Friday, September, 26,2025

हनुमानगढ़ में बाढ़, जोधपुर सहित कई जिलों में बिगड़े हालात

जयपुर: राजस्थान में मानसून ने एक बार फिर तबाही मचाई है। रविवार रात से सोमवार शाम तक हुई तेज बारिश से कई जिलों में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। हनुमानगढ़ में घग्घर नदी के उफान से गांवों में बाढ़ की स्थिति बन गई। प्रशासन ने कई गांवों को खाली कराकर लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा। जोधपुर में 24 घंटे में 8 इंच से ज्यादा पानी बरसा। चामू में 211 मिमी और तिंवरी में 180 मिमी बारिश दर्ज हुई। वहीं भीलवाड़ा के सरैरी बांध में 157 मिमी, बीकानेर के श्रीडूंगरगढ़ में 147 मिमी और सीकर में 139 मिमी बारिश से हालात गंभीर हो गए। निचले इलाकों में जलभराव से सड़कें नदियों में तब्दील हो गई।

बाढ़ से गांव खाली, घर ढहे

हनुमानगढ़ के मक्कासर गांव में 80 घर प्रभावित हुए और 40 परिवारों ने पंचायत भवन में शरण ली। जिला कलेक्ट्रेट और एसपी कार्यालय में तीन फीट तक पानी भर गया। सीकर के पाटन में 145 मिमी बारिश के बाद रेला बांध ओवरफ्लो हो गया, जिससे एक बुजुर्ग बाइक सवार नाले में बह गया। अजमेर के कायड़ इलाके में पुल और गलियां नदी में तब्दील हो गई, जबकि करौली का जगर बांध 20 साल बाद ओवरफ्लो हुआ। पाली के सोजत में 30 साल बाद नदी बहने लगी।

सीएम भजनलाल ने हरियाणा-पंजाब सीएम से की बातः हरियाणा और पंजाब में भी बाढ़ जैसी स्थिति है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी और पंजाब के सीएम भगवंत मान से फोन पर बात की और राहत कार्यों में हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया।

अतिवृष्टि प्रभावित क्षेत्रों में तीन दिवसीय विशेष अभियानः मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सोमवार को समीक्षा बैठक में अधिकारियों को अतिवृष्टि प्रभावित क्षेत्रों में संवेदनशीलता और तत्परता से राहत कार्य सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार 8 करोड़ जनता को पारदर्शी और जवाबदेह शासन देने के लिए प्रतिबद्ध है। बैठक में बताया गया कि 21 जिलों में असामान्य और 16 जिलों में सामान्य से अधिक बारिश हुई है। सीएम ने 2 सितंबर से तीन दिवसीय विशेष अभियान चलाने के निर्देश दिए।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery