Tuesday, August, 12,2025

राजस्थान हाई कोर्ट में 7 नए न्यायाधीशों ने ली शपथ

जयपुर: राजस्थान हाई कोर्ट के इतिहास में बुधवार का दिन विशेष रहा, जब जोधपुर मुख्य पीठ में सात नए न्यायाधीशों ने शपथ ग्रहण की। मुख्य न्यायाधीश के.आर. श्रीराम ने राजस्थान हाई कोर्ट में आयोजित भव्य समारोह में न्यायाधीशों को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई। इस मौके पर जस्टिस संदीप तनेजा, बलजिंदर सिंह संधू, बिपिन गुप्ता, संजीत पुरोहित, रवि चिरानिया, अनुरूप सिंघी और संगीता शर्मा ने न्यायाधीश पद संभाला।

सात न्यायाधीशों के पदभार ग्रहण करने के साथ ही राजस्थान हाई कोर्ट में कार्यरत न्यायाधीशों की कुल संख्या 43 हो गई है, जो अब तक की सबसे अधिक संख्या है। इससे पहले हाई कोर्ट की स्थापना के समय वर्ष 1949 में न्यायाधीशों की संख्या 11 थी, जो 1950 में घटकर 6 रह गई थी। 2018 में स्वीकृत न्यायाधीशों की संख्या 50 तक बढ़ाई गई थी। 2023 में यह संख्या 41 थी।

7 न्यायाधीश के पद अभी भी रिक्तः साल 2025 में न्यायाधीशों की नियुक्ति में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है। जनवरी में तीन, मार्च में चार और जुलाई में सात नए न्यायाधीशों ने शपथ ली, जिससे इस वर्ष कुल 15 नए न्यायाधीश नियुक्त हुए हैं, जो एक रिकॉर्ड है। साथ ही पहली बार राजस्थान हाई कोर्ट में दो दंपती न्यायाधीश बने हैं। राजस्थान हाई कोर्ट की स्वीकृत न्यायाधीश संख्या 50 है, जिनमें 38 स्थायी और 12 अतिरिक्त न्यायाधीश शामिल हैं। वर्तमान में 43 न्यायाधीश कार्यरत होंगे, जिससे रिक्त पदों की संख्या घटकर सात रह जाएगी, जो 14% रिक्तता दर्शाता है। इससे न्यायिक प्रक्रिया में तेजी आने की उम्मीद है।

इन न्यायाधीशों ने ली शपथ

नए न्यायाधीशों में जस्टिस संदीप तनेजा राजस्थान हाई कोर्ट के पहले फर्स्ट जनरेशन लॉयर है, जिनका 20 वर्षों का संवैधानिक व सिविल मामल का अनुभव है। जस्टिस बलजिंदर सि संधू आपराधिक और पर्यावरण कानू में विशेषज्ञ हैं। जस्टिस बिपिन गुप्ता दीवानी, आपराधिक और सेवा कानून में प्रवीण हैं। जस्टिस संजीत पुरोहित आपराधिक और संवैधानिक मामलों में सक्रिय हैं। जस्टिस रवि चिरानिया विधिक शोध और प्रशासनिक कानून में माहिर हैं। जस्टिस अनुरूप सिंधी चार्टर्ड अकाउंटेंट और कंपनी सेक्रटर भी हैं और कर व कॉपर्पोरेट मामलों के विशेषज्ञ हैं। जस्टिस संगीता शर्मा न्यायिक सेवा कोटे से पदस्थापित हैं और जिला स्तर पर व्यापक अनुभव स्खती हैं।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery