Tuesday, August, 12,2025

फिलहाल थमा बारिश का दौर... एक सप्ताह बाद फिर झमाझम

जयपुर: प्रदेश में मानसून की मूसलाधार बारिश ने जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है। रविवार को राज्य के ऊपर बना दबाव अब कमजोर होकर कम दबाव क्षेत्र में बदल गया, जिससे बारिश का दौर थम गया। हालांकि, पश्चिमी राजस्थान के बाड़मेर, जोधपुर और जैसलमेर के कई इलाकों में तेज बारिश हुई। बाड़मेर में 83.3 मिमी, जोधपुर के बालेसर में 61 मिमी, जोधपुर शहर में 42 मिमी, जैसलमेर में 30 मिमी और जालौर के जवाई डैम क्षेत्र में 19 मिमी बारिश दर्ज की गई। अन्य जिलों जैसे सिरोही, बीकानेर, डूंगरपुर और बालोतरा में 1 से 11 मिमी तक वर्षा हुई। जोधपुर के शेरगढ़ और बालेसर में पुराने बांध टूटने से खेत और बस्तियां पानी में डूब गई। जोधपुर, बाड़मेर और जैसलमेर में बांधों के टूटने के बाद राहत और बचाव कार्य तेज कर दिए गए हैं। ढाणियों में फंसे लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया।

बूंदी, अजमेर और कोटा जैसे शहरों में जलभराव से प्रभावित लोगों की मदद के लिए टीमें तैनात हैं। इधर, रविवार को जयपुर में मौसम साफ रहा। इससे पहले रात को हुई 4.4 मिमी बारिश के कारण शहर के कई इलाकों में जलभराव हो गया। वार्ड 68 में पानी भरने पर स्थानीय लोगों ने जल में उतरकर जेडीए के खिलाफ विरोध जताया। मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार रविवार से बारिश की तीव्रता में कमी आई है और अगले एक सप्ताह तक भारी बारिश से राहत मिल सकती है। हालांकि, 21 और 22 जुलाई को उत्तरी और दक्षिण पूर्वी राजस्थान के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। जैसलमेर और आसपास के क्षेत्रों में हल्की बारिश की संभावना है। मौसम विभाग ने सोमवार के लिए 5 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है, जहां मध्यम बारिश के आसार हैं। 27-28 जुलाई से प्रदेश में बारिश की गतिविधियां फिर से तेज हो सकती हैं।

प्रदेश के 166 बांध लबालब

प्रदेश में लगातार बारिश के चलते बांधों में तेजी से पानी आने लगा है। वर्तमान में कुल भराव क्षमता का 67.59 प्रतिशत पानी बांथों में भर चुका है। इस साल मानसून की शुरुआत से अब तक 23.20 प्रतिशत पानी की आवक दर्ज की गई है। बीते 24 घंटे में 202.19 एमक्यूएम पानी बांधों में आया है। अब तक प्रदेश के 166 बांध लबालब हो चुके हैं, जिनमें से 16 बांध बीते 24 घंटे में और 51 बांथ पिछले 48 घंटे में ओवरफ्लो हुए हैं। अजमेर के केकड़ी क्षेत्र में डाई नदी उफान पर है, जिससे केकड़ी टोडारायसिंह मार्ग बंद हो गया है। देवलिया के पास पुलिया क्षतिग्रस्त होने से सैकड़ों गांवों का संपर्क टूट गया है। प्रशासन ने यहां बैरिकेड्स लगा दिए हैं। संभागवार आंकड़ों के अनुसार कोटा संभाग में बांधों में सर्वाधिक 84.52%, जयपुर संभाग में 72.19%, बांसवाड़ा में 65.49%, भरतपुर में 51.50%, उदयपुर में 42.69% और जोधपुर संभाग के बांथों में 39.60% जलभराव है। उदयपुर में स्वरूप सागर झील के गेट खोल दिए गए हैं और इसका पानी अब उदयसागर झील में भेजा जा रहा है।

जलभराव से हादसे, नदियां उफान पर

अजमेर के आदर्श नगर थाना क्षेत्र में रविवार को तालाब में डूबने से 9 वर्षीय आचु और 11 वर्षीय हिना की मौत हो गई। दोनों बच्चियां बकरियां चराने गई थीं और तालाब के फिसलन भरे किनारे से फिसलकर गहरे पानी में चली गई। स्थानीय लोगों ने बचाने का प्रयास किया, लेकिन दोनों को नहीं बचाया जा सका। धौलपुर में पार्वती बांध से पानी छोड़े जाने के कारण नदी का जलस्तर बढ़ गया है, जिससे कई रपटें जलमग्न हो गई है। बूंदी में जलजमाव के बीच एक गर्भवती महिला को जेसीबी की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया। वहीं बूंदी में मेज नदी का जलस्तर पुल के लेवल पर पहुंचने से कोटा-लालसोट मेगा हाईवे बंद कर दिया गया है और दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर ट्रैफिक रोकना पड़ा है।

शहरी क्षेत्रों में विशेष व्यवस्थाओं के निर्देश: प्रदेश में बारिश और बाढ़ की स्थिति से निपटने के लिए प्रशासन को व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के निर्देश दिए गए हैं। नगरीय विकास विभाग ने सर्कुलर जारी कर सभी शहरी क्षेत्रों में बाढ़ जैसे हालात से निपटने के लिए तुरंत बचाव कार्य शुरू करने के आदेश दिए हैं। सड़कों, नालियों और सीवर नेटवर्क की मरम्मत शुरू कर दी गई है। संवेदनशील क्षेत्रों में बैरिकेड्स और चेतावनी बोर्ड लगाए जा रहे हैं।

  Share on

Related News

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery