Tuesday, August, 12,2025

मेघों का कहर: सड़कें बनी दरिया

जयपुर: राजस्थान में सक्रिय मानसून ने एक बार फिर तबाही मचाई है। सोमवार को कोटा, झालावाड़, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, टोंक, बारां और प्रतापगढ़ जिलों में मूसलाधार बारिश से बाढ़ जैसे हालात बन गए। उफनती नदियों और नालों ने कई गांवों का संपर्क तोड़ दिया है। कोटा के रामगंज मंडी में सवर्वाधिक 246 मिमी और भीलवाड़ा के जेतपुरा में 235 मिमी बारिश दर्ज की गई। टोंक के देवली में 228 मिमी, झालावाड़ के दुर्ग में 201 मिमी, रायपुर में 196 मिमी और प्रतापगढ़ के धरियावद में 173 मिमी बारिश हुई। बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। प्रशासन ने एहतियातन झालावाड़, कोटा, चित्तौड़गढ़, टोंक, बारां, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, अजमेर सहित कई जिलों में स्कूलों की छुट्टी घोषित कर दी। मौसम विभाग ने मंगलवार को तीन जिलों में रेड अलर्ट, पांच जिलों में ऑरेंज और 19 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है।

जलभराव से मुश्किलें बढ़ीं, आवागमन ठप

रामगंज मंडी के कुंभकोट, नयापुरा और ब्रजराज कॉलोनी जैसे इलाकों में पानी भरने से आवागमन ठप हो गया। तांकली बांध के 11 गेट खोलकर 7353 क्यूसेक पानी छोड़ा गया। भीलवाड़ा के बिजौलिया क्षेत्र में एक नदी के उफान से सड़‌कें जलमग्र हो गई और रास्ते बंद हो गए। टोंक के नासिरदा में 158 मिमी बारिश से हिसामपुर की कॉलोनियां टापू बन गई। इसलावाड़ के पिपलिया गांव में कीटा स्टोन की खदानों में पानी भरने से आधा दर्जन वाहन डूब गए और गागरोन किला देखने आए पर्यटक फंस गए।

किशोरी तलाई में डूबी, बालक नदी में बहा

प्रदेश में लगातार हो रही बारिश ने कई जिंदगियां भी लील ली। चित्तौड़गढ़ के रावतभाटा में 15 वर्षीय किशोरी की तलाई में डूबने से मौत हो गई। बारां जिले के अटरू में 8 साल का बालक रघु पेहड़ी नदी में बह गया, उसका शव 400 मीटर दूर मिला। जयपुर जिले के जमवारामगढ़ में करंट की चपेट में आकर एक जरख और पांच भैंसों की मौत हो गई। ग्रामीणों ने पशु पालकों के लिए मुआवजे की मांग की। नारनीलियों की ढाणी, आंधी निवासी रामस्वरूप शर्मा की खेत में भरे बारिश के पानी में डूबने से मौत हो गई।

जयपुर पानी-पानी... साढ़े चार इंच तक बारिश दर्ज

राजधानी जयपुर में सोमवार शाम 5 से रात 8 बजे तक तीन घंटे की बारिश से निचले इलाके, अस्पताल और पौश कॉलोनियां जलमग्न हो गई। जेएलएन मार्ग पर 112 मिमी, सांगानेर में 74 मिमी और कलेक्ट्रेट क्षेत्र में 55 मिमी बारिश हुई। भारी बारिश के कारण एयर इंडिया और इंडिगो की उड़ानों समेत आधा दर्जन विमानों की लैंडिंग जयपुर एयरपोर्ट पर नहीं हो सकी।

अच्छी बारिश प्रदेश की खुशहाली का शुभ संकेत

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने बताया कि प्रदेश में इस मानसून में अब तक सामान्य से 88% अधिक बारिश हुई है। 1 जून से 28 जुलाई तक 369.79 मिमी बारिश दर्ज हुई, जो सामान्य से लगभग दोगुनी है। इससे प्रदेश के 226 बाथ लबालब हो गए हैं। कोटा के रामगंज मंडी में सर्वाधिक 1261 मिमी वर्षा दर्ज की गई है। मुख्यमंत्री ने कहा कि वंदे गंगा जल संरक्षण अभियान, रिचार्ज शाफ्ट, जलाशयों की मरम्मत और अतिक्रमण हटाने जैसे प्रयासों से भूजल स्तर में सुधार हुआ है। बीसलपुर, मोरेल, गलवा, सरदारसमंद जैसे कई बड़े बांध 100% भर चुके हैं। बीसलपुर बांध के 6 और नवनेरा के 13 गेट खोलने पड़े।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery