Friday, October, 10,2025

जनप्रतिनिधियों की ही सुनवाई नहीं तो आमजन को कैसे मिलेगी राहत

जयपुर: हुए जयपुर-अजमेर हाईवे पर सावरदा के पास गैस टैंकर हादसे और एसएमएस अस्पताल में अग्निकांड ने राजस्थान में यातायात प्रबंधन और प्रशासनिक लापरवाही को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं। कांग्रेस नेताओं ने इन घटनाओं को लेकर भाजपा सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए इसे सरकार की नाकामी और असंवेदनशीलता का परिणाम बताया। हादसों को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि भाजपा सरकार में न तो मुख्यमंत्री की सुनवाई हो रही है, ना ही विधायकों और सांसदों की। अगर जनप्रतिनिधियों की बात नहीं सुनी जा रही है तो आम जनता को कैसे राहत मिलेगी? उन्होंने कहा कि एसएमएस अग्निकांड में प्रशासन की लापरवाही चरम पर रही। पीड़ित अपने परिजनों की लाशें तक नहीं पहचान पा रहे थे, लेकिन सरकार की ओर से कोई मदद नहीं थी। ऐसा मिस मैनेजमेंट मैंने अपने जीवन में नहीं देखा।

वहीं नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने अजमेर रोड पर हुए हादसे को लेकर कहा कि सरकार के दावे सिर्फ फाइलों तक सीमित हैं। एक अवैध कट पर दुर्घटना हुई, दिन होता तो लाशों के ढेर लग जाते, लेकिन हर बार की तरह जिम्मेदार अधिकारी और मंत्री सोते रहे।

पूर्व में हुए हादसे से नहीं लिया सबकः डोटासरा

जयपुर-अजमेर हाईवे पर सावरदा के पास गैस सिलेंडर से भरे ट्रक और टैंकर की टक्कर से हुए हादसे को लेकर कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि यह पहली घटना नहीं है। पिछले साल इसी हाईवे पर केमिकल टैंकर हादसे में 19 लोगों की जान गई थी, लेकिन सरकार ने कोई सबक नहीं लिया। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा के भ्रष्ट सिस्टम में सुरक्षा मानक केवल कागजों तक सीमित हैं। डोटासरा ने सरकार से ज्वलनशील पदार्थों के परिवहन के लिए ठोस योजना बनाने और नियमों का सख्ती से पालन कराने की मांग की। वहीं कांग्रेस नेता व पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने भी हादसे पर दुख जताते हुए कहा कि बार-बार होने वाले हादसे प्रशासन और यातायात प्रबंधन में सरकार की लापरवाही को दशति हैं। उन्होंने सरकार से आत्मचिंतन करने और जनसेवा पर ध्यान देने की अपील की। पायलट ने जिला कलेक्टर से बात कर पीड़ितों को हरसंभव सहायता उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।

बचने के लिए जिम्मेदारों ने सबूत मिटा दिए

एसएमएस अस्पताल के ट्रोमा सेंटर में हुए अग्निकांड को लेकर भी विपक्ष ने सरकार को घेरा। डोटासरा ने कहा कि लोग सांस लेने अस्पताल आए थे, लेकिन सांसें देकर चले गए। उन्होंने इसे लापरवाही का परिणाम बताते हुए आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री रात में अस्पताल पहुंचे, लेकिन सबूत मिटाने का काम किया गया। उन्होंने सवाल उठाया कि 20 घंटे बाद भी चिकित्सा मंत्री मौके पर क्यों नहीं पहुंचे। उन्होंने मृतकों के परिजनों को दी गई 10 लाख की राहत राशि को नाकाफी बताते हुए कहा कि सरकार मुआवजा बांटकर जिम्मेदारी से बच रही है। वहीं नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने कहा कि हादसे के सबूत मिटाए गए और पीड़ितों को भगाया गया।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery