Friday, September, 26,2025

बारिश बनी आफत, नागौर डूबा

जयपुर: राजस्थान में पिछले चार दिन से हो रही मूसलाधार बारिश ने जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है। रविवार को कोटा और भरतपुर संभाग में कुछ राहत दिखी, लेकिन जोधपुर और बीकानेर संभाग में तेज बारिश का नया दौर शुरू हो गया। नागौर जिले में रविवार सुबह 8:30 से शाम 5:30 बजे तक सर्वाधिक वर्षा दर्ज हुई। नागौर में 173 मिमी और डेह में 137 मिमी व दौसा में बीते 24 घंटे में 29 सेंटीमीटर बारिश रिकॉर्ड हुई। जयपुर, सवाई माधोपुर, कोटा, बंदी, अलवर, सीकर और टोंक में भारी से अति भारी बारिश ने हालात बिगाड़ दिए। मौसम विभाग ने अगले तीन-चार दिनों तक भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। एहतियात के तौर पर जयपुर, टोक, अजमेर, भीलवाड़ा, सिरोही, सीकर, कोटपूतली-बहरोड़, दौसा, डीडवाना-कुचामन, बूंदी और नागौर में स्कूलों व आंगनबाड़ी केंद्रों की छुट्टियों घोषित कर दी गई हैं।

गांव टापू बने, यातायात बाधित

सवाई माधोपुर का धनौली गांव चारों तरफ से पानी में घिर गया है, जहां लोग चार दिन से घरों में फंसे हैं। जड़ावता गांव में खेतों में कटाव से गहरी खाइयां बन गई, जिनका निरीक्षण मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने किया। कोटा-लालसोट मेगा हाईवे और दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर पुलिया क्षतिग्रस्त होने से यातायात ठप रहा। जयपुर में ढूंढ नदी के उफान से सांभरिया-बाड़ा पदमपुरा और चाकसू मार्ग बंद रहा।

राजस्थान में अतिवृष्टि से अब तक 91 मौतें

प्रदेश में मानसून अवधि (1 जून-24 अगस्त 2025) में 499.27 मिमी वर्षा दर्ज की गई, जो सामान्य से 48% अधिक है। सवाई माधोपुर में 1,076.40 मिमी वर्षा हुई, जो पिछले 10 सालों के औसत से कहीं अधिक है। अतिवृष्टि और आकाशीय बिजली से अब तक 91 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 51 घायल हुए हैं। केवल चार दिनों में NDRF, SDRF और सिविल डिफेंस ने 3,000 से अधिक लोगों को सुरक्षित निकाला। कोटा व बूंदी सबसे अधिक प्रभावित रहे।

हादसों में 11 की मौत

भारी बारिश हादसों का कारण भी बन गई। उदयपुर के डबोक थाना क्षेत्र में कुंवारी माइंस में डूबने से चार बच्चों की मौत हो गई। नागौर में मकान ढहने से तीन लोगों की जान गई। डीडवाना-कुचामन के कोलिया में दीवार गिरने से दो नाबालिग मजदूरों की मौत हुई। कोटा के सुल्तानपुर में मकान गिरने से एक महिला की मौत हुई। बारां के छबड़ा में 16 वर्षीय किशोर नदी में डूब गया।

राहत कार्य जारी

प्रशासन और जनप्रतिनिधि लगातार राहत कार्यों में जुटे हैं। डिप्टी सीएम डॉ. प्रेमचंद बैरवा ने फागी तहसील के हथेली गांव में 45 भील परिवारों को रेस्क्यू कर भोजन व राशन उपलब्ध कराया। टोंक सांसद हरीश मीणा ने जलमग्न क्षेत्रों का दौरा कर नालों से अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए। सवाई माधोपुर में सेना, एनडीआरएफ और सिविल डिफेंस की टीमें पचीपला, पापड़ली और खेड़िया दुर्जन गांवों में रेस्क्यू अभियान चला रही हैं।

बांधों से निकासी

राजस्थान में बारिश के चलते कई बांधों के गेट खोलकर पानी निकाला जा रहा है। टोंक के बीसलपुर बांध से 6 गेट खोलकर 36,060 क्यूसेक पानी छोड़ा गया (पहले 59,850 क्यूसेक था)। करौली के पांचना बांध के 4 गेट से 17,496 क्यूसेक पानी, कालीसिंध से एक गेट से 8,161 क्यूसेक और कोटा बैराज से 2 गेट से 12,344 क्यूसेक पानी छोड़ा गया।

 

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery