Friday, September, 26,2025

प्रदेशभर में फिर लौटा मानसून... पकड़ी रफ्तार हाड़ौती और ढूंढाड़ पानी में डूबे

जयपुर: राजस्थान में कुछ दिनों के ब्रेक के बाद मानसून फिर से सक्रिय हो गया है। कई जिलों में भारी बारिश से बाढ़ के हालात पैदा हो गए हैं। सवाई माधोपुर, कोटा, बूंदी, बारां, भीलवाड़ा और दौसा जैसे जिलों में मूसलाधार बारिश लोगों के लिए आफत बन गई। शुक्रवार सुबह आठ बजे से शाम पांच बजे तक बूंदी के नैनवां में 338 मिमी (13 इंच) बारिश दर्ज की गई, जो प्रदेश में सर्वाधिक है। कोटा के सुल्तानपुर में 180 मिमी (8 इंच), केशवराय पाटन में 165 मिमी (6.5 इंच), दौसा के रामगढ़ पचवारा में 143 मिमी (6 इंच), बारां शहर में 129 मिमी, टॉक के नगर फोर्ट और कोटा के दीगोद में 118 मिमी बारिश दर्ज हुई। जयपुर के चौमूं में 93 मिमी बारिश ने सड़कों पर जलभराव की स्थिति पैदा कर दी। भीलवाड़ा के बिजौलिया में 24 घंटे में 166 मिमी बारिश के कारण पंचानपुरा बांध ओवरफ्लो हो गया और एरू नदी उफान पर है। इधर, कोटा में सेना ने दीगोद और निमोदा जैसे बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। बारिश के चलते चित्तौड़गढ़, बारां, टॉक, सवाई माधोपुर, झालावाड़, कोटा और बूंदी में शनिवार को स्कूलों का अवकाश घोषित किया गया है।

सवाई माधोपुरः कॉलोनियां जलमग्न

तेज बारिश के कारण सवाई माधोपुर के सूरवाल बांध में एक नाव तेज बहाव में बह गई। जिसमें 10 लोग सवार थे। रेस्क्यू ऑपरेशन में 9 लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया, नाव में सवार पूर्व सरपंच रतनलाल मीणा का पता नहीं लग पाया। वहीं, कुशालीदर्रा में नेशनल हाईवे-552 पर तेज बहाव में एक कार बह गई, जिसमें मोंटी (20) नामक युवक की मौत हो गई। सवाई माधोपुर में बारिश से कई रिहायशी कॉलोनियां जलमग्न हो गई हैं। रेल सेवाएं स्थगित कर दी गई और रणथंभौर बाध अभयारण्य में पर्यटकों की सफारी फिलहाल रोक दी गई है।

चाकसूः ढूंढ नदी की रपट में बहे दंपती

जयपुर के चाकसू में ढूंढ नदी की रपट पर बाइक सवार दंपती हीरालाल बैरवा (35) और मंजू बैरवा (32) बह गए। राहगीरों ने हीरालाल को बचा लिया, लेकिन मंजू तेज बहाव में लापता हो गई। भीलवाड़ा के मांडलगढ़ में गोवटा बांध में 12वीं कक्षा का छात्र दीपक (17) नहाते समय डूब गया। अजमेर के किशनगढ़ में पितांबर की गाल सिलोरा में अरुण (19) बांध में नहाते समय डूब गया, जिसका शव एनडीआरएफ और सिविल डिफेंस टीम ने निकाला।

कोटा में बुलानी पड़ी सेना

कोटा के सुल्तानपुर में 8 इंच बारिश हुई। जिसके चलते सुल्तानपुर में 4 फीट तक पानी भर गया। जलभराव के कारण उमेदपुरा और तलाई मोहल्ले में कई कच्चे मकान ढह गए। कोटा में राहत व बचाव कार्य में सेना की मदद ली गई। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कोटा के दीगोद-निमोदा हरिजी में अतिवृष्टि से प्रभावित गांवो का निरीक्षण कर राहत-बचाव कार्यों की जानकारी ली।

सीएम ने दिए राहत कार्यों में तेजी लाने के निर्देश

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने भारी बारिश को देखते हुए अधिकारियों को सतर्कता बरतने और राहत कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने आपदा राहत मंत्री किरोड़ी लाल मीणा और ऊर्जा राज्य मंत्री हीरालाल नागर को प्रभावित क्षेत्रों में जायजा लेने के लिए भेजा। कोटा, सवाई माधोपुर, बूंदी, दौसा और टॉक के कलेक्टरों से फोन पर बात कर स्थिति का आकलन किया गया। एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और पुलिस को मुस्तैद रहने के निर्देश दिए गए हैं।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery