Tuesday, August, 12,2025

मानसून मेहरबान... 107 बांध लबालब और नदियां उफान पर

जयपुर:  प्रदेश में मानसून की सक्रियता के चलते बुधवार को जालोर, बीकानेर, बाड़मेर, बांसवाड़ा, धौलपुर, भरतपुर, झालावाड़, चूरू और जयपुर सहित कई जिलों में तेज बारिश दर्ज की गई। लगातार बारिश के कारण कई जिलों में जलभराव की स्थिति बन गई है। प्रदेश के नदी-नाले उफान पर हैं, जिससे बांधों में पानी की आवक तेज हो गई है। अब तक प्रदेश के 107 छोटे-बड़े बांध पूरी तरह भर चुके हैं, वहीं एक दर्जन से अधिक बांध 90 फीसदी से अधिक भर गए हैं।

मारवाड़ की जीवनदायिनी लूणी नदी में पानी की आवक शुरू हो गई है, जो बालोतरा के समदड़ी तक पहुंच चुकी है। जिला प्रशासन ने नदी के किनारे सावधानी बरतने और रपटों पर आवाजाही प्रतिबंधित करने के निर्देश दिए हैं। सर्वाधिक बारिश बालोतरा के गिड़ा में 65 मिमी और जालौर में 62 मिमी दर्ज की गई। बीकानेर के खाजूवाला में 57 मिमी, धौलपुर के मणिया में 54 मिमी, और बाड़मेर के चौहटन में 52 मिमी बारिश हुई। जयपुर के माधोराजपुरा में भी तेज बारिश हुई, जबकि मंगलवार रात से बुधवार सुबह तक जयपुर शहर में 8.9 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई।

बीसलपुर 78 फीसदी भरा

जयपुर में जलापूर्ति का प्रमुख स्रोत बीसलपुर बांध भी भराव की ओर है। बुधवार को बीसलपुर बांध में 8 सेंटीमीटर पानी की आवक हुई, जिससे गेज बढ़कर 314.27 आरएल मीटर हो गया। वर्तमान में बीसलपुर में 853.71 एमसीयूएम पानी है, जो कुल भराव क्षमता का 77.90 प्रतिशत है।

बारिश से हादसे, कई लोगों की मौत

भारी बारिश के चलते कई स्थानों पर जलभराव और हादसों की खबरें सामने आई हैं। बूंदी में पिकनिक के लिए गए पांच जेईई छात्रों में से एक की झरने के बहाव में डूबने से मौत हो गई। टोंक के पीपलू में एक बुजुर्ग सहोदरा नदी में बह गए, जबकि करौली के गंभीर नदी में एक युवक की डूबने से मृत्यु हो गई। कोटा के निमोदा हरि जी गांव में चंबल नदी के तेज बहाव में बहे छह लोगों में से एक का शव बरामद हुआ है।

धौलपुर में डेढ़ घंटे मूसलाधार

धौलपुर में बारिश ने कई क्षेत्रों में जलभराव की स्थिति पैदा कर दी। मणिया कस्बे में नेशनल हाईवे पर दो से तीन फीट पानी भर गया, जिससे वाहन चालकों को भारी परेशानी हुई। श्रीगंगानगर के जैतसर में तेज बारिश के बाद सड़कों पर पानी भरा है। भरतपुर के बयाना में बांधों से छोड़े गए पानी और बारिश ने सड़कों को क्षतिग्रस्त कर दिया, जिससे कोठीखेड़ा गांव मुख्यालय से कट गया है।

कोटा और भरतपुर संभाग में भारी बरसात का अलर्ट

मौसम विभाग के अनुसार, दक्षिण-पश्चिम बिहार व आस-पास के क्षेत्र में उत्तर प्रदेश के ऊपर एक सुस्पष्ट कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है, जिसके आगामी दो दिनों में पश्चिम-उत्तर-पश्चिम दिशा में आगे बढ़ने की संभावना है। इसके प्रभाव से गुरुवार से भारी बारिश की गतिविधियों में पुनः बढ़ोतरी होने की संभावना है। गुरुवार को कोटा, भरतपुर संभाग में कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है।

उड़ानें प्रभावित, जयपुर में फ्लाइट्स डायवर्ट

दिल्ली में खराब मौसम के कारण चार उड़ानें जयपुर डायवर्ट की गई। इनमें इंडिगो की काठमांडू-दिल्ली, श्रीनगर-दिल्ली और एयर इंडिया की पटना-दिल्ली तथा कोलकाता-दिल्ली उड़ानें शामिल हैं।

 

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery