन कार्यक्रमों को इस तरह बिना किसी मुखिया के भगवान भरोसे छोड़ देना सही नहीं है। होना तो यह चाहिए, जब केंद्र से पैसा मिल रहा है तो राज्य सरकार को पूरी गंभीरता और ईमानदारी के साथ इन कार्यक्रमों को चलाना चाहिए। दोनों ही पदों पर अलग-अलग पूर्णकालिक आईएएस की पोस्टिंग जरूरी है।

आईएएस चारू व आईपीएस सुजीत की शादी ब्यूरोक्रेसी में चर्चा बनी

राजस्थान कॉडर की आईएएस अफसर चारू और आईपीएस अफसर सुजीत शंकर की शादी ब्यूरोक्रेसी में चर्चा का विषय बनी हुई है। शादी इसी रविवार को हुई है। यह इवेंट दो मामलों में अनूठा है- दुल्हन चारू मूलतः उत्तर प्रदेश की रहने वाली है और हाल ही त्रिपुरा कॉडर चेंज करवा कर शादी के ग्राउंड पर राजस्थान कॉडर में आई हैं। दूसरी खास बात है शादी समारोह का वैन्यू। शादी कोटा में चंबल रिवर फ्रंट पर हुई। घोड़ी पर दूल्हे की बारात, वरमाला और फेरे सहित सभी रीति-रिवाज रिवर फ्रंट पर ही ही हुए हैं। यह शादी न केवल दो अधिकारियों के मिलन का प्रतीक बनी, बल्कि इसमें प्रशासनिक प्रतिष्ठा और सांस्कृतिक विरासत का खूबसूरत संगम देखने को मिला। इसने कोटा के अद्वितीय हेरिटेज रिवर फ्रंट को राष्ट्रीय सुर्खियों में ला दिया है। चारू (2022 बैच आईएएस) अभी रामगंज मंडी में एसडीएम हैं और सुजीत शंकर (2020 बैच आईपीएस) कोटा में ग्रामीण एसपी की पोस्ट पर तैनात हैं। सुजीत मूलतः बिहार के बाशिंदे हैं, लेकिन आईपीएस में राजस्थान कॉडर मिला है। शादी समारोह में मंत्री मदन दिलावर और हीरालाल नागर शामिल हुए थे।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery