Tuesday, November, 25,2025

बार और बेंच के समन्वय से आगे बढ़ती है ज्यूडिशियरीः शर्मा

जयपुर: राजस्थान हाई कोर्ट बार एसोसिएशन जयपुर की ओर से पहला वार्षिक समारोह 'आयाम' शनिवार को झालाना स्थित राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में आयोजित किया गया। इस अवसर पर हाल ही में हाई कोर्ट में नियुक्त हुए आठ न्यायाधीशों का विशेष सम्मान किया गया, जबकि बार और बेंच के बीच समन्वय पर जोर देते हुए विभिन्न मुद्दों पर विचार-विमर्श हुआ। समारोह की शुरुआत कार्यवाहक चीफ जस्टिस संजीव प्रकाश शर्मा के सम्मान से हुई। इसके बाद जस्टिस सी.पी. श्रीमाली, जस्टिस संदीप तनेजा, जस्टिस बी.एस. संधू, जस्टिस बिपिन गुप्ता, जस्टिस संजीत पुरोहित, जस्टिस रवि चिरानिया, जस्टिस अनुरूप सिंघी और जस्टिस संगीता शर्मा  को बार एसोसिएशन की ओर से सम्मानित किया गया। जस्टिस शर्मा ने समारोह को संबोधित करते हुए बार और बेंच के बीच बढ़ते समन्वय की सराहना की। उन्होंने कहा कि जिस तरह परिवार में सभी सदस्य मिलकर घर को आगे बढ़ाते हैं, उसी प्रकार न्यायपालिका भी बार और बेंच के सहयोग से प्रगति करती है।

उन्होंने दीपावली अवकाश से पूर्व अधिक बेंचों का गठन कर मुकदमों की सुनवाई तेज करने की पहल का जिक्र किया। हाई कोर्ट में जगह और चैंबर की कमी का मुद्दा उठाते हुए जस्टिस शर्मा ने बताया कि राज्य सरकार से बातचीत चल रही है। हाई कोर्ट की इमारत बहुत पुरानी है और आज की जरूरतों के अनुरूप जगह कम पड़ रही है। हम सरकार से मिलकर ऐसी जमीन की तलाश कर रहे हैं, जो अगले 100 वर्षों तक की आवश्यकताओं को पूरा कर सके। साथ ही, वरिष्ठ अधिवक्ताओं की संख्या बढ़ाने और उनकी सुविधाओं पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि जब तक नए मुख्य न्यायाधीश नहीं आते, तब तक मैं हरसंभव प्रयास करूंगा।

राजस्थान से जीवनभर का रिश्ता

नए जजों में से जस्टिस अवनीश झिंगन ने समारोह को संबोधित करते हुए राजस्थान के प्रति अपने लगाव को व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि अगर मैं राजस्थान न आता तो बहुत सी बेहतरीन चीजों से वंचित रह जाता। यहां आकर मैंने सबसे पहले मिर्ची बड़ा खाना सीखा। अधिवक्ताओं का अपार स्नेह मिला, जिससे मैं अभिभूत हूं। जस्टिस झिंगन ने कहा कि मैं अपने साथ एक राजस्थानी ले जा रहा हूं। मेरा रिश्ता राजस्थान से अब जीवनभर के लिए जुड़ गया है। कोई मुझे यहां से अलग नहीं कर सकता। उन्होंने मध्यस्थता केंद्र के इंचार्ज बनाए जाने पर भी प्रसन्नता जताई और पुराने वकीलों की कागजी प्रक्रिया की अहमियत पर टिप्पणी की- 'पुराना वकील हूं, इसलिए कागज हाथ में न आए तो दिल नहीं मानता। दीपावली से पहले सभी जरूरी काम पूरे कर लिए।'

'जोधपुर बार हमारी मां है तो जयपुर बार हमारी मांसी'

नए सम्मानित जजों में जस्टिस रवि चिरानिया ने अपनी शर्मीली प्रकृति साझा करते हुए कहा, 'मैं कभी बहुत शाई स्टूडेंट रहा हूं। स्टेज पर आना और माइक पर बोलना मेरे लिए मुश्किल था, लेकिन पेशे के प्रति निष्ठा आपको मंजिल तक पहुंचा देती है। जो लॉ के क्षेत्र में आना चाहते हैं, वे निरंतरता बनाए रखें।' जस्टिस संजीत पुरोहित ने भावुक होकर कहा कि राजस्थान हाई कोर्ट जयपुर में सभी अधिवक्ता और जज बार एसोसिएशन को अपनी 'मदर बार' कहते हैं। उनके लिए जोधपुर बार 'मांसी' है और मेरे लिए जयपुर बार भी मांसी की तरह है। जोधपुर बार हमारी मां हैं तो जयपुर बार हमारी मांसी।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery