Monday, April, 21,2025

जिन पर इलाज का भार, उनका अनुचित व्यवहार... सिस्टम ठप !

जयपुर: प्रदेश के अस्पतालों में चिकित्सा व्यवस्थाएं कैसे सुधरेंगी? अब राज्य सरकार के सामने बड़ा सवाल खड़ा हो गया है। प्रदेश के सबसे बड़े एसएमएस और आरयूएचएम में एक साल में सामने आए दर्जनों विवादों ने जयपुर के हेल्थ मैनेजमेंट सिस्टम को वेंटिलेटर पर ला दिया है। अस्पतालों में जिन्हें मरीजों की इलाज और देखभाल की जिम्मेदार दी है, वे खुद ही विवादों में हैं। वहीं, अस्पतालों में प्रशासनिक जिम्मेदारी संभाल रहे चिकित्सकों और उनकी लापरवाही ने व्यवस्थाओं की पोल खोल कर दी है। एसएमएस में वर्षों से तमाम अव्यवस्थाएं जस की तस हैं। अब आरयूएचएस में भी कमोवेश यही हाल है। यही नहीं, इनसे संबद्ध अस्पतालों के भी हाल बेहाल है, जहां मरीज की सुनने वाला कोई नहीं है। हालांकि, अव्यवस्थाओं पर सरकार ने सख्ती शुरू कर दी है। हाल ही में अव्यवस्थाओं के चलते आरयूएचएस के कार्यवाहक अधीक्षक महेन्द्र बैनाड़ा और माइक्रोबायोलॉजी के सहायक आचार्य डॉ. जितेन्द्र पंडा को निलंबित करने का असर एसएमएस में भी दिख रहा है, वहां जिम्मेदार हरकत में आए हैं।

अव्यवस्थाएं नई नहीं

मरीजों का अतिरिक्त दबाब, सीनियर्स डॉक्टर्स का चैंबर से गायब रहना, इलाज से लेकर दवाई और सर्जरी तक में लंबी वेटिंग, एक बार अस्पताल में पहुंचने के बाद मरीज का सप्ताह भर तक इलाज के लिए भटकना, अस्पतालों में बीपी, शुगर के साथ ही मल्टीविटामिन जैसी दवाइयां उपलब्ध नहीं होना, कूलिंग सिस्टम ठीक से काम नहीं करना, भर्ती मरीजों को बेड पर ही दवा व जांच की सुविधा के आदेश के बाद भी चक्कर लगवाना और परिजनों का
कतार में लगना आदि समस्याएं वर्षों से बनी हुई है।

मेडिकल के हालात शर्मसार करने वालेः गहलोत

चिकित्सा सेवा में अव्यवस्थाओं को लेकर पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने सरकार पर निशाना साधा है। गहलोत ने सोशल मीडिया पर लिखा, 'हमारी कांग्रेस सरकार के समय राजस्थान देश का सबसे बेहतरीन हेल्थ मॉडल स्टेट बन गया था। अब मेडिकल से संबंधित रोज आने वाली खबरें राजस्थानियों को शर्मसार करने वाली हैं। सरकारी अस्पतालों में न दवाएं हैं, न इलाज हो रहा है। कई सरकारी अस्पतालों में गर्मी से निपटने के लिए कूलर, एसी तक नहीं हैं। चिकित्सा विभाग से जुड़ी तमाम योजनाओं को भी फ्लैगशिप स्कीमों की सूची से बाहर कर दिया गया है।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery