Friday, September, 26,2025

जयपुर में कहीं रिमझिम तो कहीं झमाझम बारिश का दौर

जयपुर: प्रदेश में सक्रिय मानसून ने राजधानी जयपुर सहित पूरे प्रदेश में भारी बारिश का कहर बरपाया है, जिससे जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है। जयपुर में पिछले दो दिनों से रुक-रुककर हो रही बारिश का दौर अगले तीन दिनों तक जारी रहने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार, गुरुवार रात से शुक्रवार शाम 5 बजे तक जयपुर के विभिन्न क्षेत्रों में भारी बारिश दर्ज की गई। भारी बारिश के कारण जयपुर शहर में कई जगहों पर जलभराव की स्थिति बन गई, जिससे यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ।

सीकर रोड पर रोड नंबर 14 के पास दोपहर की बारिश के बाद करीब दो फीट पानी भर गया। एसएमएस, जेके लोन अस्पताल, जेएलएन मार्ग, नारायण सिंह सर्किल, स्टैच्यू सर्किल, चांदी की टकसाल और एमआई रोड जैसे प्रमुख इलाकों में जलभराव ने लोगों को परेशान किया। झालाना बाइपास पर भारी जाम की स्थिति बनी, जिससे वाहन चालकों को घंटों इंतजार करना पड़ा। झोटवाड़ा में दोपहिया वाहन चालक बारिश से बचने के लिए एलिवेटेड रोड के नीचे रुके, जिससे वहां भीड़भाड़ हो गई।

सड़कें धंसी, वाहन फंसे

बारिश के कारण सड़कों की स्थिति और खराब हो गई। मालवीय नगर WTP के पास स्काई कॉर्नर से गुजरने वाली सड़क धंस गई, जिसमें वाहन फंस गए। वहीं सिरसी रोड, 200 फीट बाईपास अजमेर रोड, निवारू रोड, कालवाड़ रोड, मानसरोवर, करतारपुरा, महेश नगर सहित कई इलाकों में बारिश से सड़कों पर गहरे गड्ढे होने के कारण वाहन चालकों और पैदल चलने वालों को परेशानी का सामना करना पड़ा। इधर, गोविंदगढ़ में लोहस्वाड़ा रेलवे अंडरपास में जलभराव के कारण एक स्कूल वाहन फंस गया, जिसमें चार बच्चे सवार थे। ग्रामीणों और राहगीरों ने त्वरित कार्रवाई कर बच्चों को सुरक्षित निकाला।

मौसम विभाग का अलर्ट

मौसम विभाग के अनुसार, आगामी 3 दिन कोटा, उदयपुर एवं जोधपुर संभाग में कहीं-कहीं भारी व अतिभारी बारिश, जबकि अजमेर, भरतपुर, जयपुर संभाग के कुछ भागों में कहीं-कहीं मध्यम से भारी बारिश होने की संभावना है। दक्षिणी व दक्षिण-पूर्वी भागों में कहीं-कहीं भारी, अतिभारी तथा एक-दो स्थानों पर अत्यंत भारी बारिश की गतिविधियां हो सकती हैं। पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर संभाग के कुछ भागों में भी 23 से 29 अगस्त के दौरान बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होने की प्रबल संभावना है।

बीसलपुर से छोड़ा गया 18 हजार क्यूसेक पानी

भारी बारिश के कारण बांधों का जलस्तर तेजी से बढ़ा है। जल संसाधन विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, राज्य के 693 बांधों में से 286 पूरी तरह भर चुके है, 265 आंशिक भरे हैं, जबकि 142 खाली हैं। टोंक के बीसलपुर बांध में पानी की अधिक आवक से शुक्रवार को दोनों गेट 1.5 मीटर खोलकर 18,030 क्यूसेक पानी बनास नदी में छोड़ा गया। कोटा बैराज के तीन गेट, माही बांध और चित्तौड़गढ़ के कई बांथ भी ओवरफ्लो हो रहे हैं। बूंदी के गरडदा बांध के अतिप्रवाह से 20 गांवों में बाढ़ की स्थिति बन गई है। नदियों के उफान से बारां, बांसवाड़ा और चित्तौड़गढ़ में कई गांवों का संपर्क टूट गया।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery