Friday, September, 26,2025

उदयपुर, अजमेर संभाग में 5 इंच तक बारिश

जयपुर: मानसून की सक्रियता से गुरुवार को प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया। जयपुर, बांसवाड़ा, डूंगरपुर, भीलवाड़ा, अजमेर, उदयपुर और दौसा समेत कई जगह 5 इंच तक पानी गिरा। मध्य प्रदेश से बढ़ी पानी की आवक के चलते माही बांध के सभी 16 गेट खोलने पड़े।

बांसवाड़ा और आसपास के गांवों में अलर्ट जारी कर दिया गया। मौसम विभाग के अनुसार अरनोद (प्रतापगढ़) में 137 मिमी, अजमेर में 122 मिमी, सल्लोपाट (बांसवाड़ा) में 120 मिमी, सज्जनगढ़ (बांसवाड़ा) में 115 मिमी और ऋषभदेव (उदयपुर) में 114 मिमी बारिश हुई। भीलवाड़ा, दौसा, धौलपुर और चित्तौड़गढ़ में भी 50 से 100 मिमी बारिश दर्ज की गई। इस मानसून में प्रदेश के 392 बांध लबालब हो चुके हैं, जो कुल क्षमता का 85.80% है। बांसवाड़ा संभाग के बांध 95.41% और कोटा संभाग के 94.82% भरे हैं।

हादसे और जलभराव

दौसा, बूंदी और अलवर में जलभराव से हालात बिगड़े। बूंदी में मेज नदी उफान पर आने से लाखेरी-बूंदी मार्ग डूब गया। दौसा के सिकराय में बाजार प्रभावित रहे। अजमेर के बोराज में तालाब की पाल टूटने के खतरे से 80 मकान खाली कराए गए। टोंक में छज्जा गिरने से 5 साल की बच्ची की मौत हो गई। बारां में नदी से एक शव बरामद हुआ। बाण गंगा नदी में 15 साल बाद पानी आने से दौसा के ग्रामीण उत्साहित दिखे, लेकिन निचले इलाकों में परेशानी बढ़ी।

पांच से सात सितंबर तक विधायक अतिवृष्टि प्रभावित क्षेत्रों में रहेंगे

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने राहत कार्य तेज करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि 5 से 7 सितंबर तक विधायक अपने क्षेत्रों में दौरा कर प्रभावित लोगों की मदद करें। प्रभारी मंत्री और सचिव भी दो दिन अपने-अपने जिलों में रहेंगे। सीएम ने कहा कि प्रभावितों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने, भोजन पैकेट, पीने का पानी, दवाइयां और कपड़े उपलब्ध कराने के साथ ही महिलाओं, बच्चों और बुजुर्गों के लिए अस्थायी आश्रय की व्यवस्था की जाए।

विधानसभा में हंगामा

विधानसभा में गुरुवार को बारिश और फसलों की तबाही का मुद्दा गूंजा। शून्यकाल में विपक्ष ने सरकार पर हमला बोला। जवाब में आपदा प्रबंधन और कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि इस बार प्रदेश में 62% ज्यादा बारिश हुई है। 22 जिलों में असामान्य वर्षा और 16 जिलों में बहुत ज्यादा बारिश दर्ज हुई। अब तक 193 लोगों की मौत, 36 घायल और 600 से अधिक पशुओं की मौत हुई है। 1900 से ज्यादा पक्के कच्चे मकान ढह गए और हजारों परिवारों का सामान नष्ट हुआ। मीणा ने कहा कि अब तक 26 मृतकों के परिजनों को 104 लाख रुपए मुआवजा दिया जा चुका है। कुल 184 करोड़ रुपये आवासीय क्षति के मुआवजे के रूप में वितरित किए गए है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार में 50% नुकसान पर मुआवजा मिलता था, लेकिन मोदी सरकार में 33% नुकसान वालों को भी राहत दी जाती है।

 

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery